E Mandi License Navinikaran Online | UP E Mandi Licence Renewal Online
ई-मण्डी लाइसेंस नवीनीकरण (E-Mandi License Renewal) एक वर्ष, पांच वर्ष और आजीवन के लिए होता है। लेकिन जब लाइसेंस की अवधि समाप्त हो जाती है, तो व्यापारी की समस्त गतिविधियां प्रतिबंधित हो जाती हैं। ऐसी स्थिति में लाइसेंस को रिन्यू कराना ज़रूरी हो जाता है। तो आइये हम जानते हैं कि ईमण्डी पोर्टल पर लाइसेंस का नवीनीकरण कैसे करते हैं।
ई-मण्डी लाइसेंस नवीनीकरण (E-Mandi License Renewal) की विधि
ईमण्डी लाइसेंस को रिन्यू करने के लिए सबसे पहले ईमण्डी साइट पर जाएं। साइट खुलने पर आप इसमें लॉगिन न करें और नीचे की ओर देखें। यहां पर 'लाइसेंस का नवीनीकरण' (E-Mandi License Renewal) नाम से एक आप्शन दिया हुआ है। आप इस पर क्लिक कर दें।
इससे साइट पर एक नया पेज खुल जाएगा। यहां पर दिये हुए कॉलम में उस लाइसेंस नम्बर को टाइप करें, जिसका रिनीवल होना है। इसके बाद दूसरे वाले कॉलम में कैप्चा भरें और फिर 'देखें' पर क्लिक कर दें। इससे नवीनीकरण का पेज खुल जाएगा। इस पेज के पहले हिस्से में आवेदक का विवरण होता है, जोकि पहले से भरा हुआ है।
ई-मण्डी लाइसेंस नवीनीकरण (E-Mandi License Renewal) के दूसरे हिस्से में आवेदन शुल्क का विवरण है। इसमें लाइसेंस संख्या, मंडी का नाम और लाइसेंस का प्रयोजन पहले से भरा हुआ है। यहां पर हमें लाइसेंस रिनीवल की अवधि सेलेक्ट करनी है।
एक वर्ष की नवीनीकरण फीस है, 250 रू0 और पांच वर्ष की 1250! हम यहां पर एक वर्ष वाला आप्शन चुन रहे हैं।
इसके बाद अगला कॉलम शमन शुल्क का है। यहां पर शमन शुल्क का आशय है लेट फीस। आपको पता ही होगा कि मण्डी का लाइसेंस 1 जुलाई से 30 जून तक की अवधि के लिए जारी होता है। लेकिन जब रिनीवल की प्रक्रिया लेट होती है, तो व्यापारी को शमन शुल्क के रूप में लेट फीस देनी पड़ती है।
अगर आप ई-मण्डी लाइसेंस नवीनीकरण (E-Mandi License Renewal) की प्रॉसेस देरी से कर रहे हैं, तो मण्डी कार्यालय से सम्पर्क करके शमन शुल्क पता कर लें और इस कॉलम में भर दें। लेकिन यदि आप समय से रिनीवल करा रहे हैं, तो यहां पर ज़ीरो भर दें। इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करने की प्रक्रिया है।
यहां पर आपकी आवेदन संख्या, लाइसेंस की अवधि और सम्बंधित मण्डी का कॉलम पहले से भरा हुआ है। इसलिए आप 'आवेदन शुल्क जमा करें' पर क्लिक करें।
इससे साइट पर एक नया पेज खुल जाएगा। यहां पर दिये हुए कॉलम में उस लाइसेंस नम्बर को टाइप करें, जिसका रिनीवल होना है। इसके बाद दूसरे वाले कॉलम में कैप्चा भरें और फिर 'देखें' पर क्लिक कर दें। इससे नवीनीकरण का पेज खुल जाएगा। इस पेज के पहले हिस्से में आवेदक का विवरण होता है, जोकि पहले से भरा हुआ है।
ई-मण्डी लाइसेंस नवीनीकरण (E-Mandi License Renewal) के दूसरे हिस्से में आवेदन शुल्क का विवरण है। इसमें लाइसेंस संख्या, मंडी का नाम और लाइसेंस का प्रयोजन पहले से भरा हुआ है। यहां पर हमें लाइसेंस रिनीवल की अवधि सेलेक्ट करनी है।
एक वर्ष की नवीनीकरण फीस है, 250 रू0 और पांच वर्ष की 1250! हम यहां पर एक वर्ष वाला आप्शन चुन रहे हैं।
