The Effect of Positive Thinking - A Motivational Story in Hindi
वे दोनों पति-पत्नी थे। एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे। हालांकि उनकी शादी हुए 25 साल बीत चुके थे, लेकिन उनके बीच में प्रेम का दरिया अब भी प्रवाहमान था।
एक बार पति बीमार हो गया। काफी दिनों तक उसका इलाज चला। किसी तरह से उसकी जान बची। लेकिन इस बीमारी ने उसकाे बेहद कमजोर बना दिया। उसका मन निराशा से भर उठा और वह हमेशा दु:खी रहने लगा।
पत्नी ने सोचा कि पति को दु:ख के इस भंवर से बाहर निकालने के लिये कहीं बहार जाना चाहिए। पति को समुद्र का किनारा बहुत पसंद था। इसलिए वह एक सप्ताह का प्लान बनाकर पति के साथ एक खूबसूरत बीच पर जा पहुंची।
लेकिन वहां पहुंच कर भी पति की मानसिक दशा न बदली। वह हर समय गुमसुम सा बैठा रहता और न जाने क्या-क्या सोचता रहता। यह देखकर एक दिन उसकी पत्नी ने इसे विषय पर बात करने की ठानी। उसने अपने पति की आंखों में आंखे डालते हुए पूछा, ''क्या बात है जानू, तुम अपनी पसंदीदा जगह पर आकर भी उदास हो?''
पति ने एक लम्बी सी उबासी ली और धीरे से बोला, ''बात ही उदासी वाली है। मेरी बीमारी ने मुझे कितना कमजाेर कर दिया है, मेरा आपरेशन हुआ, जिसमें एक लाख रूपये खर्च हो गये। मेरा गॉल ब्लाडर निकाल दिया गया। इस बीमारी की वजह से मेरी नौकरी चली गयी। और तो और इसी साल मेरे बेटे का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें उसके दाएं पैर की हड्डी टूट गयी और इसी साल मेरे पिता का देहांत भी हो गया। एक साथ इतने सारे पहाड़ मुझ पर टूट पड़े। अब तुम्हीं बताओ, इतने सारे दु:खों को झेलने के बाद मैं कैेसे मुस्करा सकता हूं?''
[post_ads]
पत्नी कुछ नहीं बोली। जैसे कुछ सोच रही हो। फिर उसने एक गहरी सी सांस ली और बोली, ''तुम्हें उस गॉल ब्लॉडर की पथरी के कारण कितना दर्द होता था। आॅपरेशन की वजह से तुम्हें उस जानलेवा दर्द से मुक्ित मिल गयी।''
पति ने आश्चर्यपूर्वक पत्नी की ओर देखा। उसका बोलना अब भी जारी था- ''इन समुद्र की बलखाती लहरों की ओर देखो जानू, इन्हें देखकर तुम दीवाने से हो जाते हो। शायद यही कारण है कि तुम कई सालों से मुझसे कहते रहते थे कि अब बहुत कर ली नौकरी, अब तो सोचता हूं कि नौकरी से रिटायरमेंट ले लूं और किसी बीच के पास ऐश के साथ जीवन जिया जाय।'' कहते हुए पत्नी ने पति की ओर सवालिया निगाहों से घूरा, ''क्या मैं गलत....?''
पति अवश सा हो गया। उसे कुछ सूझा ही नहीं कि अपनी पत्नी को क्या जवाब दे। इसलिए उसने बात को घुमा दिया, ''लेकिन हमारे पिताजी, उनका आकस्िमक निधन, और हमारे बेटा का वह इतना बड़ा एक्सीडेंट?''
पत्नी इसके लिये पहले से ही तैयार थी। वह धीरे से बोली, ''पिताजी के निधन का मुझे भी दु:ख है। उनके जाने से अब हम लोग उनके आशीर्वाद से महरूम हो गये। लेकिन ये भी तो सोचो कि उन्होंने अपना पूरा जीवन शान से जिया। कभी किसी पर आश्रित नहीं हुए। ऐसे में अगर वे अपनी शरीर की अशक्तता के कारण दूसरों की दया पर जीने के लिए विवश हो जाते, तो उन्हें कितना बुरा लगता। वे जीवन में सक्रिय रहते हुए अपनी उम्र पूरी करके इस दुनिया से विदा हुए, क्या यह हमारे लिए संतोष का विषय नहीं।''
पति इस बार कुछ नहीं बोला, सिर्फ उसने अपनी पत्नी की ओर देखा। लेकिन अब तक उसकी नजर से दु:ख की बदली पूरी तरह से छंट चुकी थी। यह देख कर पत्नी मन ही मन प्रसन्न हुयी। वह अपने पति के हाथों को अपने हाथों में लेती हुई बोली, ''हमारे बेटे के एक्सीडेंट ने तो सचमुच मुझे सदमें में ला दिया था। पर शायद हमने अपने जीवन में कुछ अच्छे काम किये थे, इसलिए इतने भयानक एक्सीडेंट के बाद भी सिर्फ बेटे के पैर की हडडी टूटी। और उसका पूरा शरीर सही सलामत रहा। क्या यह ईश्वर की कृपा के बगैर सम्भव है?''
पत्नी की सकारात्मक बातें सुनकर पति की सोच एकदम से बदल गयी। उसके भीतर जमा हुआ निराशा का अंधकार एक पल में छंट गया और मन में उत्साह की लहरें ठाठें मारने लगीं।
तभी समुद्र की एक बड़ी सी लहर आयी और उन दोनों को भिगो गयी। समुद्र की लहर ने पति पर जैसे जादू सा कर दिया। वह जैसे फिर से अपनी जवानी के दिनों में जा पहुंचा। उसने जोश में आकर अपनी पत्नी को बाहों में उठाया और तेजी से समुद्र की ओर दौड़ पड़ा।
तो मित्रो, यह है सकारात्मक सोच का जादू, जो जीवन को इस तरह से बदल कर रख देती है कि सहसा यकीन करना मुश्किल हो जाता है। आप भी सकारात्मक सोच अपनायें और अपने जीवन को खुशहाल बनायें।
ये लव-स्टोरी भी आपको पसंद आएंगी- अंधा प्रेम- एक सच्ची प्रेम कहानी, दिल को छू लेने वाली सैड लव स्टोरी- स्पीड! , अधूरी प्रेम कहानी-Heart Touching Hindi Love Story, हर्ट टचिंग सैड लव स्टोरी- I Miss Him, टीचर और स्टूडेंट की लव स्टोरी, प्रेम को प्रगाढ़ बनाने का तरीका (प्रेरक कथा)
keywords: positive thinking stories in hindi, positive thinking short stories, motivational stories in hindi, positive thinking quotes in hindi, positive thinking stories relationships in hindi, positive thinking tips in hindi, positive attitude in hindi, positive thinking magic stories in hindi, positive thinking short stories in hindi, positive thinking stories for students in hindi, positive thinking stories relationships in hindi, positive thinking changed my life in hindi, positive thinking magic in hindi, magic of positive thought in hindi, the power of positive thinking in hindi,
ये लव-स्टोरी भी आपको पसंद आएंगी- अंधा प्रेम- एक सच्ची प्रेम कहानी, दिल को छू लेने वाली सैड लव स्टोरी- स्पीड! , अधूरी प्रेम कहानी-Heart Touching Hindi Love Story, हर्ट टचिंग सैड लव स्टोरी- I Miss Him, टीचर और स्टूडेंट की लव स्टोरी, प्रेम को प्रगाढ़ बनाने का तरीका (प्रेरक कथा)
अच्छी कहानी है।
जवाब देंहटाएं