आधार कार्ड को वोटर कार्ड से जोड़ने की सम्पूर्ण प्रक्रिया।
आजकल सरकार द्वारा आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से जोडने का अभियान चलाया जा रहा है। इसके पीछे मुख्य वजह यह है कि एक-एक आदमी ने कई जगह से अपने वोटर कार्ड बनवा रखे हैं। जबकि सरकार द्वारा बार-बार यह कहा जाता रहा है कि एक से अधिक वोटर कार्ड बनवाना अवैध है। लेकिन इसके बावजूद लोगों ने शेष वोटर कार्ड रद्द नहीं करवाए। इसीलिए सरकार को वोटर कार्ड को आधार कार्ड से जोडने का अभियान चलाना पड़ा। चूंकि आधार कार्ड एक से अधिक नहीं बन सकते, इसलिए उसे वोटर कार्ड से जोड़ने की बाध्यता किये जाने के बाद बिना जुड़े वाेटर कार्ड स्वत: अवैध मान लिये जाएंगे और एक समय के बाद निरस्त कर दिये जाएंगे।
आधार कार्ड से वोटर कार्ड को जोड़ने के लिए दो आसान तरीके हैं, जोकि निम्नवत हैं:
आधार कार्ड को वोटर कार्ड से ऑनलाइन सम्बद्ध करना
आधार कार्ड को वोटर कार्ड से जोड़ने का पहला है आनलॉन तरीका। इसके लिए राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (National Voters' Service Portal) खोलें और सबसे नीचे दाईं ओर दिये ऑपशन 'Feed your Aadhaar Number' पर क्लिक करें। ऐसा करने पर एक नई विंडो खुल जाएगी, जोकि इस प्रकार से होगी:
दिये गये फार्म में अपना विवरण भर दें और 'Submit' पर क्लिक कर दें। क्लिक करने पर आपको निम्नानुसार संदेश दिखाई देगा, जिसका आशय है कि आपकी सूचना सही प्रकार से दर्ज हो गयी है।
SMS के द्वारा आधार कार्ड को वोटर कार्ड से सम्बद्ध करना
आप SMS के द्वारा भी अपना आधार कार्ड वोटर कार्ड से सम्बद्ध कर सकते हैं। इसके लिए आप निम्नानुसार टाइप करें और 166 अथवा 51969 पर मैसेज भेज दें।
यहां पर EPIC_Number का आशय वोटर आईडी कार्ड के नम्बर से है। SMS भेजने के बाद आपको प्राप्ति सूचना मिल जाएगी और आपका आधार कार्ड वोटर कार्ड से सम्बद्ध कर दिया जाएगा। इस SMS के लिए स्टैंडर्ड चार्ज लिया जाएगा। इसकी कटौती के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं।
यहां पर EPIC_Number का आशय वोटर आईडी कार्ड के नम्बर से है। SMS भेजने के बाद आपको प्राप्ति सूचना मिल जाएगी और आपका आधार कार्ड वोटर कार्ड से सम्बद्ध कर दिया जाएगा। इस SMS के लिए स्टैंडर्ड चार्ज लिया जाएगा। इसकी कटौती के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं।
यदि आपको ऐसा करने में किसी प्रकार की दिक्कत हो रही है, तो आप इस वीडियो की भी मदद ले सकते हैं और सारी प्रक्रिया को आसानी से समझ सकते हैं।
COMMENTS