Elon Musk Biography in Hindi
दुनिया में दो तरह के लोग पाए जाते हैं, एक वे जो सिर्फ अपने बारे में विचार करते हैं और दूसरे वे जो स्वयं से ज्यादा दूसरों के बारे में सोचते हैं और ऐसे ही लोग दुनिया को खूबसूरत बनाते हैं। दूसरी श्रेणी के ज्यादातर लोग विचारक, लेखक या फिर सोशल एक्टिविस्ट होते हैं। पर इस श्रेणी का कोई व्यक्ति उद्योगपति भी हो सकता है, यह एलन मस्क ने कर दिखाया है। एलन दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी हैं, जो अपनी युवावस्था से ही दुनिया को सुंदर और सुविधाजनक बनाने का सपना देखते रहे हैं।
एलन मस्क अपनी भविष्योन्मुखी सोच और जुनून के लिए जाने जाते हैं। वे एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर, रॉकेट साइंटिस्ट और उद्योगपति होने के साथ अभिनेता भी हैं और कई डॉक्यूमेंट्रीज़ व कॉमेडी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। वे वर्तमान में अपनी इलेक्ट्रिक कार, सैटेलाइट के जरिए गांव-गांव तक इंटरनेट पहुंचाने की योजना, ज़मीन के भीतर 1220 किमी प्रति घंटा की गति से चलने वाली हाईपरलूप ट्रेन और मंगल ग्रह पर बसाई जाने वाली मानव कॉलोनी सम्बंधी योजनाओं के लिए चर्चा में रहते हैं। तो आइए आज हम दुनिया के इस सबसे चर्चित व्यक्ति के बारे (Elon Musk Biography in Hindi) में जानते हैं, और यह समझने की कोशिश करते हैं कि वे कामयाबी के इस मकाम तक कैसे पहुंचे हैं।
एलन मस्क अपनी भविष्योन्मुखी सोच और जुनून के लिए जाने जाते हैं। वे एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर, रॉकेट साइंटिस्ट और उद्योगपति होने के साथ अभिनेता भी हैं और कई डॉक्यूमेंट्रीज़ व कॉमेडी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। वे वर्तमान में अपनी इलेक्ट्रिक कार, सैटेलाइट के जरिए गांव-गांव तक इंटरनेट पहुंचाने की योजना, ज़मीन के भीतर 1220 किमी प्रति घंटा की गति से चलने वाली हाईपरलूप ट्रेन और मंगल ग्रह पर बसाई जाने वाली मानव कॉलोनी सम्बंधी योजनाओं के लिए चर्चा में रहते हैं। तो आइए आज हम दुनिया के इस सबसे चर्चित व्यक्ति के बारे (Elon Musk Biography in Hindi) में जानते हैं, और यह समझने की कोशिश करते हैं कि वे कामयाबी के इस मकाम तक कैसे पहुंचे हैं।
Elon Musk Biography in Hindi
एलन मस्क का जन्म 28 जून 1971 को दक्षिण अफ़्रीका के प्रिटोरिया, ट्रांसवाल में हुआ था। उनके पिता एरोल मस्क (Errol Musk) इलेक्ट्रिक इंजीनियर और पायलेट थे। एलन की मां का नाम मे मस्क (Maye Musk) है और वे एक मॉडल और डायटीशियन थीं। एलन जब 10 साल के थे तभी उनके माता-पिता का तलाक हो गया था। तलाक के बाद एलन अपने पिता के साथ रहने लगे थे।एलन की शुरूआती पढ़ाई वाटरक्लूफ हाउस प्रिपेटरी स्कूल और प्रिटोरिया ब्वायज हाई स्कूल से हुई। सन 1989 में एनल जब महज 17 साल के थे, तो वे कनाडा चले गये। वहां पर उन्होंने यूनिवर्सिटी आफ क्वीन में प्रवेश लिया। पर दो साल बाद उन्होंने अपना ट्रांसफर यूनिवर्सिटी आफ पेन्सलवेनिया में करवा लिया। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेनसिलवेनिया से फिजिक्स की BA की डिग्री हासिल की और व्हार्टन स्कूल ऑफ़ बिज़नेस से इकोनॉमिक्स (BE) की डिग्री भी प्राप्त की। सन 1995 में पीएचडी के लिए एलन ने कैलिफोर्निया जाने का निश्चय किया। वहां पर उन्हें इंटरनेट का ज्ञान हुआ। इससे उनकी सोच एकदम से बदल गयी और उन्होंने दो दिन में ही अपना एडमिशन वापस लिया।
