Bloggers Award in Hindi
साहित्य एवं ब्लॉग जगत में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाली शहर की तीन हस्तियां आगामी 14 सितम्बर, 2013 को नेपाल की राजधानी काठमांडु में आयोजित होने वाले दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय ब्लॉगर सम्मेलन में सम्मानित होंगी। सम्मानित होने वाली विभूतियों के नाम हैं: डॉ0 जाकिर अली रजनीश, सुशीला पुरी एवं विनय प्रजापति। सम्मान स्वरूप सभी रचनाकारों को नकद राशि, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किये जाएंगे।
डॉ0 जाकिर अली रजनीश नगर के चर्चित रचनाकार हैं। उन्हें विज्ञान पोर्टल ‘साइंटिफिक वर्ल्ड‘ के द्वारा वैज्ञानिक मनोवृत्ति के प्रसार के लिए ‘परिकल्पना विज्ञान भूषण सम्मान‘ प्रदान किया जाएगा। ज्ञातव्य है कि ‘साइंटिफिक वर्ल्ड‘ हिन्दी का सर्वाधिक पढ़ा जाने वाला ब्लॉग है और इसे हाल ही में जर्मनी का अन्तर्राष्ट्रीय बॉब्स पुरस्कार भी प्राप्त हो चुका है।
दूसरी रचनाकार सुशीला पुरी युवा कवियत्री हैं और नगर के एक समाचार पत्र में कविता पर आधारित कॉलम भी लिखती हैं। परिकल्पना समूह उनके ब्लॉग ‘सुशीला पुरी‘ के द्वारा हिन्दी सेवा के लिए उन्हें ‘परिकल्पना हिन्दी भूषण सम्मान‘ से समादृत कर रहा है।
तीसरे रचनाकार विनय प्रजापति एक युवा कवि और वेबसाइट एक्सपर्ट हैं। उनका ब्लॉग ‘टेक प्रिव्यु‘ विश्व के सर्वाधिक चर्चित तकनीकी ब्लॉगों में शामिल है। उन्हें इस ब्लॉग के लिए ‘परिकल्पना ब्लॉग तकनीकी सम्मान‘ से विभूषित किया जाएगा।
परिकल्पना समूह के संयोजक रवीन्द्र प्रभात ने बताया कि परिकल्पना की ओर से आगामी 13 14 सितम्बर, 2013 को काठमांडु में तीसरा अन्तर्राष्ट्रीय ब्लॉगर सम्मेलन आयोजित होने वाला है, जिसमें विश्व के कोने—कोने से 100 से अधिक रचनाकार एवं ब्लॉगर भाग ले रहे हैं।
परिकल्पना समूह के संयोजक रवीन्द्र प्रभात ने बताया कि परिकल्पना की ओर से आगामी 13 14 सितम्बर, 2013 को काठमांडु में तीसरा अन्तर्राष्ट्रीय ब्लॉगर सम्मेलन आयोजित होने वाला है, जिसमें विश्व के कोने—कोने से 100 से अधिक रचनाकार एवं ब्लॉगर भाग ले रहे हैं।
(दैनिक अमर उजाला, जनसंदेश टाइम्स एवं कल्पतरू एक्सप्रेस में प्रकाशित समाचार!)
यूट्यूब पर सुनें उन महिलाओं की कहानी, जिन्होंने अंग्रेज़ों की बैंड बजा दी थी:
Keywords: blogger awards, blog awards, blog awards india, blog awards 2013, international blog awards, blog north awards, blog design awards, blog awards india, blog academy awards, hindi blog awards, parikalpana, parikalpana meaning, parikalpana blog, parikalpana award, Dainik Amar Ujala, Dainik Jansandesh Times, Dainik Kalptaru Express, Kathmandu Antarrashtriya Blogger Sammelan,
आप तीनों को ढेरों बधाइयाँ
जवाब देंहटाएंसभी साहित्यकारों को बधाई।
जवाब देंहटाएंSabhi ko bahut bahut badhai. (h)
जवाब देंहटाएंBadhayi ho badhayi.
जवाब देंहटाएंबधाई।
जवाब देंहटाएंcongratulation zakir ji
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत बधाई सभी साहित्यकारों :-)
जवाब देंहटाएं