इसके बाद अगला कॉलम शमन शुल्क का है। यहां पर शमन शुल्क का आशय है लेट फीस। आपको पता ही होगा कि मण्डी का लाइसेंस 1 जुलाई से 30 जून तक की अवधि के लिए जारी होता है। लेकिन जब रिनीवल की प्रक्रिया लेट होती है, तो व्यापारी को शमन शुल्क के रूप में लेट फीस देनी पड़ती है। अगर आप ई-मण्डी लाइसेंस नवीनीकरण (E-Mandi License Renewal) की प्रॉसेस देरी से कर रहे हैं, तो मण्डी कार्यालय से सम्पर्क करके शमन शुल्क पता कर लें और इस कॉलम में भर दें। लेकिन यदि आप समय से रिनीवल करा रहे हैं, तो यहां पर ज़ीरो भर दें। इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करने की प्रक्रिया है।
यहां पर आपकी आवेदन संख्या, लाइसेंस की अवधि और सम्बंधित मण्डी का कॉलम पहले से भरा हुआ है। इसलिए आप 'आवेदन शुल्क जमा करें' पर क्लिक करें।
ई मण्डी लाइसेंस (E-Mandi License) बनाने की विधि
ऐसा करने पर आप एसबी कलेक्ट के पेज पर पहुंच जाएंगे। इसमें एक टिक बॉक्स बना हुआ है। आप इस पर क्लिक करें और 'प्रोसीड' का बटन दबा दें।
मण्डी का नाम चुनते ही एक नया पेज खुलेगा। इसमें सबसे पहले कॉलम में एप्लीकेशन आईडी भरनी है। आप यहां पर अपना लाइसेंस नम्बर भर दें। इसके बाद फर्म के मुखिया का नाम और उसका मोबाइल नम्बर भरें। इसके बाद एमाउंट का कॉलम है। चूंकि हम यह ट्रायल फार्म भर रहे हैं, इसलिए यहां पर 1 रूपये भर देते हैं। इसके बाद रिमार्क का कॉलम है। इसमें रिनीवल फी लिख दें।
इसके बाद फिर से आवेदक की पर्सनल डिटेल भरी जानी हैं, इसमें आवेदक का नाम, डेट आफ बर्थ, मोबाइल नं0, ईमेल आईडी और कैप्चा शामिल हैं। आप इन सभी कॉलम को भर लें और इसके बाद सब्मिट का बटन दबा दें।
सब्मिट करने पर नया पेज खुलेगा, जिसमें आपकी सारी डिटेल्स दिखेंगी। इसे चेक कर लें और फिर इसे कन्फर्म कर दें।
ई-मण्डी लाइसेंस नवीनीकरण (E-Mandi License Renewal) के इस स्टेप में अब पेमेन्ट का आप्शन चुनना है। इसमें आनलाइन बैंकिंग के सारे आप्शन यथा डेबिट कार्ड से लेकर नेटबैकिंग तक सभी कुछ है। हम यहां पर यूपीआई चुन रहे हैं।
इसमें पहला आप्शन वर्चुअल पेमेंट ऐड्रेस का है। आप चाहें तो इसे भर लें या फिर क्यूआर कोड को क्लिक कर दें। इससे स्क्रीन पर एक क्यूआर कोड बन कर आ जाएगा।
अब आप अपने मोबाइल में अपनी यूपीआई पेमेंट ऐप खोलें और इस कोड को स्कैन करके पांच मिनट के भीतर इसका पेमेंट कर दें।
पेमेंट कंफर्म होते ही यह पेज आटो रिडायरेक्ट हो जाएगा और कंफर्मेशन रसीद दिखने लगेगी।
रसीद में नीचे पीडीएफ फाइल का लोगो बना हुआ है। जैसे ही आप इसपर क्लिक करेंगे, यह रसीद नये पेज में खुल जाएगी। यहां पर प्रिंट का बटन भी बना हुआ है। आप इसपर क्लिक करदें।
इससे एक नया पेज खुल जाएगा। अगर आपके कंप्यूटर में प्रिंटर जुड़ा हुआ है, तो इसे प्रिंट कर लें, नहीं तो इसे पीडीएफ के रूप में सेव कर लें।
इसके बाद फिर से आप ईमण्डी की साइट खोलें और 'लाइसेंस का नवीनीकरण' (E-Mandi License Renewal) पर क्लिक करके उसमें लाइसेंस नम्बर डालें और कैप्चा भर कर अगले पेज पर पहुंच जाएं।
यहां पर फिर से लाइसेंस की अवधि भर लें और शमन शुल्क में जीरो अंकित कर दें।
