Salman Khan Biography in Hindi
फिल्म जगत और भारतीय मीडिया में 'भाईजान', 'सल्लू' और 'बॉलीवुड का टाइगर' जैसे नामों से विख्यात सलमान ख़ान Salman Khan जितना अपनी फिल्मों के कारण चर्चा में रहते हैं, उससे ज्यादा उनकी चर्चा उनके साथ जुड़े विवादों के कारण भी होती है।
पटकथा लेखक सलीम खान के पुत्र सलमान खान का पूरा नाम 'अब्दुल रशीद सलीम सलमान ख़ान' है, और वे भारत ही नहीं सम्पूर्ण एशिया और विदेश में भी प्रवासी भारतीयों के नं0 1 कलाकार के रूप में जाने जाते हैं। इसके साथ ही साथ उनकी फिल्में सबसे ज्यादा बिजनेस करने के कारण भी चर्चा रहती हैं।
पटकथा लेखक सलीम खान के पुत्र सलमान खान का पूरा नाम 'अब्दुल रशीद सलीम सलमान ख़ान' है, और वे भारत ही नहीं सम्पूर्ण एशिया और विदेश में भी प्रवासी भारतीयों के नं0 1 कलाकार के रूप में जाने जाते हैं। इसके साथ ही साथ उनकी फिल्में सबसे ज्यादा बिजनेस करने के कारण भी चर्चा रहती हैं।
सलमान खान का जन्म एवं परिवार:
सलमान खान का जन्म 27 दिसम्बर, 1965 में इंदौर मध्य प्रदेश में हुआ था। उनकी मां का नाम सुशीला चारक है। सुशीला चारक सलीम खान की पहली पत्नी थीं। सलमान खान इन दोनों की पहली संतान के रूप में जन्में थे।
सलमान के पिता के वंश का सम्बंध अफगानिस्तान के पश्तूनों से था, जो किसी समय में आकर मध्य प्रदेश में बस गये थे। जबकि उनकी मां का सम्बंध जम्मू कश्मीर और महाराष्ट्र से रहा है। सुशीला चारक के पिता बलदेव सिंह चारक जम्मू-कश्मीर से सम्बंधित थे और मां महाराष्ट्र की रहने वाली थीं।
सलमान के पिता के वंश का सम्बंध अफगानिस्तान के पश्तूनों से था, जो किसी समय में आकर मध्य प्रदेश में बस गये थे। जबकि उनकी मां का सम्बंध जम्मू कश्मीर और महाराष्ट्र से रहा है। सुशीला चारक के पिता बलदेव सिंह चारक जम्मू-कश्मीर से सम्बंधित थे और मां महाराष्ट्र की रहने वाली थीं।
सलमान ख़ान के पिता सलीम खान_Salim Khan ने बाद में अपने समय की मशहूर डांसर और अभिनेत्री हेलेन_Helen से विवाह कर लिया था। इस प्रकार वे सलमान की सौतेली मां के रूप में जानी जाती हैं। सलमान खान के परिवार में उनके अलावा दो भाई और दो बहनें भी हैं। उनके भाईयों के नाम हैं अरबाज़ खान_Arbaz Khan (जिन्होंने मल्लिका अरोरा खान_Mallika Arora Khan से विवाह किया) और सोहेल खान_Sohel Khan।
सलमान खान की बहनों के नाम हैं अलविरा खान_Alvira Khan और अर्पिता खान_Arpita Khan। इनमें से अलविरा खान का विवाह अभिनेता अतुल अग्निहोत्री से हुआ है। जबकि अर्पिता खान उनकी दत्तक बहन है। पिछले दिनों उसका विवाह कांग्रेस नेता सुखराम_Sukhram के पोते आयुष शर्मा_Ayush Sharma से हुआ है।
सलमान खान की बहनों के नाम हैं अलविरा खान_Alvira Khan और अर्पिता खान_Arpita Khan। इनमें से अलविरा खान का विवाह अभिनेता अतुल अग्निहोत्री से हुआ है। जबकि अर्पिता खान उनकी दत्तक बहन है। पिछले दिनों उसका विवाह कांग्रेस नेता सुखराम_Sukhram के पोते आयुष शर्मा_Ayush Sharma से हुआ है।
सलमान खान की प्राथमिक शिक्षा ग्वालियर के मशहूर सिंधिया स्कूल से हुई। लेकिन बाद में वे अपने पिता के मुम्बई के साथ मुम्बई आ गये, जहां सेंट स्तानिस्लौस हाई स्कूल में उनकी शिक्षा-दीक्षा हुई। इसके बाद एल्फिंस्टन कॉलेज_Elphinstone College में उन्होंने दाखिला लिया, जहां से उन्हें द्वितीय वर्ष में निकाल दिया गया।
सलमान खान की फिल्में:
सलमान ख़ान ने अपना करियर 'बीवी हो तो ऐसी' (1988) फिल्म से शुरू किया। इस फिल्म में उन्होंने सह कलाकार के रूप में काम किया। लीड रोल के रूम में उनकी पहली फिल्म 'मैंने प्यार किया' (1989) रही, जो बेहद हिट साबित हुई। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उनके द्वारा अभिनीत शुस्आती फिल्में इस प्रकार से हैं:
हम आपके है कौन (1994),
करन अर्जुन (1995),
बीवी नं.1 (1999),
हम साथ-साथ हैं (1999),
कुछ कुछ होता है (1998)।
इन फिल्मों से सलमान खान सुपर स्टार के रूप में चर्चित हो गये और उनकी बेहद मांग होने लगी। इसके बाद उन्होंने अनेकानेक सफल फिल्में दीं, जो दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय हुईं। उनकी बेहद सफल फिल्मों के नाम इस प्रकार हैं-
दबंग (2010),
बॉडीगार्ड (2011),
एक था टाइगर (2012),
किक (2014)
बजरंगी भाईजान (2015)
सुल्तान (2016)।
सलमान खान की कानूनी परेशानियां:
