'वोट कटवा कंडीडेट' तो आपने सुने होंगे, जिसका उपयोग चुनाव में विरोधी पार्टी के लोग करते हैं। लेकिन शायद आपके लिए 'कमेंट कटवा प्...
'वोट कटवा कंडीडेट' तो आपने सुने होंगे, जिसका उपयोग चुनाव में विरोधी पार्टी के लोग करते हैं। लेकिन शायद आपके लिए 'कमेंट कटवा प्रोफाइल' नया शब्द हो? लेकिन आज से इसे अपने शब्दकोश में शामिल कर लीजिए क्योंकि आप अंजाने में ही इसके शिकार हैं और आपके ना जाने कितने कमेंट आपकी प्रोफाइल खा चुकी है।
मैं यहाँ पर उन कमेंट की बात कर रहा हूँ, जो आपके दूसरे ब्लॉग पर किये जाने वाले कमेंट के एवज में मिलते हैं। और जाहिर सी बात है कि ऐसे कमेंट्स की तादात काफी होती है, इसलिए सामान्य ब्लॉगर इनकी उपेक्षा नहीं कर सकता।
कमेंट कटवा प्रोफाइल क्या बला है, इसको समझाने के लिए उदहारण के रूप में मैं चार लोगों की प्रोफाइल ले रहा हूँ। सर्वश्री रूपचंद शास्त्री मयंक, बी0एस0 पाबला, ललित शर्मा और सलीम खान। अब आइए इनका विश्लेषण करते हैं। मयंक जी 13 ब्लॉग में लिखते हैं, पाबला जी के 10 ब्लॉग हैं, ललित जी 12 ब्लॉग से सम्बद्ध हैं और सलीम भाई 17 ब्लॉगों में अपना योगदान करते हैं।
अब मैं सलीम खान का उदाहरण लेता हूँ। मान लेता हूँ कि सलीम भाई मेरे किसी ब्लॉग पर आए और अपना कमेंट दे कर चले गये। मैंने जब उनका कमेंट देखा, तो सोचा कि क्यों न बदले में उनकी पोस्ट पर कमेंट करके उऋण हो लिया जाए। लिहाजा मैंने उनके नाम को क्लिक किया। सामने उनकी प्रोफाइल नजर आने लगी। मैंने उनकी प्रोफाइल पर नज़र डाली, तो सामने 17 ब्लॉग नज़र आए। अगर मैं सलीम खान को व्यक्तिगत तौर पर नहीं जानता हूँ, तो सबसे पहले मैं ऊपर वाले ब्लॉग को क्लिक करूँगा। पता चला कि वह एक संयुक्त ब्लॉग है और उसपर किसी थर्ड पर्सन की पोस्ट लगी हुई है। यह देखकर मैंने बैक गेयर लगाया और प्रोफाइल पर लौट आया। मैंने दूसरा ब्लॉग क्लिक किया, पर अफसोस वहाँ भी वही हाल था। मैंने फिर बैक गेयर लगाया, तीसरा ब्लॉग माना कि उनका अपना खुल गया। पर संयोग से इस बार जो ब्लॉग खुला, उस पर तीन महीने पहले की पोस्ट नजर आ रही थी। अभी मैं कमेंट करने जा ही रहा था कि तभी उस पोस्ट में पहले से पड़े मेरे कमेंट पपर नजर पड़ गयी। ऐसे में मेरे पेशेंस को जवाब देना ही था। मैं मन ही बड़बड़ाया- 'भाड़ में जाए कमेंट' और चुपचाप ब्लॉग बंद करके वापस लौट आया।
तो इस तरह सलीम खान को मिलने वाला एक कमेंट शहीद हो गया। लेकिन इस शहादत को रोका जा सकता था, इसके लिए सलीम खान को करना सिर्फ यह है कि वे अपनी प्रोफाइल में वे ही ब्लॉग दिखाएँ, जिसमें वे नियमित तौर पर लिखते हैं। और इससे भी अच्छा तो यह है कि यदि आप अपनी प्रोफाइल में दिखाने वाले ब्लॉगों को समय-समय पर बदलते रहें। एक समय में आप अपनी प्रोफाईल में सिर्फ उसी ब्लॉग को दिखाएँ, जिसपर आपने लिखा हो। इससे आपके ब्लॉग पर आने वाले विजिटर्स का समय तो बचेगा ही, आपके कमेंट बॉक्स में टिप्पणियों की तादात भी बढ़ जाएगी।
प्रोफाइल से अनापेक्षित ब्लॉग हटाने का तरीका: सबसे पहले आप अपने ब्लॉग के 'डैशबोर्ड' में जाएँ। बाईं ओर फोटो के पास लिखे 'एडिट प्रोफाइल' ऑप्शन को चुनें। जो नई विंडो खुलकर सामने आएगी, उसमें पांचवें नम्बर पर दिये आप्शन 'सेलेक्ट ब्लॉग्स टू डिस्प्ले' चुनें। इस बार जो नई विंडो खुले, उसमें उन ब्लॉग्स को क्लिक कर दें, जो आप अपनी प्रोफाइल में दिखाना चाहती हैं। उसके बाद सेटिंग्स को सेव कर दें। इस प्रकार आप कभी भी अपनी प्रोफाइल में दिखने वाले ब्लॉगों को चयनित कर सकते हैं।
तो फिर क्या विचार है आपका? समय क्यों वेस्ट कर रहे हैं हुजूर, अपनी कमेंट कटवा प्रोफाईल को एडिट करें और अपनी ताजी पोस्ट पर आने वाली टिप्पणियों की तादाब बढ़ाएँ।
बहुत बढिया जानकारी दी………………आभार्।
हटाएंKash apne bhi 10-20 blog hote.
