अपनी पिछली पोस्ट ' क्या आप दूसरों के ब्लॉग फ्री में फॉलो करते हैं ' के क्रम में फॉलोअर से जुड़ी एक छोटी किन्तु महत्वपूर्ण बा...
अपनी पिछली पोस्ट 'क्या आप दूसरों के ब्लॉग फ्री में फॉलो करते हैं' के क्रम में फॉलोअर से जुड़ी एक छोटी किन्तु महत्वपूर्ण बात।
पिछले दिनों बर्धा में आयोजित ब्लॉगर सम्मेलन में एक मुझे एक मजेदार ब्लॉगर मिले। उन्होंने अपना एक अनुभव सुनाते हुए कहा कि मैं एक ब्लॉगर को अपना सच्चा दोस्त समझता था। उसकी सभी पोस्ट पढ़ता था और हर एक पे कमेंट करता था। साथ ही मैंने उसके सभी ब्लॉग फॉलो भी कर रखे थे, जिससे उसकी सभी पोस्टों के प्रकाशन की सूचना समय पर मिल सके। पर एक दिन जब उसकी असलियत पता चली, तो मुझे बहुत दु:ख हुआ। उस दिनसे मैंने उसके ब्लॉग पर जाना छोड़ दिया।
मैंने पूछा- आखिर आपको ऐसी कौन सी बात पता चल गयी, जिससे आपने उससे सम्बंध ही समाप्त कर लिया।
वे बोले- एकदिन मैं उसकी प्रोफाईल देख रहा था। प्रोफाइल में जब मैंने उसके द्वारा फॉलो किये हुए ब्लॉगों की लिस्ट देखी, तो मुझे बहुत दु:ख हुआ। उस धोखेबाज ने मेरे एक भी ब्लॉग फॉलो नहीं किये थे।
यह कोई गप्प नहीं है, यह आपके साथ भी हो सकता है। सोचिए, कोई आपका बड़ा फैन हो और अगर उसको आपकी फालोअर लिस्ट (जोकि प्रोफाइल में डिफाल्ट रूप से दिखती रहती है) में अपने ब्लॉग का नाम न मिले, तो उसे कितना दु:ख होगा।
इसलिए इससे पहले कि आपके साथ ऐसा हो जाए, आप चेत जाऍं और अपनी प्रोफाइल को एडिट करके उसमें से पॉंचवे क्रम में स्थित ऑप्शन से टिक का ऑप्शन हटा दें। उसके बाद आप एम0 ए0 शर्मा 'सेहर' की तरह आप भी इंटेलिजेन्ट ब्लॉगर कहलाऍंगे और बिना वजह अपनी फॉलोअर लिस्ट से किसी को नहीं चिढ़ाऍंगे।
COMMENTS