जीवन को आनंदमय बनाने वाली 06 छोटी-छोटी प्रेरक कहानियाँ
छोटी-छोटी बातें भी जीवन की गहराई को बयां कर देती हैं। ऐसी ही 06 छोटी-छोटी कहानियां यहां पर प्रस्तुत हैं, जो जीवन को खूबसूरत बनाने में बेहद मददगार हैं। ये कहानियां मुझे मेरे एक मित्र ने व्हाटअप पर भेजी हैं। आशा है आपको भी पसंद आएंगीं।
एक बार किसी गांव में सूखा पड़ा। गांव वालों ने यह निर्णय लिया कि वे बारिश के लिए ईश्वर से प्रार्थना करेंगे। तय समय पर सभी लोग गांव के बाहर प्रार्थना के लिए इकट्ठा हुआ। उस भीड़ में एक बच्चा भी था, वह बारिश से बचने के लिए अपना छाता लेकर आया था। उसे देखकर सभी लोग मुस्करा पड़ा।
इसे कहते हैं
आस्था।
(2)
जब आप अपने बच्चे को दोनों हाथों से पकड़ ऊपर हवा में उछालते हैं, तो वह हँसता है। क्यों? क्योंकि वह जानता है कि आप उसे पकड़ लेंगे।
इसे कहते हैं
विश्वास।
[post_ads]
(3) रोज रात को सोते समय हम अगली सुबह के लिए घड़ी में अलार्म लगाते हैं और तब सोने की तैयारी करते हैं। जबकि इस बात की कोई गारण्टी नहीं होती कि सुबह तक हम जीवित रहेंगे भी कि नहीं। लेकिन फिर भी हम घड़ी में अलार्म लगाकर सोते हैं।
इसे कहते हैं आशा(उम्मीद)।
(4)
हमें अपने भविष्य के बारे में कोई जानकारी नहीं होती, फिर भी हम आने वाले कल के लिए बड़ी बड़ी योजनाएं बनाते हैं।
इसे कहते हैं
आत्मविश्वास।
(5)
हम देख रहे हैं कि दुनियाँ कठिनाइयों से जूझ रही है फिर भी हम शादी करते हैं।
इसे कहते हैं
प्यार।
(6)
एक 60 साल की उम्र वाले व्यक्ति की शर्ट पर एक शानदार वाक्य लिखा था- "मेरी उम्र 60 साल नहीं है, मैं तो केवल मधुर-मधुर 16 साल का हूँ, 44 साल के अनुभव के साथ।"
इसे कहते हैं
नज़रिया।
आस्था, विश्वास, उम्मीद, आत्मविश्वास, प्यार और नजरिया यूं तो छोटे-छोटे से शब्द हैं, लेकिन इनके संयोग से ही जीवन खूबसूरत बनता है। आइए हम असे और खूबसूरत बनाएं और अपने जीवन को सर्वोत्तम बनाने के लिए जियें।
keywords: Quotes About Little Things in Hindi, Best Little Things In Life in Hindi, 6 little good things in life, Little Things That Make Life Happy in Hindi, The little things in life in Hindi, Little Things In Life That Make You Absolutely Euphoric, Little Things In Daily Life That Bring Us True Happiness, Little Things That Make a Big Difference in Your Day in Hindi, life is good enjoy the little things in hindi, enjoy the little things in life in hindi, enjoy the little things in life quotes in hindi, enjoy the little things quote in hindi, enjoy the life quotes in hindi
बेहद खूबसूरत और प्रेरणादायी कहानियां | सचमुच ऐसी कहानियां जीवन और जीवन को जीने के नज़रिये पर बहुत ही सकारात्मक प्रभाव डालती हैं | इन्हें साझा करने के लिए आपका आभार ज़ाकिर भाई
जवाब देंहटाएंबेहद खूबसूरत और प्रेरणादायी कहानियां | सचमुच ऐसी कहानियां जीवन और जीवन को जीने के नज़रिये पर बहुत ही सकारात्मक प्रभाव डालती हैं | इन्हें साझा करने के लिए आपका आभार ज़ाकिर भाई
जवाब देंहटाएं:)
हटाएंआपकी इस पोस्ट को आज की बुलेटिन कहाँ से चले थे, कहाँ आ गए हैं... (ब्लॉग बुलेटिन) में शामिल किया गया है.... आपके सादर संज्ञान की प्रतीक्षा रहेगी..... आभार...
जवाब देंहटाएं