# अन्तर्राष्ट्रीय ब्लॉग सम्मान हेतु घोषित हुए नामांकन: फाइनल वोटिंग शुरू # विश्व की 14 भाषाओं में दिया जाने वाला बॉब्स अंतरराष्ट्र...
# अन्तर्राष्ट्रीय ब्लॉग सम्मान हेतु घोषित हुए नामांकन: फाइनल वोटिंग शुरू #
विश्व की 14 भाषाओं में दिया जाने वाला बॉब्स अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार, जिसमें हिन्दी भाषा 2013 में ही जुडी है, कुल 6 श्रणियों में प्रदान किया जाता है। पुरस्कार के प्रथम चरण के अन्तर्गत नॉमिनेशन हेतु ऑनलाइन वोटिंग का सहारा लिया गया था, जिसमें सम्पूर्ण विश्व के कुल 4200 ब्लॉग और
वेबसाइट नामांकित की गई थीं। नामांकन में प्राप्त सभी ब्लॉगों को 15 जूरी सदस्यों ने परखने के बाद विभिन्न श्रेणियों हेतु कुल 364 ब्लॉगों/वेबसाइटों को अंतिम चरण के लिए
चयनित किया है।
यह पुरस्कार 17-19 जून को डॉयचे वेले ग्लोबल मीडिया फोरम द्वारा बॉन, जर्मनी में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किये जाएंगे।
पुरस्कार की मुख्य श्रेणी 'हिन्दी का सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग' हेतु जो दस ब्लॉग नामांकित हुए हैं, उनका विवरण निम्नवत है:
अन्ना हजारे (08 प्रतिशत वोट)
सर्प संसार (08 प्रतिशत वोट)
सर्प संसार (08 प्रतिशत वोट)
मैंने रिश्वत दी (00 प्रतिशत वोट)
मोहल्ला लाइव (00 प्रतिशत वोट)
औरत की हकीकत (00 प्रतिशत वोट)
आधारभूत ब्रह्माण्ड (00 प्रतिशत वोट)
चोखेर बाली (00 प्रतिशत वोट)
आपको बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि 'सर्प संसार' ब्लॉग 'हिन्दी का सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग' श्रेणी के अतिरिक्त 'सबसे रचनात्मक' (Most Creative & Original) श्रेणी हेतु भी नामांकित हुआ है और यह इस श्रेणी में नामांकित होने वाला हिन्दी का इकलौता ब्लॉग है।
किन्तु मित्रो हिन्दी का यह प्रतिनिधि ब्लॉग अन्य भाषाओं की तुलना में पिछड़ रहा है। वर्तमान में यह विजेता की दौड़ में 12 प्रतिशत वोट के साथ तीसरे स्थान पर चल रहा है। इसलिए इस श्रेणी में आप सबके वोट और सपोर्ट की ज्यादा आवश्यकता है।
किन्तु मित्रो हिन्दी का यह प्रतिनिधि ब्लॉग अन्य भाषाओं की तुलना में पिछड़ रहा है। वर्तमान में यह विजेता की दौड़ में 12 प्रतिशत वोट के साथ तीसरे स्थान पर चल रहा है। इसलिए इस श्रेणी में आप सबके वोट और सपोर्ट की ज्यादा आवश्यकता है।
'सबसे रचनात्मक' श्रेणी का ताजा रूझान इस लिंक के द्वारा देखे जा सकते हैं।
आशा है आप अपना यह स्नेह इसी प्रकार बनाए रखेंगे और ऑनलाइन वोटिंग में 'तस्लीम' एवं 'सर्प संसार' को 'हिन्दी का सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग' तथा 'सबसे रचनात्मक ब्लॉग' (Most Creative & Original) श्रेणी में अपना वोट देकर सकारात्मक ब्लॉगिंग को नए नई ऊंचाई तक ले जाएंगे।
वोट करने के लिए क्या करें
लॉगिन होने के बाद काले बॉक्स में बाईं ओर दी गयी श्रेणी (Category) का चुनाव कर लें। इसके अन्तर्गत 'हिंदी का सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग' (Best Blog Hindi) अथवा 'सबसे रचनात्मक' (Most Creative & Original) का चयन करें और 'तस्लीम' तथा 'सर्प संसार' को चुन करके अपना वोट दर्ज कर दें।
मित्रों, आपसे विनम्र निवेदन है कि 'हिंदी का सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग' (Best Blog Hindi) और 'सबसे रचनात्मक' (Most Creative & Original) दोनों ही श्रेणियों में वोट करें और अपने प्यारे ब्लॉगों (तस्लीम एवं सर्प संसार) को विजेता का मुकुट पहनाएं। हम आपके इस प्यार/आशीर्वाद के लिए हृदय से आभारी होंगे।
नोट:
कुछ मित्रों ने फोन करके बताया है कि 'फेसबुक' से लॉगिन करने के बाद साइट किसी दूसरी भाषा में खुल जाती है। ऐसा होने पर कृपया साइट के ऐड्रेस बार में अंकित पते को देखें। यदि वहां पर https://thebobs.com/hindi/ के स्थान पर कुछ और टाइप है, तो उसे https://thebobs.com/hindi/ अथवा https://thebobs.com/english/ कर लें। इससे आपको वोट की श्रेणियां पढने और और उनसे सम्बंधित वोट करने में सुविधा होगी।
Keywords: deutsche welleinternational blog award, Deutsche Welle Global Media Forum, online activism award, international blog awards, Best Blog Hindi, Most Creative & Original Blog
COMMENTS