हटाएंबहुत सही जानकरी दी है आपने
हटाएंआप सही लिख रहे हैं, ऐसा कई बार होता है।
हटाएंThanks
हटाएंYou can hide less imp blogs if you are really concerned abt comments
The best way is to use name URL option if available
रंजन जी, आपकी बात सही है, पर यूआरएल ऑप्शन से टिप्पणियाँ करने में समय ज्यादा लगता है।
हटाएंबात तो आपकी सही है ।
हटाएंलेकिन मुझे तो ये समझ नहीं आ रहा कि संयुक्त ब्लॉग का क्या औचित्य है ।
एक से ज्यादा ब्लोग्स को संभालना भी टेढ़ी खीर है ।
amal men laane ki koshish karunga !
हटाएंबहुत बढिया !
हटाएंओपन आयी डी open ID भी एक तरीका है.
अच्छी जानकारी दी आपने
हटाएंअपन तो इस बारे में अन्जान है.
bबिलकुल सही कहा। ये बात बहुत बार मन मे आती है--- मगर ये नही पता कि बाकी के ब्लाग हटाऊँ कैसे। पहले जोश मे सब ज्वाईन कर लिये मगर इतना समय नही मिल पाता कि उन सब के लिये कुछ लिखें। अगर हटाने का तरीका भी बता देते तो अच्छा था। धन्यवाद।
हटाएंनिर्मला जी, हटाने का तरीका बिलकुल आसान है। सबसे पहले आप अपने ब्लॉग के डैशबोर्ड में जाएँ। बाईं ओर फोटो के पास लिखे 'एडिट प्रोफाइल' ऑप्शन को चुनें। जो नई विंडो खुलकर सामने आएगी, उसमें पांचवें नम्बर पर दिये आप्शन 'सेलेक्ट ब्लॉग्स टू डिस्प्ले' चुनें। इस बार जो नई विंडो खुले, उसमें उन ब्लॉग्स को क्लि कर दें, जो आप अपनी प्रोफाइल में दिखाना चाहती हैं। उसके बाद सेटिंग्स को सेव कर दें। इस प्रकार आप कभी भी अपनी प्रोफाइल में दिखने वाले ब्लॉगों को चयनित कर सकती हैं।
हटाएंरजनीश जी हो गया। धन्यवाद।
हटाएंबहुत महत्वपूर्ण जानकारी दी. धन्यवाद
हटाएंतभी कहूं कि मेरी हर पोस्ट पर ज़ाकिर भाई का कमेन्ट क्यों नहीं आता
हटाएंएकदम खरी सलाह दी बन्धु!
हटाएंअपन तो एक ही ब्लाग चलाते हैं ।
हटाएंbahut sahee baat kee aur tavajju dilaee aapne .
हटाएंshukriya.
बहुत अच्छी जानकारी....आभार
हटाएंये काम की जानकारी रही.
हटाएंएक बेहद उम्दा पोस्ट के लिए आपको बहुत बहुत बधाइयाँ और शुभकामनाएं !
हटाएंआपकी चर्चा ब्लाग4वार्ता पर है यहां भी आएं
jaankari ka shukriya
हटाएंबहुत ही सही जानकारी, जिसके लिये आभार ।
हटाएंबहुत बढिया |आभार
हटाएंso comments are main reason for people to blog ????
हटाएंthe more the comments the more the popular the blog owner is !!!!!!!!!
ये बहुत अच्छी जानकारी रही .....खासकर उनके लिए जो एक साथ कई ब्लॉग चला रहे हैं .....
हटाएंअपना तो एक ही ब्लॉग सक्रीय है .....!!
बहुत बढिया ! अपन तो एक ही ब्लाग चलाते हैं ।
हटाएंसही जानकरी दी है आपने ...
हटाएंसलीम खान जी के काम आयगी अपन का तो एक ही ब्लोग्वा है जी .....
हटाएंआपने बिलकुल ठीक विश्लेषण किया है.प्रोफाइल पर एक से अधिक ब्लॉग दिखने पर इस प्रकार की समस्या से मैं भी रूबरू हुआ हूँ.
हटाएंज़ाकिर भाई बढ़िया जानकारी दी है आपने। अपन तो एक ब्लॉग वाले ही हैं, अगर उसे ब्लॉग कहते हैं तो, लेकिन दूसरों को तो फ़ायदा होगा।
हटाएंआभार आपका।
sir is info ke liye shukriya!
हटाएंachchhi jankari
हटाएंarganikbhagyoday.blogspot.com
इसे कहते हैं वैज्ञानिक बुद्धि ।
हटाएंआप सही हैं, ऐसा कई बार होता है।
हटाएंआप सही हैं, ऐसा कई बार होता है।
हटाएंब्लॉग के लिए ज़रूरी चीजें!
हटाएं