Blaster Game का निर्माण
एलन को बचपन से ही किताबों में बहुत रूचि थी। कहा जाता है कि उन्होंने 10 साल की उम्र में इतनी किताबें पढ़ ली थीं, जितनी आज के ग्रेजुएट भी नहीं पढ़ पाते हैं। 12 साल की उम्र में एलन को उनके पिता ने एक कम्प्यूटर लाकर दिया। एलन ने किताबों की मदद से प्रोग्रामिंग सीखी और 'ब्लॉस्टर' (Blaster) नामक गेम बना दिया। बाद में उन्होंने वह गेम एक अमेरिकी कंपनी को 500 डॉलर में बेच दिया।Zip2 कंपनी की स्थापना
एलन ने सन 1995 में अपने भाई के साथ मिलकर Zip2 नामक कम्पनी बनाई। यह कंपनी न्यूज़ पेपर को सिटी गाइड करने का काम करती थी। इस कंपनी को 1999 में Compaq ने खरीद लिया। Zip2 में एलन के 7 प्रतिशत शेयर थे, जिसके एवज में उन्हें 22 मिलियन डॉलर प्राप्त हुए।X.com की शुरुआत और Paypal
Zip2 से मिले पैसों से एलन ने सन 1999 में 10 मिलियन डॉलर खर्च करके X.com कंपनी बनाई। यह कंपनी फायनेंशियल सर्विस देने का काम करती थी। एक साल बाद ही X.com का कॉन्फ़िनिटी नामक कंपनी में विलय हो गया। कॉन्फ़िनिटी मनी ट्रांसफर की सर्विस देती थी, जिसका नाम बाद में 'पे-पाल' Paypal कर दिया गया। विलय के बाद एलन मस्क ओर बोर्ड मेम्बर्स के बीच में एक विवाद हो गया, जिससे Paypal को बेचने का निर्णय लिया गया। सन 2002 में Ebay कंपनी ने Paypal को खरीद लिया। इस सौदे के फलस्वरूप एलन मस्क को 165 मिलियन डॉलर प्राप्त हुए थे।SpaceX कंपनी की स्थापना और मंगल में मानव कॉलोनी
एलन अपनी युवावस्था से ही ऐसी बातों को लेकर सोचते रहे हैं, जिनसे भविष्य में मानवता प्रभावित हो सकती है। उनमें से एक बिन्दु था धरती पर मानव का जीवन। धरती पर मनुष्यों की बढ़ती भीड़ के मद्देनज़र उन्होंने मंगल ग्रह पर मानव कालोनी बनाने का सपना देखा और वर्ष 2002 में SpaceX कंपनी की नींव रखी। इसके तहत उन्होंने सबसे पहले रॉकेट विज्ञान का अध्ययन किया और उपयोग हो चुके पार्ट्स की मदद से 'फेल्कॉन' नामक रॉकेट बनाया। यह रॉकेट बेहद सस्ता है और इसकी उपयोगिता के कारण नासा भी अंतरिक्ष स्टेशन तक सामान पहुंचाने के लिए इस रॉकेट का उपयोग करती है।एलन मस्क ने सन 2050 तक मंगल ग्रह पर 10 लाख लोगों के रहने लायक मानव बस्ती बनाने का सपना देखा है। उन्होंने मंगल तक की इस यात्रा के खर्च को प्रति व्यक्ति के हिसाब से 2 लाख डॉलर, यानी लगभग डेढ करोड़ रूपये तक लाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए वे रॉकेट और स्पेसशिप को रियूजेबल बनाने, रिफिलिंग आर्बिट यानी पृथ्वी की कक्षा में फ्यूल भरने, और मंगल ग्रह पर ही प्रोपेलैंड यानी रॉकेट का फ्यूल बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं।
SpaceX कंपनी एक ऐसे रॉकेट पर भी कार्य कर रही है, जिसकी मदद से 550 टन का पेलोड अंतरिक्ष में ले जाया जा सके। इस खास तरह के रॉकेट में रॉफ्टर इंजन का प्रयोग किया जाएगा। कंपनी एक रॉकेट में 42 रॉफ्टर इंजन का इस्तेमाल करेगी तथा मंगल पर जाने वाली स्पेसशिप में 9 रॉफ्टर इंजन लगाए जाएंगे। एलन मस्क ने 2022 में छोड़े जाने वाले इस स्पेसशिप का नाम 'स्टारशिप' रखा है, और अब तक इसकी कई टेस्टिंग्स भी जा चुकी हैं।