एक ओर जहां सलमान खान बेहद सफल कलाकार के रूप में जाने जाते हैं, वहीं दूसरी ओर उनके जीवन में कानूनी परेशानियों की भी कमी नहीं है। वर्ष 2002 उनके लिए बेहद कठिन रहा, जब 28 सितम्बर को उन्हें अपनी कार से एक आदमी से कुचल कर मार देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इस सम्बंध में बेहद लम्बी कानूनी प्रक्रिया चली, लेकिन बाद में वे इस मामले में निर्दोष साबित हुए और उन्हें बरी कर दिया गया। हालांकि इस केस से सम्बंधित मुकदमे अभी भी लंबित हैं। वर्ष 2006 में सलमान को एक बार फिर मुश्किलों का सामना करना पड़ा। जब 17
फरवरी को संरक्षित वन्य जाति 'चिंकारा' और काले हिरण का शिकार करने के आरोप में 01 वर्ष
की जेल की सजा सुनाई गयी।
सलमान खान को जेल की सजा:
वर्ष 1998 में घटे संरक्षित वन्य जीव के शिकार के मामले में जोधपुर की स्थानीय अदालत ने उन्हें 05 अप्रैल, 2018 को पांच साल कारावास और 10 हजार जुर्माने की सजा सुनाई और उन्हें जेल भेज दिया गया। उनकी इस सजा से हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री सकते में है, क्योंकि इससे फिल्म इंडस्ट्री के हजाराें करोड़ रूपये दांव पर लग गये हैं।
सलमान खान आज की तारीख में फिल्म इंडस्ट्री में सफलता की गारंटी के रूप में जाने जाते हैं। उनकी 8 से भी ज्यादा सफल फिल्मों ने 1 बिलियन से ज्यादा की कमाई करके सबको चौंका दिया। इसके अलावा फिल्मों की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकार्ड भी सलमान खान के नाम पर दर्ज है।
एक आकलन के अनुसार सलमान खान अपने अभिनय के लिए सर्वाधिक फीस लेने वाले कलाकारों
में वे विश्व में 7वें स्थान पर हैं। वे भारत के सर्वाधिक लोकप्रिय कलाकार
के रूप में जाने जाते हैं। इसके अलावा वे सर्वाधिक लोकप्रिय स्टेज कलाकार के रूप में भी विख्यात हैं। इसके अलावा
वे अपनी संस्था 'बीइंग ह्यूमन' के द्वारा समाजिक सेवा के कार्य भी संपादित
करते रहते हैं।
सलमान खान के द्वारा किये गये इन तमाम कार्यों के लिए उन्हें वर्ष 2008 में 'राजीव गाँधी पुरस्कार' से सम्मानित किया गया। इसके अलावा उन्हें वर्ष 2015 में 'Most Attractive Personality' के खिताब से भी नवाजा जा चुका है।
अपने जीवन के 50 वर्ष का शानदार सफर तय करने के बाद भी 'अविवाहित' रहने वाले सलमान खान एक सफल अभिनेता ही नहीं सफल प्रोड्यूसर के रूप में भी जाने जाते हैं। उनका नाम कभी 'एश्वर्या राय' के साथ जुड़ा, कभी वे 'कटरीना कैफ' के साथ अपने सम्बंधों के कारण चर्चा में रहे। उनकी शादी उनके फैंस के लिए एक बहुत बड़ा मसला है। सिर्फ उनके फैंस ही नहीं, मीडिया का एक हिस्सा भी उनके विवाह को लेकर अटकलबाजी करता रहता है।
keywords: salman khan biography, salman khan birthday, salman khan biography in hindi, salman khan image, salman khan age, salman khan height, salman khan movies, salman khan bracelet, salman khan first movie, salman khan filmography, salman khan filmography, salman khan and his wife, salman khan and katrina kaif marriage, salman khan and his brother, salman khan and katrina kaif, salman khan and his family, salman khan and aishwarya rai, salman khan and wife, salman khan and anushka sharma, How old is Salman Khan 2015?, Which is the first movie of Salman Khan?, सलमान खान ऐश्वर्या राय, सलमान खान की शादी, सलमान खान का जीवन परिचय, सलमान खान न्यूज़, सलमान खान न्यूज़ हिंदी, सलमान खान लेटेस्ट न्यूज़,
----------------
Must Read: Bhimrao Ambedkar Biography in Hindi, Bhagat Singh Biography in Hindi, Sridevi Biography in Hindi, Kailash Satyarthi Biography in Hindi, Salman Khan Biography in Hindi, P V Sindhu Biography in Hindi, Sundar Pichai Biography in Hindi, Sakshi Malik Biography in Hindi
keywords: salman khan biography, salman khan birthday, salman khan biography in hindi, salman khan image, salman khan age, salman khan height, salman khan movies, salman khan bracelet, salman khan first movie, salman khan filmography, salman khan filmography, salman khan and his wife, salman khan and katrina kaif marriage, salman khan and his brother, salman khan and katrina kaif, salman khan and his family, salman khan and aishwarya rai, salman khan and wife, salman khan and anushka sharma, How old is Salman Khan 2015?, Which is the first movie of Salman Khan?, सलमान खान ऐश्वर्या राय, सलमान खान की शादी, सलमान खान का जीवन परिचय, सलमान खान न्यूज़, सलमान खान न्यूज़ हिंदी, सलमान खान लेटेस्ट न्यूज़,
COMMENTS