Sandeep Maheshwari Biography in Hindi
जीवन
में पैसा कमाना बड़ी बात नहीं है, क्योंकि वह तो अरबों लोग कमाते हैं,
जीवन में कामयाब होना भी बड़ी बात नहीं है, क्योंकि वो भी करोड़ों लोग होते
हैं, पर जीवन में डूबते के लिए तिनके का सहारा बनना और निराशा के अंधकार
में डूबते उतराते इंसान को उम्मीद का दिया दिखाना वास्तव में बड़ी बात है।
शायद यही कारण है कि ऐसा बहुत कम लोग कर पाते हैं। और संदीप माहेश्वरी ऐसे
ही इंसान हैं। इसीलिए आज हम आपके लिए संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय
Sandeep Maheshwari Biography in Hindi लेकर हाजिर हुए हैं।
संदीप माहेश्वरी इंटरनेशनल फेम मोटिवेशनल स्पीकर ही नहीं, एक बेहद कामयाब बिज़मैन भी हैं। वे इमेजेसबाज़ार.कॉम के संस्थापक और सीईओ के रूप में भी जाने जाते हैं। इमेजेसबाज़ार.कॉम भारत की ऐसी सबसे बड़ी साइट है, जो लोगों को जीवन के सभी पहलुओं से जुड़े फोटोग्राफ्स आनलाइन उपलब्ध कराती है।
संदीप माहेश्वरी इंटरनेशनल फेम मोटिवेशनल स्पीकर ही नहीं, एक बेहद कामयाब बिज़मैन भी हैं। वे इमेजेसबाज़ार.कॉम के संस्थापक और सीईओ के रूप में भी जाने जाते हैं। इमेजेसबाज़ार.कॉम भारत की ऐसी सबसे बड़ी साइट है, जो लोगों को जीवन के सभी पहलुओं से जुड़े फोटोग्राफ्स आनलाइन उपलब्ध कराती है।
सिर्फ
41 साल की उम्र में कामयाबी की महागाथा लिखने वाले संदीप माहेश्वरी की
लाइफ किसी रोचक फिल्म की तरह है। इस इंट्रेस्टिंग कहानी में संघर्ष भी है,
दु:ख भी है, रोमांस भी है और कामयाबी का ताज भी। हमें उम्मीद है कि संदीप
माहेश्वरी का जीवन परिचय Sandeep Maheshwari Biography in Hindi आपको पसंद
आएगा और आपके जीवन को सकारात्मक उर्जा से भर देगा। तो आइये शुरू करते हैं
संदीप माहेश्वरी के जीवन का यह रोचक सफ़र-
संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय
Sandeep Maheshwari Biography in Hindi
संदीप माहेश्वरी का आरंभिक जीवन (Sandeep Maheshwari Early Life)
सन्दीप महेश्वरी का जन्म 28 सितम्बर 1980 को का दिल्ली में हुआ था। उनके पिता का नाम रूप किशोर माहेश्वरी तथा मां का नाम शकुंतला रानी माहेश्वरी है। संदीप का प्रारम्भिक जीवन बहुत संघर्षों भरा रहा है। जब वे 10वीं क्लास में थे, तभी उनके पिता का उनके बिजनेस पार्टनर से झगड़ा हो गया था। जिससे उन्हें वह 20 साल पुराना एल्युमिनियम का बिजनेस छोड़ना पड़ा था। इसके बाद उनके पिता ने छोटे—बड़े काम किये, लेकिन वे चल नहीं पाए।संदीप माहेश्वरी के जीवन में बदलाव (Sandeep Maheshwari Life Changing Seminar)
जब वे 12वीं में थे, तो उनका एक दोस्त उन्हें एक नेटवर्क मार्केटिंग के सेमिनार में लेकर गया। वहां पर उन्होंने एक 21 साल के लड़के को सुना, जो महीने में ढ़ाई लाख रूपये कमाता था। उस युवक को सुनने के बाद संदीप के भीतर से आवाज़ आई, जब यह लड़का इतना बड़ा काम कर सकता है, तो मैं भी इसे कर सकता हूं।मन में यह विश्वास आते ही उन्होंने नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी को ज्वाइन कर लिया। इसमें उन्हें नए नए लोगों को सेमिनार में ले जाना होता था और उन्हें ज्वाइन करने के लिए मोटिवेट करना होता था। थोड़े दिन तक तो संदीप ने इस काम को मन लगाकर किया, पर जल्द ही उन्हें इस काम से बोरियत हो गयी और उन्होंने उस काम से तौबा कर ली।
संदीप माहेश्वरी की शिक्षा (Sandeep Maheshwari Education)