एलन मस्क मंगल पर मानव कॉलोनी बसाने सम्बंधी अपने प्लान के बारे में बताते हुए कहते हैं कि सबसे पहले स्पेसशिप में बिना ईंधन भरे उसे रॉकेट की मदद से पृथ्वी की कक्षा तक ले जाया जाएगा। उसे पृथ्वी की कक्षा में छोड़कर रॉकेट धरती पर लौट आएगा। इसके बाद रॉकेट धरती से इंधन टैंक को लेकर जाएगा और ऑर्बिट में ही उसे स्पेसशिप से जोड़ देगा। इसके बाद स्पेसशिप अपने ईंधन और सौर उर्जा की की मदद से मंगल के लिए रवाना हो जाएगा।
मंगल पर पहुंच कर स्पेसशिप सबसे पहले वातावरण से कार्बनडाई आक्साइड और धरती के अंदर मौजूद पानी की मदद से मीथेन गैस का उत्पादन करेगी और उसे प्रोपेलैण्ड के रूप में इस्तेमाल करेगी, जिससे स्पेसशिप वापस धरती तक लौट कर आ सकेगी।
वैज्ञानिकों के अनुसार मंगल का औसत तापमान माइनस साठ डिग्री सेल्सियस है, जोकि रिहायश के नज़रिए से बेहद चुनौतीपूर्ण है। लेकिन इसके लिए भी एलन मस्क के पास एक ठोस प्लान है। वे कहते हैं कि हम मंगल के वातावरण को गर्म करने के लिए उसके ध्रुवों पर जमी बर्फ में न्यूक्लियर वैपन चलाएंगे। इससे बर्फ में फंसी कार्बन डाइआक्साइड मुक्त होगी और वहां पर ग्रीनहाउस इफेक्ट पैदा होगा। इससे मंगल का वातावरण धीरे—धीरे गर्म हो जाएगा और मनुष्य के रहने लायक बन जाएगा।
Tesla Motors में निवेश
एलन मस्क ने वर्ष 2004 में Tesla Motors में 7.5 मिलियन डॉलर का एन्वेस्टमेंट किया। अपनी ज्वाइनिंग के साथ ही एलन ने इलेक्ट्रिक कारों पर काम करना शुरू किया। वे 2008 में इसके सीईओ बने। उनका सपना है कि 2030 तक सड़कों पर मौजूद पेट्रोल और डीजल की गाड़ियों को इलेक्ट्रिक गाडियों से रिप्लेस कर दिया जाए। इसके लिए वे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों और ड्राइवर रहित गाड़ियों पर भी काम कर रहे हैं।टेस्ला और सोलर सिटी का विलय
एलन मस्क ने वर्ष 2006 में अपने चचेरे भाई की कंपनी 'सोलर सिटी' (Solar City) में 500 मिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट किया और देखते ही देखते इसे अमेरिका की दूसरी सबसे बड़ी सोलर कंपनी बना दिया। अपनी भविष्य की रणनीतियों को ध्यान में रखते हुए सन 2016 में एलन मस्क ने 2.6 बिलियन डॉलर में सोलर सिटी को खरीद लिया और उसका टेस्ला मोटर्स में विलय कर लिया। अब सोलर सिटी और टेस्ला मिलकर नई टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है, ताकि वह भविष्य में ज्यादा बेहतर और सस्ती इलेक्ट्रिक कारें बना सकें।हाईपरलूप ट्रेन Hyperloop Train
एलन मस्क जिन अन्य योजनाओं पर कार्य कर रहे हैं, उनमें Hyperloop Train का भी नाम शामिल है। हाईपरलूप एक तरह की कैप्सूल ट्रेन है, जो पाइप के अंदर चलती है। इस ट्रेन में पाइप के अंदर बिना घर्षण और वायु प्रतिरोध के एक कैप्स्यूल को मूव किया जाता है। इस कांसेप्ट को एलन मस्क ने वर्ष 2012 में लांच किया था। उनके अनुसार इस तरह की ट्रेन से मनुष्य 1220 किमी0 प्रति घंटा की रफ्तार से यात्रा कर सकता है।स्टारलिंक इंटरनेट Starlink Internet