इसके बाद 'आवेदन शुल्क का विवरण' है, जिसमें सबसे पहला कॉलम ट्रांजेंक्शन संख्या है। यह संख्या आपको उस रसीद में मिलेगी, जो अभी आपने डाउनलोड की है। इसलिए डाउनलोड की हुई रसीद को खोलें और उसमें से ट्रांजेक्शन संख्या कॉपी करके यहां पर पेस्ट कर दें।
इसके बाद ट्रांजेक्शन का दिनांक भरना है। इसे भी भर दें। इसके बाद जमा की गयी राशि का अंकन करना है। ध्यान रहे ये तीनों ही विवरण सही-सही होने चाहिए। क्योंकि बैंक द्वारा प्राप्त पेमेंट डिटेल्स में से इन तीनों चीजों के मिलान के बाद ही सचिव द्वारा आपका लाइसेंस रिन्यू किया जाएगा।
सारे कॉलम भरने के बाद नीचे बने चेक बॉक्स पर टिक कर दें और इसके बाद 'संरक्षित करें' पर क्लिक करें। इस तरह ई-मण्डी लाइसेंस नवीनीकरण (E-Mandi License Renewal) की प्रक्रिया पूरी हुई।
ई-मण्डी लाइसेंस नवीनीकरण (E-Mandi License Renewal) के अगले पेज में पेमेंट कैटेगरी सेलेक्ट करनी है। आपको इसमें से मण्डी का नाम चूज़ करना है।
मण्डी का नाम चुनते ही एक नया पेज खुलेगा। इसमें सबसे पहले कॉलम में एप्लीकेशन आईडी भरनी है। आप यहां पर अपना लाइसेंस नम्बर भर दें। इसके बाद फर्म के मुखिया का नाम और उसका मोबाइल नम्बर भरें। इसके बाद एमाउंट का कॉलम है। चूंकि हम यह ट्रायल फार्म भर रहे हैं, इसलिए यहां पर 1 रूपये भर देते हैं। इसके बाद रिमार्क का कॉलम है। इसमें रिनीवल फी लिख दें।
इसके बाद फिर से आवेदक की पर्सनल डिटेल भरी जानी हैं, इसमें आवेदक का नाम, डेट आफ बर्थ, मोबाइल नं0, ईमेल आईडी और कैप्चा शामिल हैं। आप इन सभी कॉलम को भर लें और इसके बाद सब्मिट का बटन दबा दें।
सब्मिट करने पर नया पेज खुलेगा, जिसमें आपकी सारी डिटेल्स दिखेंगी। इसे चेक कर लें और फिर इसे कन्फर्म कर दें।
ई-मण्डी लाइसेंस नवीनीकरण (E-Mandi License Renewal) के इस स्टेप में अब पेमेन्ट का आप्शन चुनना है। इसमें आनलाइन बैंकिंग के सारे आप्शन यथा डेबिट कार्ड से लेकर नेटबैकिंग तक सभी कुछ है। हम यहां पर यूपीआई चुन रहे हैं।
इसमें पहला आप्शन वर्चुअल पेमेंट ऐड्रेस का है। आप चाहें तो इसे भर लें या फिर क्यूआर कोड को क्लिक कर दें। इससे स्क्रीन पर एक क्यूआर कोड बन कर आ जाएगा।
अब आप अपने मोबाइल में अपनी यूपीआई पेमेंट ऐप खोलें और इस कोड को स्कैन करके पांच मिनट के भीतर इसका पेमेंट कर दें।
पेमेंट कंफर्म होते ही यह पेज आटो रिडायरेक्ट हो जाएगा और कंफर्मेशन रसीद दिखने लगेगी।
रसीद में नीचे पीडीएफ फाइल का लोगो बना हुआ है। जैसे ही आप इसपर क्लिक करेंगे, यह रसीद नये पेज में खुल जाएगी। यहां पर प्रिंट का बटन भी बना हुआ है। आप इसपर क्लिक करदें।
इससे एक नया पेज खुल जाएगा। अगर आपके कंप्यूटर में प्रिंटर जुड़ा हुआ है, तो इसे प्रिंट कर लें, नहीं तो इसे पीडीएफ के रूप में सेव कर लें।
इसके बाद फिर से आप ईमण्डी की साइट खोलें और 'लाइसेंस का नवीनीकरण' (E-Mandi License Renewal) पर क्लिक करके उसमें लाइसेंस नम्बर डालें और कैप्चा भर कर अगले पेज पर पहुंच जाएं।
यहां पर फिर से लाइसेंस की अवधि भर लें और शमन शुल्क में जीरो अंकित कर दें।
