How to Increase Love in Your Relationship in Hindi
मोहन और सोहन गहरे दोस्त थे। वे नदी के किनारे स्थित एक गांव में रहा करते थे। एक बार दोनों दोस्त शाम को नदी किनारे घूमने निकले। दोनों लोग मस्ती में टहलते हुए आगे-पीछे चले जा रहे थे। अचानक मोहन को पता नहीं क्या सूझा, उसने पास ही में पड़े हुए एक ईंट के टुकडे पर ज़ाेरदार ठोकर लगाई।
ईंट का वह टुकड़ा हवा में उछला और सामने चल रहे सोहन के सिर में जा लगा। सिर से खून तो नहीं निकला, पर उस जगह पर फूल गया। सोहन को बड़े जोरों का गुस्सा आया। उसने एक जोरदार झापड़ मोहन के गाल पर जड़ दिया।
झापड़ बहुत कस कर लगा। मोहन का सिर झन्ना गया। पर वह कुछ नहीं बोला। चुपचाप जमीन पर बैठ गया और बालू पर लिखने लगा- 'आज मेरे दोस्त ने एक अनजाने में हुई गलती के लिए मुझे झापड़ मारा।'
झापड़ मारने के बाद सोहन को भी पछतावा हुआ। पर वह कुछ बोला नहीं। दोनों लोग अनमने भाव से आगे बढ़ गये।
अचानक मोहन का पैर फिसल गया और वह नदी में जा गिरा। उसे तैरना नहीं आता था। वह नदी में डूबने-उतराने लगा। यह देखकर सोहन तुरंत नदी में कूद पड़ा। उसने बड़े जतन से मोहन को बाहर निकाला और उसे उल्टा करके उसके पेट का पानी निकाला।
[post_ads]
थोड़ी देर के बाद मोहन सामान्य हुआ। उसने अपने दोस्त का शुक्रिया अदा किया और एक पत्थर उठा कर एक बड़ी सी चट्टान पर लिखने लगा- 'आज मेरे दोस्त में मेरी जान बचाई।'
यह देखकर सोहन ने रहा न गया। वह बोला, 'जब मैंने तुम्हें झापड़ मारा था, तो तुमने बालू में लिखा और जब मैंने तुम्हारी जान बचाई, तो तुमने पत्थर पर लिखा। ऐसा क्यों?'
यह सुनकर मोहन मुस्कराया और धीरे से बोला- 'जिस व्यक्ति को हम दिल से चाहते हैं, अगर वह कभी हमारा दिल दुखाये, तो हमें उस घटना को भूल जाना चाहिए। इसीलिए मैंने झापड़ मारने वाली बात को बालू में लिखा। क्योंकि दो-चार दिनों में बालू पर लिखी इबारत मिट जाएगी और मुझे फिर याद नहीं आएगी। लेकिन जब हमारा कोई अजीज़ हम पर कोई उपकार करे, तो उसे हमेशा याद रखना चाहिए। इसीलिए मैंने जान बचाने की घटना को चट्टान पर लिखा। ताकि जब-तब मैं इस चट्टान को देखूं, मुझे यह घटना याद आ जाये और मैं तुम्हारी उदारता को महसूस कर सकूं।'
यह सुनकर सोहन का हृदय गदगद हो गया। उसने आगे बढ़कर मोहन को गले से लगा लिया और धीरे से बुदबुदाया- 'मुझे गर्व है दोस्त, तुम जैसा बेहतर इंसान मेरा दोस्त है।'
दोस्तों, जीवन को सुखमय और सफल बनाने का यह अचूक उपाय है। अगर हम इसे अपने जीवन में भी इस सूत्र को उतार लें, तो फिर चाहे वह पति-पत्नी का रिश्ता हो, भाई-बहन का रिश्ता हो, या फिर दोस्ता का, हमें कभी किसी से कोई शिकवा नहीं रहेगा और हम हमेशा खुश रह सकेंगे।
ये लव-स्टोरी भी आपको पसंद आएंगी- अंधा प्रेम- एक सच्ची प्रेम कहानी, उसकी वह दीवानगी- एक शानदार कहानी, अधूरी प्रेम कहानी-Heart Touching Hindi Love Story, हर्ट टचिंग सैड लव स्टोरी- I Miss Him, टीचर और स्टूडेंट की लव स्टोरी, दिल को छू लेने वाली सैड लव स्टोरी- स्पीड!
keywords: how to improve love life in hindi, how to improve love life with wife in hindi, how to improve love between husband and wife in hindi, how to improve love making in hindi, how to improve love making in marriage in hindi, how to increase love making time, how to increase love with husband in hindi, how to increase love between couples in hindi, how to increase love between husband and wife in hindi, how to increase love for someone in hindi, how to increase love in relationship in hindi, how to increase love in your relationship in hindi, how to make relationship strong in hindi, how to make relationship strong with husband in hindi, how to make relationship strong between husband and wife in hindi, how to make relationship better in hindi, how to make relationship perfect in hindi, how to make love relationship perfect in hindi, perfect love relationship quotes in hindi,
bilkul sahi sir..h
जवाब देंहटाएंParul aao dhinka chika karte hai
हटाएंVery good yaro
जवाब देंहटाएं