संदीप ने इंटर की पढ़ाई दिल्ली के एक स्कूल से की। इंटर करने के बाद उन्हें एक इंस्टीट्यूट के बारे में पता चला, जहां पर किसी कैंडीडेट का एडमीशन कराने पर चार हजार रूपये मिलते थे। उन्हें यह काम बहुत रोचक लगा। उन्होंने कई कैरियर काउंसलर से इंटर की बाद की पढाई के कोर्स की जानकारी ली और खुद की कैरियर काउंसलिंग एजेंसी खोल ली। पर इसमें उन्हें कोई विशेष कामयाबी नहीं मिली। पर इसका फायदा ये हुआ कि उन्होंने बाद में खुद भी उस संस्था में ऐडमिशन लिया, जहां से उन्हें बहुत ही व्यवहारिक जानकारी प्राप्त हुई और उनके भीतर बोलने का कांफीडेन्स आया।इसके बाद उन्होंने किरोरीमल कॉलेज में बी.कॉम में ऐडमीशन लिया। वहां पर उन्होंने अपने दो साल कम्प्लीट किये। वे अपने जीवन में कुछ बड़ा और कुछ स्पेशल करना चाहते थे, इसलिए पढाई के साथ ही वे तमाम तरह की चीजें करते रहते थे और फिर उसमें मन न लगने पर उसे छोड़ भी देते थे। इसी क्रम में वे दो साल में अपनी पढाई से भी बोर हो गये और बी.काम थर्ड इयर में उन्होंने अपनी पढ़ाई भी छोड़ दी।
लिक्विड सोप बनाने का काम (Liquid Soap Business)
संदीप ने पढ़ाई के साथ—साथ कई छोटे छोटे काम भी किये, जिनमें से एक था लिक्विड सोप बनाकर बेचना। इसके लिए वे थोक बाजार से एक पाउडर खरीद कर ले आते थे, उसमें पानी और एसेंस मिलाकर पैक करते थे और फिर लोगों के घर घर जाकर उसे बेचते थे। लेकिन जल्द ही वे इस काम से भी उब गये और इसे भी बंद कर दिया।फोटोग्राफी और नेटवर्क मार्केटिंग (Photography and Network Marketing)
सन 2000 में संदीप ने 2 सप्ताह का एक फोटोग्राफी का कोर्स ज्वाइन किया और फिर अपने घर से ही फोटोग्राफी का काम करने लगे। उसी दौरान उनके एक दोस्त ने एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के बारे में बताया, जो बहुत बड़े लेबल पर काम करती थी। संदीप इस कंपनी के काम करने से इंस्पायर हो गये। पर उस कंपनी की फीस बहुत ज्यादा था। इसलिए उन्होंने अपना कैमरा बेच दिया और अपने दोस्त की मदद से उस कंपनी को ज्वाइन कर लिया। कुछ ही दिनों में संदीप ने उस कंपनी में लगभग सवा सौ लोगों का एक ग्रुप खड़ा कर लिया, जिससे उनकी अच्छी खासी अर्निंग होने लगी।लेकिन इसी के साथ उनके मन में अपनी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी बनाने का ख्याल आया। उन्होंने अपने दोस्त के साथ वह कंपनी छोड़ दी और तीन लोगों की पार्टनरशिप में अपनी कंपनी खड़ी कर दी। कुछ ही समय में वह कंपनी भी चल पड़ी, पर थोड़े ही समय में पार्टनर्स के बीच में विवाद हो गया। इससे आहत होकर संदीप ने उस कंपनी छोड़ दिया।
संदीप माहेश्वरी की किताब (Sandeep Maheshwari Book)
अब तक संदीप माहेश्वरी को नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में तरह तरह के अनुभव हो चुके थे। उन्होंने उन अनुभवों को लेकर एक किताब लिखने का फैसला किया। और इस तरह उनकी किताब The 7 Habits of Highly Effective People अस्तित्व में आई। इस किताब की एक खास बात यह थी कि यह उल्टी साइड यानी पीछे से शुरू होती थी। संदीप को उम्मीद थी कि उनकी यह किताब बेहद हिट हो जाएगी और खूब पैसा आएगा। पर उनकी वह किताब भी फ्लाप हो गयी।मॉडलिंग का चस्का (Sandeep Maheshwari Modeling)