इसके बाद 'आवेदन शुल्क का विवरण' है, जिसमें सबसे पहला कॉलम ट्रांजेंक्शन संख्या है। यह संख्या आपको उस रसीद में मिलेगी, जो अभी आपने डाउनलोड की है। इसलिए डाउनलोड की हुई रसीद को खोलें और उसमें से ट्रांजेक्शन संख्या कॉपी करके यहां पर पेस्ट कर दें।
इसके बाद ट्रांजेक्शन का दिनांक भरना है। इसे भी भर दें। इसके बाद जमा की गयी राशि का अंकन करना है। ध्यान रहे ये तीनों ही विवरण सही-सही होने चाहिए। क्योंकि बैंक द्वारा प्राप्त पेमेंट डिटेल्स में से इन तीनों चीजों के मिलान के बाद ही सचिव द्वारा आपका लाइसेंस रिन्यू किया जाएगा।
सारे कॉलम भरने के बाद नीचे बने चेक बॉक्स पर टिक कर दें और इसके बाद 'संरक्षित करें' पर क्लिक करें। इस तरह ई-मण्डी लाइसेंस नवीनीकरण (E-Mandi License Renewal) की प्रक्रिया पूरी हुई।
इसके बाद ई-मण्डी लाइसेंस नवीनीकरण (E-Mandi License Renewal) की बाकी कार्यवाही सचिव के स्तर से होनी है। चूंकि यह वीडियो व्यापारियों और मण्डी कर्मचारियों की ट्रेनिंग के लिए बनाया जा रहा है, इसलिए अब हम जानेंगे कि नवीनीकरण का फार्म भरने के बाद कार्यालय में इस पर क्या कार्यवाही की जाएगी।
कार्यालय स्तर पर सबसे पहले नवीनीकरण शुल्क की पुष्टि की जानी है। जब इस नवीनीकरण आवेदन के शुल्क का बैंक डिटेल से मिलान हो जाएगा, उसके बाद सचिव की आई डी से नवीनीकरण ओके किया जाएगा। इसके लिए सबसे पहले सचिव की आईडी से लॉगिन करें। इसके बाद 'लाइसेंस प्राप्त आवेदन' पर क्लिक करें।
इसके बाद नीचे की ओर दिये नवीनीकरण लाइसेंस के सेक्शन में जाएं और 'स्वीकृति हेतु लम्बित' टैब पर क्लिक करें। यहां पर एक लाइसेंस की डिटेल दिख रही है। इसके लास्ट में 'एक्सेप्ट' का बटन बना हुआ है। आप इस पर क्लिक कर दें।
इससे ई-मण्डी लाइसेंस नवीनीकरण (E-Mandi License Renewal) की फीस सत्यापित करने का फार्म खुल जाएगा। इसके विवरण वाले कॉलम में आप सम्बंधित डिटेल लिख दें और नीचे दिया कैप्चा भरने के बाद इसे संरक्षित कर दें। इसके बाद ‘हां’ और फिर ‘ओके’ का बटन भी दबा दें।
अब लाइसेंस का डीएससी वेरीफिकेशन होना है। इसके लिए साइड पट्टी में बने लाइसेंस टैब पर क्लिक करें। इसके बाद 'लाइसेंस प्राप्त आवेदन' को चुनें। फिर नवीनीकरण सेक्शन में 'हस्ताक्षर हेतु लंबित' टैब पर क्लिक करें। नये पेज में लाइसेंस का विवरण दिखेगा, जिसके अंत में 'हस्ताक्षर' का बटन बना हुआ है। आप इसपर क्लिक कर दें।
इससे एक नया फार्म खुल जाएगा। इसमें डिजिटल हस्ताक्षर करने की परमीशन पूछी जा रही है। इसमें हस्ताक्षर बटन पर क्लिक कर दें और फिर ओके भी कर दें।
इसके बाद एक सिक्योरिटी चेक सामने आएगा। इसे ओके कर दें। इसके बाद स्क्रीन पर डिजिटल सिग्नेचर का विवरण दिखेगा। आप इसे भी ओके कर दें। इसके बाद एक पॉपअप सामने आएगा, जिसमें डीएसएसी का यूजर पिन भरना है। आप इसमें यूजर पिन भर दें और फिर लॉगिन का बटन दबा दें। इससे ई-मण्डी लाइसेंस नवीनीकरण (E-Mandi License Renewal) का डीएससी के द्वारा वेरीफिकेशन हो जाएगा।
इसके बाद नवीनीकृत लाइसेंस को डाउनलोड करने का बटन दिखेगा। इसपर क्लिक करके लाइसेंस को डाउनलोड कर लें और फिर इसे बंद कर दें।