इसके अलावा एलन मस्क सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने की योजना पर भी काम कर रहे हैं। स्टारलिंक (Starlink) नामक इस कंपनी का 42 हजार सैटेलाइट के जरिए दुनिया के कोने—कोने में इंटरनेट की सुविधा प्रदान करने का लक्ष्य है। हालांकि कंपनी ने अब तक लगभग 1081 सैटेलाइट्स लॉन्च किए हैं, जिससे लगभग 10 हजार ग्राहक जुड़े हैं। पर Starlink को अनुमान है कि जल्द ही वह 12,000 सैटेलाइट लांच कर देगी। Starlink ने अपने 42000 सैटेलाइट लांच के लक्ष्य को पूरा करने के लिए वर्ष 2025 का टार्गेट तय किया है। और वह इस दिशा में पूरी गम्भीरता से अपने कदम बढ़ा रही है।एलन मस्क की पत्नी और बच्चे Elon Musk Wife and Children
एलन मस्क बिज़नेस के क्षेत्र में जितने सफल रहे हैं, पारिवारिक नज़रिए से वे उतने ही असफल माने जाते हैं। एलन ने अब तक दो महिलाओं से तीन शादियां की हैं। उनकी पहली शादी वर्ष 2000 में जस्टिन विल्सन (Justin Wilson) से हुई थी। जस्टिन से उनके पांच बच्चे हैं, जिनमें से ग्रिफिन और जेवियर का जन्म 2004 में जुड़वा के रूप में हुआ था। इसके बाद 2006 में उनके एक साथ तीन बच्चे हुए, जिनके नाम काई, सेक्सन और डेमियन हैं।सन 2008 में एलन का अपनी पत्नी तलाक हो गया। वर्ष 2010 में मस्क ने ब्रिटिश अभिनेत्री तालुला रिले (Talulah Riley) से शादी की। लेकिन 2012 में उनका तलाक हो गया। इसके बाद 2013 में एलन ने पुन: तालुला से विवाह किया। लेकिन यह बंधन भी ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका और 2016 में उनका पुन: तलाक हो गया।
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति World Richest Person 2021
एलन ने अपने 50 साल के जीवन में कई उतार चढ़ाव देखे हैं। वे एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर, रॉकेट साइंटिस्ट, सफल उद्योगपति के साथ 4 पेटेंट के स्वामी भी हैं और कई डॉक्यूमेंट्री और कॉमेडी मूवीज में एक्टिंग भी कर चुके हैं। हालीवुड की प्रसिद्ध फिल्म 'आयरन मैन' उनके व्यक्तित्व को ही सामने रख कर बनाई गयी है। वैसे तो एलन मस्क 8 जनवरी 2021 से 26 मई 2021 तक दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के तख्त पर भी विराजमान रह चुके हैं, पर 11 जून, 2021 तक उनकी नेटवर्थ 147 बिलियन डॉलर है और इस नज़रिए से विश्व के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में स्थापित हैं। लेकिन एलन उन व्यक्तियों में से नहीं हैं, जो यहां पर रूक जाएं। वे जिस जुनून के साथ अपनी योजनाओं पर काम कर रहे हैं, ऐसे में हमें किसी भी दिन यह ब्रेकिंग न्यूज़ सुनने को मिल सकती है कि टेस्ला मोटर्स और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के सीईओ एलन मस्क अपने प्रतिद्वन्द्वी को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके हैं।अपडेट: आज दिनांक 30 सितम्बर, 2021 को वे पुन: 201 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीर आदमी के तख्त पर विराजमान हैं।
देखें एलन मस्क की बायोग्राफी यूट्यूब पर:
दोस्तों, अगर आपको Elon Musk Biography in Hindi पसंद आए, तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ भी जरूर शेयर करें। और हां, जब भी कोई आपसे के बारे में पूछे, तो उसे हमारा पता बताना न भूलें।
हिंदी में उम्दा जानकारी के लिए धन्यवाद।
जवाब देंहटाएंबहुत रोचक जानकारी
जवाब देंहटाएं