संदीप को बचपन से ही मॉडलिंग में बेहद रुचि थी। जब वे कॉलेज में थे, तो उन्होंने अपने कॉलेज के प्रोग्राम में भी मॉडलिंग की थी। इसलिए उन्होंने इस फील्ड में भी हाथ आजमाने का फैसला किया। इसके लिए उन्होंने मॉडलिंग एजेंसियों के चक्कर काटने शुरू किये। लेकिन थोड़े दिनों में ही उन्हें समझ में आ गया कि ज्यादातर एजेंसियां तो सिर्फ लोगों को बेवकूफ बना रही हैं। इससे उनका मन खिन्न हो गया और उन्होंने मॉडलिंग के काम से भी तोबा कर ली।फोटोग्राफी का रिकॉर्ड (Sandeep Maheshwari Photography Record)
मॉडलिंग से निराश होने के बाद संदीप ने फिर से फोटोग्राफी पर ध्यान दिया। उन्होंने एक बार फिर अपने कमरे को स्टूडियों में बदल दिया और अपने पुराने काम में व्यस्त हो गये। अब तक उनकी काफी मॉडल्स से जान पहचान हो गयी थी, इसलिए इस बार उन्हें काम जमाने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी। उन्हें काफी आसानी से काम मिलने लगा और वे उससे ठीक ठाक पैसा कमाने लगे।संदीप का यह काम ठीक ठाक चल तो रहा था, पर उन्हें इसमें भी मज़ा नहीं आ रहा था। वे कुछ नया और धमाकेदार करना चाहते थे। इसी से उनके दिमाग में फोटोग्राफी का विश्व रिकार्ड बनाने का ख्याल आया। इस योजना को अमली जामा पहुंचाने के लिए उन्होंने एक अखबार में फ्री पोर्ट फोलियो बनवाने का विज्ञापन दिया। यह विज्ञापन पढ़ते ही उनके पास मॉडल्स की लाइन लग गयी। और फिर उन्होंने 12 घंटे में 100 मॉडल्स के 10000 फोटो खींच कर लिम्का बुक्स आफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवा लिया।
इस रेकार्ड के बनने से संदीप के चर्चे दूर दूर तक होने लगे और उनका काम चल निकला। देखते ही देखते उनके पास मॉडल्स की लाइन लग गयी और इस तरह से वे दिल्ली की टॉप एजेंसी के रूप में प्रतिष्ठित हो गये।
इमेज़ेसबाजार कंपनी की शुरूआत (Sandeep Maheshwari ImagesBazaar)
वर्ष 2005 में संदीप फोटोग्राफी में टॉप पर पहुंच चुके थे। उनके पास इतना काम था कि सांस लेने की भी फुर्सत नहीं थी। लेकिन उसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि उनकी जिंदगी एकदम से बदल गयी।लिमका बुक रेकार्ड के बारे में पढ़कर एक दिन उनके पास एक व्यक्ति आया। उसे किसी विज्ञापन के लिए एक फोटोशूट करवाना था, लेकिन उसके पास समय नहीं था। उसे अपने प्रोजेक्ट के हिसाब से कोई तैयार फोटो चाहिए था। संदीप ने अपने कलेक्शन में से उसे कुछ फोटोग्राफ्स दिखाए। उस व्यक्ति को उनमें से एक फोटो पसंद आ गया। उसने उन्हें उस फोटो के ढ़ाई हजार रूपये पे किये और फोटो लेकर चला गया।
संदीप ने उन ढ़ाई हजार रूपये में से 1250 रुपये उस फोटो के मॉडल को दिये और बाकी के 1250 रूपये प्रॉफिट के रूप में अपने पास रख लिए। लेकिन इस सौदे से उनके दिमाग में एक आइडिया आया। उन्होंने सोचा कि ऐसे बहुत से लोग होंगे, जिन्हें इस तरह के फोटोग्राफ्स की ज़रूरत होती होगी। अगर उनकी ज़रूरत के आधार पर ऐसी एक वेबसाइट लांच की जाए, तो वह कमाल कर सकती है।
इस तरह से वर्ष 2005 में संदीप ने मॉडल्स के पोर्टफोलियो शूट करने बंद कर दिये और स्टॉक फोटोज़ पर काम करने लगे। इसके लिए उन्होंने बहुत सारे फोटोग्राफर से कांटैक्ट किया और उन्हें अपना प्लान समझाया। चूंकि संदीप ने लिम्का रेकार्ड के ज़रिए अच्छा खासा नाम कमा लिया था, इसलिए उन्हें इस काम में ज्यादा परेशानी नहीं हुई।
इस तरह वर्ष 2006 में इमेजेसबाज़ार.कॉम का जन्म हुआ। इस साइट से उन्होंने मॉडल्स और फोटोग्राफर्स को जोड़ा और जीवन के सभी पक्षों से सम्बंधित फोटोग्राफ का विशाल संग्रह तैयार किया। पर चूंकि साइट बनाने और उसे चलाने की टेक्निकल जानकारी नहीं थी, इसलिए शुरू में उनकी यह योजना फ्लॉप ही रही। पर संदीप ने इससे हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने उन कमियों को समझा और फिर धीरे धीरे उनको दूर किया।