अब आप डाउनलोड लाइसेंस को खोलें, तो देखेंगे कि उसमें लाइसेंस की अवधि बढ़ चुकी है। इसे चेक करने के लिए हम ईमण्डी की वेबसाइट पर जाते हैं और इसकी आईडी से लॉगिन करते हैं। लॉगिन होने पर व्यापारी का डैशबोर्ड खुल जाता है। इसका मतलब है कि ई-मण्डी लाइसेंस नवीनीकरण (E-Mandi License Renewal) की प्रक्रिया पूर्ण हो चुका है और अब इस एकाउंट के द्वारा सभी प्रकार की व्यापारिक गतिविधियां की जा सकती हैं।
कार्यालय स्तर पर सबसे पहले नवीनीकरण शुल्क की पुष्टि की जानी है। जब इस नवीनीकरण आवेदन के शुल्क का बैंक डिटेल से मिलान हो जाएगा, उसके बाद सचिव की आई डी से नवीनीकरण ओके किया जाएगा। इसके लिए सबसे पहले सचिव की आईडी से लॉगिन करें। इसके बाद 'लाइसेंस प्राप्त आवेदन' पर क्लिक करें।
इसके बाद नीचे की ओर दिये नवीनीकरण लाइसेंस के सेक्शन में जाएं और 'स्वीकृति हेतु लम्बित' टैब पर क्लिक करें। यहां पर एक लाइसेंस की डिटेल दिख रही है। इसके लास्ट में 'एक्सेप्ट' का बटन बना हुआ है। आप इस पर क्लिक कर दें।
इससे ई-मण्डी लाइसेंस नवीनीकरण (E-Mandi License Renewal) की फीस सत्यापित करने का फार्म खुल जाएगा। इसके विवरण वाले कॉलम में आप सम्बंधित डिटेल लिख दें और नीचे दिया कैप्चा भरने के बाद इसे संरक्षित कर दें। इसके बाद ‘हां’ और फिर ‘ओके’ का बटन भी दबा दें।
अब लाइसेंस का डीएससी वेरीफिकेशन होना है। इसके लिए साइड पट्टी में बने लाइसेंस टैब पर क्लिक करें। इसके बाद 'लाइसेंस प्राप्त आवेदन' को चुनें। फिर नवीनीकरण सेक्शन में 'हस्ताक्षर हेतु लंबित' टैब पर क्लिक करें। नये पेज में लाइसेंस का विवरण दिखेगा, जिसके अंत में 'हस्ताक्षर' का बटन बना हुआ है। आप इसपर क्लिक कर दें।
इससे एक नया फार्म खुल जाएगा। इसमें डिजिटल हस्ताक्षर करने की परमीशन पूछी जा रही है। इसमें हस्ताक्षर बटन पर क्लिक कर दें और फिर ओके भी कर दें।
इसके बाद एक सिक्योरिटी चेक सामने आएगा। इसे ओके कर दें। इसके बाद स्क्रीन पर डिजिटल सिग्नेचर का विवरण दिखेगा। आप इसे भी ओके कर दें। इसके बाद एक पॉपअप सामने आएगा, जिसमें डीएसएसी का यूजर पिन भरना है। आप इसमें यूजर पिन भर दें और फिर लॉगिन का बटन दबा दें। इससे ई-मण्डी लाइसेंस नवीनीकरण (E-Mandi License Renewal) का डीएससी के द्वारा वेरीफिकेशन हो जाएगा।
इसके बाद नवीनीकृत लाइसेंस को डाउनलोड करने का बटन दिखेगा। इसपर क्लिक करके लाइसेंस को डाउनलोड कर लें और फिर इसे बंद कर दें।
अब आप डाउनलोड लाइसेंस को खोलें, तो देखेंगे कि उसमें लाइसेंस की अवधि बढ़ चुकी है। इसे चेक करने के लिए हम ईमण्डी की वेबसाइट पर जाते हैं और इसकी आईडी से लॉगिन करते हैं। लॉगिन होने पर व्यापारी का डैशबोर्ड खुल जाता है। इसका मतलब है कि ई-मण्डी लाइसेंस नवीनीकरण (E-Mandi License Renewal) की प्रक्रिया पूर्ण हो चुका है और अब इस एकाउंट के द्वारा सभी प्रकार की व्यापारिक गतिविधियां की जा सकती हैं।
keywords: e mandi license navinikaran online, e mandi online navinikaran, emandi license ka navinikaran, up e mandi licence renewal online, up mandi licence renewal process, e mandi licence online renewal, online emandi licence renewal, up mandi licence renewal fees
COMMENTS