मन को छू जाने वाली जबरदस्त कहानी।
यह एक कुत्ते और आदमी की हैरतअंगेज कहानी है, जो मुझे वाट्सअप पर प्राप्त हुई। यकीन जानिए, मैं इतनी ज़बरदस्त कहानी पहले नहीं पढ़ी। आप भी पढ़ कर देखे:
रात के दस बज गये थे। एक दुकानदार अपनी दुकान बंद करने की तैयारी कर रहा था। वह लाइट को ऑफ करने ही जा रहा था कि तभी उसकी दुकान में एक कुत्ता आया। उसने अपने मुंह में एक थैली दबा रखी थी, जिसमें सामान की लिस्ट और पैसे थे। कुत्ते की इस स्वामिभक्ित को देखकर दुकानदार हैरान रह गया। उसने मन ही मन कुत्ते की प्रशंसा की और पैसे लेकर सामान उस थैली में डाल दिया। कुत्ते ने थैली मुंह से उठा ली और बाहर निकल गया।
आखिर इतना समझदार कुत्ता किसका हो सकता है, यह जानने के लिए दुकानदार जे जल्दी से अपनी दुकान बंद की और कुत्ते के पीछे-पीछे भागा। तब तक वह कुत्ता पास के बस स्टॉप पर जा पहुंचा था। उसका पीछा करते हुए दुकानदार भी वहां जा पहुंचा।
तभी एक बस वहां आकर रूकी। बस के रूकते ही कुत्ता उसमें चढ़ गया। यह देखकर दुकान भी अपने आप को रोक न सका आैर वह भी बस में सवार हो गया। तभी कंडक्टर कुत्ते के पास पहुंचा। इससे पहले कि वह कुछ बोलता, कुत्ते में अपना मुंह आगे कर दिया। उसके गले की बेल्ट में एक दस की नोट और उसका पता लिखा कागज रखा था। कंडक्टर ने पैसे लेकर टिकट कुत्ते के गले की बेल्ट में रख दिया और आगे बढ़ गया।
[post_ads]
थोड़ी देर बाद कुत्ता आगे बढ़ा और ड्राइवर के पास जाकर अपना सिंह हिलाने लगा। उसे देखकर ड्राइवर ने बस रोक दी। बस के रूकते ही कुत्ता लपक कर बाहर निकल गया। यह देखकर वह दुकानदार भी बस से उतरा और कुत्ते के पीछे-पीछे चलने लगा।
थोड़ी दूर चलने के बाद कुत्ता एक घर के सामने रूक गया। वह दरवाजे से सटकर खड़ा हो गया और अपनी शरीर से रगड़-रगड़ कर उसे हिलाने लगा। कुछ ही देर में घर का दरवाजा खुला। अंदर से उसका मालिक बाहर निकला और जोर-जोर से कुत्ते को डांटने लगा। यह देखकर दुकानदार से रहा न गया। वह पास जाकर बोला, ''माफ करें भाईसाब, आपका कुत्ता इतना समझदार है और ऐसे-ऐसे काम करता है और आप इसे फिरभी डांट रहे हैं।''
यह सुनकर कुत्ते का मालिक बोला, ''क्या खाक समझदार है ये। कमबख्त ने मेरी नींद खराब कर दी। अगर ये इतना ही समझदार होता, तो चाबी साथ लेकर जाता और मेरी नींद तो खराब नहीं करता।''
यह सुनकर दुकानदार हतप्रभ रह गया। वह सोचने लगा- इंसान कैसा अजीब प्राणी है, उसे जितना भी मिल जाए, कम होता है। उसकी इच्छाओं का कभी अन्त नहीं होता।
keywords: interesting story in hindi, interesting short story for high school students, an interesting short story for teenagers, an interesting short story with a moral, interesting short story ideas in hindi, interesting short story for middle school in hindi, interesting short story in hindi, short story about life in hindi, wonderful stories in hindi, wonderful stories with good morals in hindi, wonderful stories of love in hindi, wonderful stories of islam in hindi, wonderful short stories in hindi, wonderful stories in hindi, wonderful moral stories in hindi
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंबेहतरीन अभिव्यक्ति.....बहुत बहुत बधाई.....
जवाब देंहटाएं