इमेजेसबाज़ार की तकनीकी और एसईओ सम्बंधी दिक्कतों को दूर करने के बाद यह साइट चल पड़ी और देखते ही देखते उनकी साइट देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन फोटोग्राफी कम्पनी बन गयी। आज इमेजेसबाज़ार के पास 45 देशों के लगभग 7000 से ज्यादा क्लाईंट हैं और वह लगभग 15 करोड़ टर्नओवर वाली कम्पनी बन चुकी है।
संदीप माहेश्वरी की प्रेमिका, पत्नी और परिवार (Sandeep Maheshwari Love Life)
संदीप माहेश्वरी की पत्नी का नाम रुचि माहेश्वरी है। रुचि से उनकी जान पहचान तब हुई थी, जब वे ग्यारहवीं में पढ़ रहे थे। उन्होंने 10वीं तक की पढ़ाई एक ऐसे स्कूल से की थी, जहां बहुत ज्यादा डिसिप्लिन और नियम कायदे चलते थे। संदीप को यह माहौल पसंद नहीं आया और उन्होंने ग्यारहवीं में अपना स्कूल चेंज कर लिया। उस स्कूल में ही उनकी मुलाकात रुचि से हुई।रुचि ने स्कूल में ऐडमीशन के समय जब पहली बार संदीप को देखा था, तभी से वे उन्हें पसंद करने लगी थीं। पर संदीप को यह बात समझने में काफी समय लगा। और जब उन्हें यह बात समझ में आई, तो उनकी लव स्टोरी की गाड़ी तेजी से चल पड़ी।
संदीप और रुचि के बीच का यह सम्बंध धीरे धीरे और ज्यादा पक्का होता गया और फिर तय समय पर उन्होंने शादी कर ली। आज संदीप के दो बच्चे हैं, एक लड़का और एक लड़की। उनके लड़के का नाम हृदय माहेश्वरी है।
संदीप महेश्वरी के पुरस्कार (Sandeep Maheshwari Awards)
संदीप माहेश्वरी ने इमेजेसबाज़ार के ज़रिए बेहद कम समय में सफलता के जो सोपान तय किये हैं, वे अद्भुत हैं। इसके लिए उन्हें अब तक ढ़ेर सारे पुरस्कार भी प्राप्त हो चुके हैं। इन पुरस्कारों में बिजनेस वर्ल्ड पत्रिका से शीर्ष उद्यमी पुरस्कार, ग्लोब मार्केटिंग फोरम से स्टार यूथ एचीवर पुरस्कार, ब्रिटिश हाई कमीशन से युवा उद्यमी पुरस्कार, ईटी नाउ चैनल से शीर्ष उद्यमी परस्कार तथा इंटरप्रेन्योर इंडिया समिट की ओर दिया गया क्रिएटिव इंटरप्रेन्योर आफ द इयर 2013 पुरस्कार प्रमुख हैं।एसएमटीवी की शुरूआत (SMtv Announcement)
संदीप माहेश्वरी भले ही आज सफलता के अर्श पर हैं, पर आज तक वे अपने उन संघर्षों को नहीं भूले हैं, जो उन्होंने युवावस्था में झेले थे। वैसी तकलीफें और वैसा टेन्शन किसी और को बर्दाश्त न करना पड़े, इसीलिए वे आज भी फ्री में युवाओं को मोटिवेट कर रहे हैं, उन्हें राह दिखा रहे हैं। उनका यूट्यूब चैनल 'संदीप माहेश्वरी' इस काम के लिए पूरी दुनिया के युवाओं के बीच लोकप्रिय है और इसके 20 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। हाल ही में संदीप माहेश्वरी ने एसएमटीवी नाम से मोटिवेशन प्लेटफार्म भी तैयार किया है। इसे आप संदीपमाहेश्वरी.टीवी यूआरएल के ज़रिए ओपेन कर सकते हैं। अब वे अपने सभी नए वीडियो इस वेबसाइट पर अपलोड कर रहे हैं। और यहां पर कोई भी व्यक्ति नि:शुल्क रूप में उनका लाभ उठा सकता है।यूट्यूब पर देखें संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय:
फ्रेंड्स, अगर आपको संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय Sandeep Maheshwari Biography in Hindi पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। और हां, जब भी कोई आपसे संदीप माहेश्वरी के बारे में पूछे, तो उसे हमारा पता बताना न भूलें।
COMMENTS