अभी पिछले साल की ही बात है गूगल ने सुंदर पिचाई को अपने सभी फोर-फ्रंट प्रोडक्ट का इंचार्ज बनाया था जिनमें यू-ट्यूब को छोड़ कर गूगल के सभी ...
अभी पिछले साल की ही बात है गूगल ने सुंदर पिचाई को अपने सभी फोर-फ्रंट
प्रोडक्ट का इंचार्ज बनाया था जिनमें यू-ट्यूब को छोड़ कर गूगल के सभी बड़े प्रोडक्ट शामिल थे। तब वे गूगल के को-फाउंडर (Google Co founder) लैरी पेज
(Larry Page) के बाद कंपनी में दूसरे नंबर के सबसे ताकतवर अधिकारी बन गए थे। और तभी से यह कयास लगाए जाने लगे थे कि जल्द ही उनकी काबिलियत को देखते हुए कभी भी उनकी नियुक्ति Google CEO के रूप में हो सकती है। और वह दिन अब सबके सामने हैं। एक भारतीय मूल के व्यक्ति का यहां तक पहुंचना निश्चय ही सभी भारतीयों के लिए गर्व का विषय है।
सुंदर पिचई का जन्म एवं बचपन:
सुंदर पिचाई का असली नाम पिचाई सुंदराजन है। इनका जन्म 12 जुलाई 1972 को चेन्नई में हुआ था। इनके पिता का नाम रघुनाथ पिचई है और वे भी एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं। इनके पिता ने अपनी पढ़ाई ब्रिटिश इंडिया में की थी और वर्तमान में इनकी इलेक्ट्रिकल कॉम्पोनेन्ट की फैक्ट्री है।
पिचई का प्रारंभ से पढाई में होशियार थे। इन्हें क्रिकेट में काफी रूचि थी और अपनी स्कूल टीम के कैप्टन भी थे। एक क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में इन्होंने कई मैडल जीते, जिसे देखकर ही इनके मां-बाप को अंदाजा हो गया था कि आगे चलकर उनका बेटा परिवार का नाम रौशन करेगा।
पिचाई की पढ़ाई की शुरूआत पदमा सेशाद्री बाला भवन से हुई। इन्हों ने आई.आई.टी. खड़गपुर से इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद अपने गुरूजनों की सलाह पर ये स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी चले गये और वहां पर विज्ञान विषय से पी-एच.डी. कम्प्लीट की। लेकिन पिचई का शुरू से रूझान एम.बी.ए. में था। इसलिए इन्होंने पेंसिलवेनिया विश्वविद्यालय में एम.बी.ए. में दाखिला लिया और एम.बी.ए. की डिग्री प्राप्त की।
गूगल ज्वॉइन करने से पहले:
गूगल ज्वाइन करने से पहले पिचई का जीवन काफी उथल-पुथल भरा रहा। इन्हें हायर स्टडी के लिए अनेक ऑफर मिले, लेकिन पिचई ने उन्हें ठुकना दिया। इसी के साथ ही इन्होंने कई बड़ी कंपनियों के जॉब ऑफर भी शुरूआत में ठुकराए, जिनमें स्टेनफोर्ड में इंजिनियर, एप्लाइड मैनेजर, सिलिकॉन वैली में सेमीकंडकटर मेकर की जॉब प्रमुख हैं। इसकी शायद प्रमुख वजह यही थी पिचई दूरदृष्टि सम्पन्न व्यक्ति हैं और वे छोटे-मोटे जॉब में फंस कर अपने सपनों को कुंठित नहीं होने देना चाहते थे।
सुंदर पिचई का गूगल से जुड़ाव:
अपनी
पढाई कम्प्लीट करने के बाद पिचई ने सन 2004 में सर्च टूलबार (Search toolbar) के टीम मेम्बर
के रूप मेंं गूगल ज्वाइन किया। इनके कार्य करने की शैली से गूगल के
अधिकारी बहुत प्रभावित हुए और इन्हीं के सुझाव पर गूगल ने अपना खुद का
ब्राउज़र लाने का निश्चय किया। पिचई ने गूगल क्रोम ब्राउजर (Chrome Browser) परियोजना में
