Essay on Women's Safety in Hindi
आज हमारे देश में महिला सुरक्षा Women's Wafety आज एक ज्वलंत मुद्दा है। अक्सर अकेली यात्रा करने वाली महिलाओं के साथ तरह तरह की घटनाएं सुनने को मिलती हैं। इसीलिए महिलाएं Safety Tips for Women या Safety of Women in India जैसे मुद्दों पर बेहद सजग रहती हैं। इसीलिए आज हम आपके लिए महिला सुरक्षा टिप्स Women Safety Tips in Hindi लेकर आए हैं। ये बेहद आसान से सुरक्षा टिप्स हैं, जिनके द्वारा महिलाएं अपनी सुरक्षा आसानी से कर सकती हैं। आप इन टिप्स को पढ़ें और हमेशा याद रखें। हमें यकीन है कि ये महिला सुरक्षा टिप्स Women Safety Tips in Hindi आपके लिए बेहद उपयोगी साबित होंगे।
घर में कोई हमला करे, तो क्या करें?
महिलाओं के जीवन में ऐसा समय अक्सर आता है, जब वे घर पर अकेली होती हैं। ऐसे में अगर कोई घर में जबरन घुस आए और आप पर हमला करे, तो ऐसे में सबसे सुरक्षित स्थान आपका किचन/रसोईघर हो सकता है। क्योंकि किचन में पिसी मिर्च या पिसी हल्दी होती है, जिसे आप हमलावर पर इस्तेमाल करके स्वयं को बचा सकती हैं। इसके साथ ही किचन में मौजूद सामान आपकी सुरक्षा के औज़ार के रूप में कार्य कार्य कर सकते हैं। जैसे चाकू, चिमटा, बेलन आदि। ऐसी दशा में आप घर की प्लेट व बर्तनों को भी हमलावर पर फेंक कर अपना बचाव कर सकती हैं। एेसे मौके पर ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाना भी फायदेमंद होता है। क्योंकि इससे हमलावर के मन में जनसामान्य के द्वारा पहचाने जाने या पकड़े जाने का भय उत्पन्न होता है और वह वहां से रफूचक्कर होने को मजबूर हो सकता है।
रात में कोई आपका पीछा करे तो क्या करें?
अक्सर महिलाओं को काम से लौटते समय रात हो जाती है। ऐसे में अगर कोई आपका पीछा करे, तो आप भयभीत न हों। अपने आप को सामान्य रखते हुए जल्द से जल्द किसी भी नजदीकी दुकान या घर तक पहुंचे और वहां मौजूद लोगों को अपनी परेशानी बतायें। यदि आसपास मकान या दुकान खुले हुए न हों, तो एटीएम तक पहुंचने का प्रयास करें। आमतौर से रात के समय एटीएम में गार्ड मौजूद रहते हैं। अगर वहां पर गार्ड न भी हो, तो एटीएम बाक्स में घुस जायें। एटीएम बाक्स में सीसीटीवी कैमरे लगे होते हैं। इसलिए कैमरे में पहचान दर्ज हो जाने के कारण पीछा करने वाला व्यक्ति आप पर वार करने की हिम्मत नहीं करेगा।
लिफ़्ट में किसी अजनबी के साथ अकेला होने पर क्या करें?
महानगरों में अक्सर ऐसा होता है, जब आप लिफ्ट में हों और कोई अनजान पुरूष आ जाए। ऐसे में अपने आपको बचाने के लिए सबसे आसान तरीका यही है कि आप लिफ्ट के हर फ्लोर के बटन दबा दें। इससे लिफ्ट हर फ्लोर पर रूकेगी और वह व्यक्ति ऐसे में छेड़छाड़ करने की हिम्मत नहीं जुटा सकेगा।
ड्राईवर गाड़ी को गलत रास्ते पर ले जाए, तो क्या करें?
किसी गाड़ी या टैक्सी आदि से जाने पर अगर ड्राइवर गाड़ी को किसी गलत रास्ते पर मोड़ दे और आपको खतरा महसूस हो, तो अपने दुपट्टा/चुनरी को ड्राइवर की गर्दन पर लपेट कर उसे अपनी ओर जोर से खींचें। इससे वह हक्का-बक्का हो जाएगा और गाड़ी रोक देगा। अगर वह गाड़ी न भी रोके, तो उसे डपटते हुए गाड़ी रोकने के लिए कहें। और जैसे ही गाड़ी रूके, आप झटपट गाड़ी से उतर जाएं और लोगों को मदद के बुलाएं। अगर ऐसे समय में आपके पासद दुपट्टा या चुनरी नहीं है, तो आप ड्राइवर की शर्ट के कॉलर को पकड़ कर अपनी ओर खींचकर भी उसे असहाय कर सकती हैं। इससे उसकी शर्ट का बटन उसकी गर्दन को कस देगा और आपको गाड़ी से उतरने का मौका मिल जाएगा।
रात में ऑटो/टैक्सी में सफ़र करते समय कैसे सुरक्षित रहें?
महानगरों में अक्सर महिलाओं को रात में अकेले ऑटो/टैक्सी में सफ़र करना पड़ता है। ऐसे में कभी-कभी ड्राइवर उनकी मजबूरी का फायदा उठाने के लिए छेड़छाड़ कर बैठते हैं। ऐसे हालात से बचने के लिए आप जब भी रात में किसी आटो या टैक्सी में बैठें, तो सबसे पहले उसका नम्बंर नोट कर लें। इसके बाद अपने घर के किसी सदस्य/मित्र को फोन करके वह नम्बर बता दें। ध्यान रहे कि ऐसे अवसर पर आप फोन पर आम भाषा में बातचीत करें, जिसे वह ड्राइवर भी समझता हो। इससे ड्राइवर को यह पता रहेगा कि उसकी गाड़ी का नम्बर किसी और के पास है, अगर ऐसे में उसने कोई उल्टी-सीधी हरकत की, तो वह आसानी से पकड़ा जाएगा।
कभी-कभी ऐसे समय में मोबाइल फोन काम नहीं करता है। ऐसे में भी घबराएं नहीं। नम्बर को वाट्सअप से घर/मित्र को भेज दें और झूठमूठ में ही ऐसा अभिनय करें जैसे आप फोन पर घर वालों से बात कर रही हैं। इससे भी ड्राइवर के किसी प्रकार की गलत हरकत करने की संभावना कम हो जाएगी और वह आपको सुरक्षित आपके ठिकाने पर पहुंचा देगा।
दोस्तो, अगर ये महिला सुरक्षा टिप्स Women Safety Tips in Hindi आपको पसंद आएं, तो इन्हें अपने फ्रेंड्स के साथ भी जरूर शेयर करें। और हां, जब भी कोई आपसे Women Safety in India, Essay on Women's Safety in Hindi, Women's Safety, Safety of Women in India, Safety Tips for Women की चर्चा करे, तो उसे 'हिंदी वर्ल्ड' का पता जरूर बताएं।
keywords: women safety tips in hindi, women safety in India, essay on women's safety, women's safety, safety of women in India, safety tips for women
बहुत अच्छी जानकारी महिलाओं को अपने खिलाफ होने वाली छेड़खानी से बचने के लिए अपने अपने अन्दर हिम्मत बढ़ानी चाहिए. Hair Tips In Hindi
जवाब देंहटाएं