Children's Music Album in Hindi
मैंने अपने इस छोटे से जीवन में बार-बार इस उक्ति को सार्थक होते हुए देखा है कि यदि आप ईमानदारी के साथ पूरी लगन से अपना काम करो, तो आपको अपनी लगन का सिला ज़रूर मिलेगा। यही कारण है कि चाहे पांच दर्जन से अधिक पुस्तकों का प्रकाशन हो, चाहे दिल्ली विश्वविद्यालय में मेरी पुस्तक 'हिन्दी में पटकथा लेखन' का चयन हो, चाहे 'बॉब्स पुरस्कार' के रूप में 'तस्लीम' ब्लॉग का 'हिन्दी के सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग' के रूप में चुनाव हो और चाहे अब दो एल्बमों में मेरे बाल गीतों का चयन, मैं आश्चर्यमिश्रित प्रसन्नता से अभिभूत हूं और सोचने के लिए मजबूर हो जाता हूं कि शायद मैं इस लायक तो नहीं था, पर हां, दोस्तों के प्यार और दुआओं ने जरूर रंग दिखाया है, जो कामयाबी के नए-नए मनके मेरी जिंदगी में जुड़ते जा रहे हैं।
अफेक्सन म्यूजिक रिकार्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड मुम्बई की एक म्यूजिक कम्पनी है, जो हाल ही में बड़े धूम-धूम धड़ाके साथ लांच हुई है। इस कम्पनी ने अलग-अलग विषयों को केन्द्र में रखकर 17 नए एलबम एक साथ लांच किये हैं। इसके अलावा पुराने गानों, इंस्ट्रूमेन्टल सांग, देशप्रेम के गीत, हनुमान चालीसा आदि को लेकर भी कई एल्बम जारी किये गये हैं। नए एल्बमों का विवरण इस प्रकार है-
1. माझी (Majhi)2. प्रार्थना (Prarthana)
3. इश्क इबादत (Ishq Ibadat)
4. शम्मा-ए-महफिल (Shamma-e-Mahfil)
5. तलाश (Talaash-The Search of True love)
6. प्योर लव (Pure Love- The Blind Faith)
7. चांद (Chand- Inspiration of Love)
8. एहसास (Ehsas- The Feel of Love)
9. बचपन (Bachpan)
10. चिल्ड्रेन राइम्स (Children Rhimes)
11. चिडि़याघर (Chidiyaghar)
12. चंदा मामा दूर के (Chanda Mama Door Ke)
13. ओ गोरी तेरे इंतेज़ार में (O Gori Tere Intezar Men)
14. युवा इंडिया (Yuva India)
15. साई सुमिरन (Sai Sumiran)
16. काहे ढूंढे उसको बंदे-अनूप जलोटा (Kahe Dundhe Usko Bande-Anup Jalota)
17. शिव की नगरिया शिव के धाम-लक्खा सिंह (Shiv Ki Nagariya Shiv Ke Dhaaam-Lakha Singh)
बच्चों के बालगीतों को लेकर चंदा मामा दूर के और चिडि़याघर एल्बम में पांच-पांच बालगीतों को संकलित किया है, जिनमें मेरे तीन बालगीतों को स्थान दिया है। इसके साथ ही मैं बताना चाहूंगा कि कंपनी ने अपनी प्रोफाइल में मेरे परिचय को भी बड़े सम्मान के साथ स्थान प्रदान किया है। इन एल्बमों में मेरे जिन बालगीतों को चुना गया है-
आसमान में छेद हो गया बरसे झम-झम पानी।
आओ लल्लू, आओ पल्लू सुन लो नई कहानी।।
सपनों में आकरके मेरे चुपके से बतलाना।
सच में आज बता दो मम्मी गर मुझसे है प्यार।
एम. प्रसाद द्वारा प्रस्तुत इस संगीत कंपनी में सभी गीतों को चंद्र-सूर्य की जोड़ी ने संगीत से सजाया है और इन्हें गाया है फिल्म जगत के चर्चित गायकों ने। चंद्र-सूर्य की जोड़ी संगीत की दुनिया में एक जाना-माना नाम है और टी-सीरीज़ द्वारा जारी इनके कई आडियो एल्बम बेहद चर्चित रहे हैं। इस जोड़ी ने अपने उसी पुराने तेवर में नई शान लगाते हुए बेहद मन से इन एल्बमों को तैयार किया है। उन्होंने इन गीतों का संगीत तैयार करते समय उसमें क्लासिकल टच का भरपूर ध्यान रखा है। यही कारण है कि उनके इस कार्य को फिल्म इंडस्ट्री में भी बड़ी उम्मीद से देखा जा रहा है।
अगर आप भारतीय पारम्परिक संगीत से प्यार करते हैं और नए एवं मौलिक प्रयोगों को पसंद करते हैं, तो यकीन जानिए अफेक्सन म्यूजिक द्वारा जारी एल्बम (सम्बंधित एल्बम को नई टैब में खोलकर उसमें संकलित गीतों के मुखड़े सुने जा सकते हैं) आपको अवश्य पसंद आएंगे।
चलते-चलते आपको एक बात और बता दूं कि मैंने अपने लेखन की शुरूआत फिल्मी गीतों की तर्ज पर गीत लेखन से ही थी (उस दौरान मैंने लगभग 150 गीत लिखे थे, जो आज भी मेरी डायरी में कैद हैं), लेकिन बाद में मेरा रूझाान गघ लेखन की ओर ऐसा हुआ कि वह सब धरा का धरा ही रह गया। इसलिए इन एल्बमों का मेरे लिए विशेष महत्व है। वक्त की गर्द के नीचे दबे गीतकार बनने के मेरे वे अरमान अब धूल झाड़ कर फिर से खड़े हो गये हैं और अरमानों के पंख पर सवार होकर नई मंजिल की ओर निहार रहे हैं। पर ये सपने कितने पूरे होंगे, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। हां, अगर आपको ये बालगीत और इनके कंपोजिशन पसंद आएं, तो जरूर बताइएगा।
हिन्दी के अन्य चर्चित बालगीत पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें। |
---|
Sundar balgeet hai bhadhayi swikare.
जवाब देंहटाएंछा गए पापे!
जवाब देंहटाएंjai ho.
जवाब देंहटाएंसुन्दर समाचार दिल खुश हुआ
जवाब देंहटाएंसुन्दर समाचार दिल खुश हुआ
जवाब देंहटाएंसुन्दर समाचार दिल खुश हुआ
जवाब देंहटाएंदिल खुश हुआ
जवाब देंहटाएंसुन्दर समाचार दिल खुश हुआ
जवाब देंहटाएंjnab
जवाब देंहटाएंjnab adab aap bahut hi achha kam kar rahe hai
जवाब देंहटाएंAwesome Information in the post
जवाब देंहटाएं