Soldier Popular Stories in Hindi
![]() |
(बिगुल स्मारिका का विमोचन) |
सेना का जीवन किसी तपस्या से कम नहीं है। एक सच्चा सैनिक अपना घर-बार, परिवार और दोस्त-यारों से दूर रहकर जिस निष्ठा और समर्पण के साथ अपना जीवन व्यतीत करता है, उसकी दूसरी मिसाल खोजने से भी नहीं मिलती। लेकिन इसके बावजूद उनके जीवन के बारे में, उनकी तकलीफों, झंझावातों और दुश्वारियों के बारे में बहुत कम लिखा-पढ़ा गया है। यही कारण है कि आज भी उनका जीवन किसी रहस्यमय गाथा से कम नहीं है।
![]() |
सैन्य अफसर से मिला सम्मान |
उपरोक्त बातें भारतीय वायुसेना स्टेशन, चकेरी, कानपुर, उत्तर प्रदेश के सारंग सभागार में दिनांक 28 मार्च, 2014 को आयोजित एक समारोह में वक्ताओं ने कहीं। वे बिगुल संस्था द्वारा सैन्य जीवन पर आधारित अखिल भारतीय (द्वितीय) कहानी प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में बोल रहे थे। वक्ताओं में दैनिक जागरण के पुनर्नवा परिशिष्ट के सम्पादक राजेन्द्र राव, सुप्रसिद्ध लेखिका अल्पना मिश्रा एवं चकेरी वायुसेना स्टेशन चकेरी के कमांडिंग आफिसर एयर कमोडोर के0 आई0 रवि के नाम प्रमुख हैं।
[post_ads]
इस अवसर पर 'गूंज' कहानी के लिए गौतम राजऋषि, 'सैंडी और सेमल का वृक्ष' कहानी के लिए अमरीक सिंह दीप, 'युद्धरत' कहानी के लिए धनंजय कुमार सिंह, 'ड्यूटी' कहानी के लिए जाकिर अली रजनीश, 'आखिरी आस' कहानी के लिए स्मृति शुक्ला, 'उस पार प्रिये तुम हो' कहानी के लिए संतोष श्रीवास्तव एवं ''देशभक्ति' कहानी के लिए देवेन्द्र कुमार मिश्रा को पुरस्कृत किया गया।
![]() |
...और यह विदाई चित्र |
ज्ञातव्य है कि बिगुल द्वारा आयोजित पहली बार सैन्य जीवन पर आधारित कहानी प्रतियोगिता का आयोजन वर्ष 1999 में किया गया था। उस प्रतियोगिता में पुरस्कृत कहानियों को 'सैनिक कहानियां' के नाम से प्रकाशित किया गया है। यह पुस्तक विकास पब्लिशिंग हाउस, 576, मस्जिद रोड, जंगपुरा, नई दिल्ली-110014 द्वारा प्रकाशित है, जिसमें मेरी कहानी 'प्रस्थान' भी सम्मिलित है।
आपको बहुत बहुत बधाई जाकिर जी !!
जवाब देंहटाएंbadhai ho jakirji.
जवाब देंहटाएंSabhi Puraskrit rachnakaron ko hardik Badhyi.
जवाब देंहटाएंआपको बहुत बधाई।
जवाब देंहटाएंBadhai ho aapko
जवाब देंहटाएं;((
जवाब देंहटाएंbahot acha hai ye !!!!!!!!!tikh tak tah .......:;_
जवाब देंहटाएंCongratulations!
जवाब देंहटाएंCongratulations!
जवाब देंहटाएं