महत्वपूर्ण रोल निभाया। उनके निर्देशन में ही गूगल क्रोम की शुरुआत हो सकी। इसके साथ ही उन्होंने 2013 में गूगल की एंड्राएड (Android) परियोजना की कमाल संभाली और अपना उत्कृष्टम योगदान दिया।
पिचाई की योग्यता को ध्यान में रखते हुए पिछले
साल ही लैरी पेज ने इन्हें गूगल के सभी बड़े प्रोडक्ट का इंचार्ज बना दिया, जिसमें सर्च (Google Search), मैप (Google Map),
गूगल+ (Google Plus), कॉमर्स (Google Commerce), एजवरटाइजिंग (Google Advertisement) जैसे क्षेत्र शामिल थे। पिचाई में अपनी निष्ठा के बल पर न सिर्फ इन सारे कार्यों को सफलतापूर्वक निपटाया, बल्िक आज गूगल के सीइीओ जैसे सर्वोच्च पद पर पहुंच गये हैं।
इसके साथ ही पिचाई भारतीय मूल के उन लोगों में शामिल हो गये हैं, जो 400 अरब डॉलर कारोबार करने वाली अन्तर्राष्ट्रीय कंपनियों के शीर्ष अधिकारी हैं। इस सूची में पहले से माइक्रोसाॅफ्ट के सत्य नडेला (Satya Nadella), पेप्सिको की इंद्रा नूयी (Indra Nooyi), एडोब के शांतनु नारायण Sshantanu Narayen), मास्टर कार्ड के अजय बंगा (Ajay Banga) जैसे अनेक नाम पहले से ही शामिल हैं।
निश्चय ही सुंदर पिचई भारतीयों के नए रोल मॉडल हैं और ये आने वाले दिनों में उनके लिए प्रेरणा का काम करते रहेंगे।
keywords: sundar pichai story in hindi, sundar pichai success story in hindi, sundar pichai life story in hindi, sundar pichai salary in hindi, sundar pichai wife in hindi, sundar pichai net worth in hindi, sundar pichai family in hindi, sundar pichai google in hindi, sundar pichai bio in hindi, Sundar Pichai Educational Information In Hindi, Sundar Pichai Google Track In Hindi, Sundar Pichai Initial Life In Hindi, Sundar Pichai Google CEO Jeevan Parichay In Hindi, sundar pichai biography in hindi, sundar pichai compensation in hindi
----------------
Must Read: Bhimrao Ambedkar Biography in Hindi, Bhagat Singh Biography in Hindi, Sridevi Biography in Hindi, Kailash Satyarthi Biography in Hindi, Salman Khan Biography in Hindi, P V Sindhu Biography in Hindi, Sakshi Malik Biography in Hindi
आपकी इस पोस्ट को आज की बुलेटिन बंधक बनी संसद को निहारता बेबस देश में शामिल किया गया है.... आपके सादर संज्ञान की प्रतीक्षा रहेगी..... आभार...
हटाएंसुंदर भावनायें और शब्द भी ...बेह्तरीन अभिव्यक्ति
हटाएंधुन के पक्के इंसान कभी असफल नहीं होते!
हटाएंबहुत सुन्दर प्रेरक प्रस्तुति
शानदार सफ़र
हटाएंbahut khub journey rhi
हटाएंnice man
हटाएंme aapko pure india ki taraf se subhkamnaye deta hu or aasha karta hu ki aap or aage bade
हटाएंme aapko pure india ki taraf se subhkamnaye deta hu or aasha karta hu ki aap or aage bade
हटाएंmera bhi sapna he apke sath job karne ka
हटाएंI believe in your hard work and positive thinking. ..you are my inspiration ..thanks and congratulations for great valuable place.
हटाएंCongratulations Mr.Pichai.
हटाएंYou are an ideal all of Indians.
बहुत ही बढ़िया
हटाएंachhi h very nice
हटाएंnice
हटाएं