लखनऊ के चक गंजरिया फार्म में रू0 1500 करोड़ की लागत से बनने वाली आईटी
सिटी परियोजना प्रदेश के नौजवानों के लिए आशा की किरण बनकर उभरी है। इसकी शुरूआत होने से प्रदेश के युवाओं में उत्साह का माहौल है, क्योंकि अब उन्हें रोजगार के लिए प्रदेश के बाहर नहीं जाना पड़ेगा और उन्हें घर बैठे रोजगार प्राप्त हो सकेगा।
प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों इस परियोजना के शुभारम्भ पर एचसीएल प्रमुख शिव नादर को धन्यवाद देते हुए कहा कि अभी तक दिल्ली के आसपास आईटी सिटी, उद्योग या कारखाने दिखायी देते हैं लोग चाहते थे कि लखनऊ में भी आईटी सिटी बने। सरकार ने इस दिशा में कोशिश की और हम इसमें सफल हुए।
इस अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि रोजगार की सम्भावनाओं की दृष्िट से आईटी क्षेत्र भरपूर क्षेत्र है। मुझे खुशी होगी कि प्रदेश के जो नवजवान अपनी मेहनत और काबिलियत के बल पर आगे बढ़ना चाहते हैं उनको एचसीएल मौका देगी।
इस अवसर पर एचसीएल प्रमुख शिव नादर ने कहा कि आईटी सिटी का निर्माण प्रदेश सरकार का एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसे हम तय समय में पूरा करेंगे। साथ ही हम आपको यह भी बताना चाहते हैं कि इसमें स्थानीय लोगों को ही रोजगार दिया
जाएगा और एचसीएल लखनऊ में स्थापित होने वाली आईटी सिटी को आदर्श बनाने की
कोशिश करेगी।
इसके पूर्व, मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने बोलते हुए कहा कि चक गंजरिया के 900 एकड़ में जो विभिन्न परियोजनाएं स्थापित की जा रही हैं, आईटी सिटी परियोजना उनमें से एक है और यह प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना है। उन्होंने कहा कि 10 वर्ष में इस परियोजना में 1500 करोड़ का निवेश होगा। उन्होंने बताया कि परियोजना का पहला चरण (माइलस्टोन) तीन वर्ष में पूरा किया जाएगा, जिसके तहत आईटी सिटी आंतरिक ढांचा मसलन, सड़क, बिजली, पानी, जल निकासी इत्यादि की व्यवस्था की जाएगी। और दूसरा चरण, जोकि इस परियोजना का मुख्य चरण होगा, उसे 10 वर्षो में पूर्ण करने का लक्ष्य तय किया गया है।
लखनऊ चक गंजरिया इलाके के 100 एकड़ क्षेत्र में बनने वाले आईटी शहर से लगभग 25,000 रोजगार के अवसरों का सृजन होगा। प्रस्तावित आईटी शहर का
60 एकड़ आईटी व आईटी संबद्ध क्षेत्र के लिए रिजर्व होगा। इसमें एक उच्च
प्रौद्योगिकी दक्षता विकास केंद्र का भी निर्माण किया जाएगा, जिसकी क्षमता 5,000 होगी।
आशा की जाती है कि लखनऊ आईटी सिटी परियोजना प्रदेश की आर्थिक वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और इससे राज्य में औद्योगिक विकास को भरपूर प्रोत्साहन मिलेगा।
आशा की जाती है कि लखनऊ आईटी सिटी परियोजना प्रदेश की आर्थिक वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और इससे राज्य में औद्योगिक विकास को भरपूर प्रोत्साहन मिलेगा।
इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.
हटाएंउम्मीदों भरा कदम।
हटाएं