Best Hindi Blogs
अगर आप ब्लॉगर हैं, तो कभी न कभी आपके मन में ये सवाल जरूर उठा होगा कि हिन्दी के बेहतरीन ब्लॉग कौन से हैं। हालांकि हर व्यक्ति के लिए बेहतरीन का पैमाना अलग-अलग हो सकता है, पर इस तरह की एक सूची बनाने के बारे में मैंने भी कई बार सोचा था। लेकिन इस काम में इतने प्रकार के रिस्क थे, इसलिए इसपर कभी अमल न कर सका। लेकिन जब ललित कुमार जी की इस सूची को देखा, तो सोचा कि क्यों न इसी बहाने कुछ चर्चा हो जाए।
ललित कुमार प्रोफ़ेशनल ब्लॉगर हैं। उन्होंने पिछले दिनों अपने ब्लॉग 'दशमलव' पर अच्छे ब्लॉग के लिए जरूरी चीजों पर विस्तार से चर्चा की थी। उस श्रृंखला में उन्होंने बहुत महत्वपूर्ण बातें कही हैं, जिनसे किसी का मतभेद नहीं हो सकता।
ललित जी ने अपनी चर्चा में जो बिन्दु रखे थे, उन्ही को आधार बनाकर उन्होंने हिन्दी के बेहतरीन ब्लॉगों का भी चयन किया है, जो नीचे दी गयी है। इस सूची को बनाने से पहले उन्होंने जो शर्तें रखीं, वह थी- 1.ब्लॉग कम से कम एक वर्ष पुराना हो, 2. उस पर कम से कम 100 पोस्टें प्रकाशित हों और 3. वह एक ही व्यक्ति के द्वारा लिखा जा रहा हो। इसके साथ ही साथ सिर्फ कविता वाले ब्लॉग भी इस सूची हेतु विचारार्थ स्वीकार नहीं किये गये।
हिन्दी के बेहतरीन ब्लॉगों के चयन में ललित जी ने लेखन की नियमितता, भाषा कौशल, ब्लॉग का रंग-रूप, लेखक
की पाठकों के प्रति ज़िम्मेदारी, लेखन के प्रति गंभीरता, विषय चयन, विषय की
जानकारी इत्यादि को आधार बनाया गया है। उन्होंने हिन्दी के 'महत्वपूर्ण ब्लॉगों की लिस्ट' को 'सामान्य ब्लॉग' और 'विषय आधारित ब्लॉग' नामक दो श्रेणियों में बांटा है, जोकि निम्नानुसार है-
सामान्य ब्लॉग
- कस्बा / रवीश कुमार
- मेरे अनुभव / पल्लवी सक्सेना
- जो न कह सके / सुनील दीपक
- मेरी मानसिक हलचल / ज्ञानदत्त पाण्डेय
- मैं घुमन्तू / अनु सिंह चौधरी
- गुस्ताख़ / मनजीत ठाकुर
- मो सम कौन कुटिल खल? / संजय
- उड़न तश्तरी / समीर लाल
- सत्यार्थमित्र / सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी
- शिव-ज्ञान / शिव मिश्र व ज्ञानदत्त पाण्डेय
- मेरा पन्ना / जीतेन्द्र चौधरी
- फुरसतिया / अनूप शुक्ल
- समय के साये में
- लहरें / पूजा उपाध्याय
- देशनामा / खुशदीप सहगल
- निर्मल-आनन्द / अभय तिवारी
- बतंगड़ / हर्षवर्धन त्रिपाठी
- मेरी दुनिया मेरे सपने / ज़ाकिर अली "रजनीश"
- अज़दक / प्रमोद सिंह
- एकोऽहम् / विष्णु बैरागी
- सिंहावलोकन / राहुल सिंह
- ओझा उवाच / अभिषेक ओझा
- एक आलसी का चिठ्ठा / गिरिजेश राव
- न दैन्यं न पलायनम् / प्रवीण पाण्डेय
विषय आधारित ब्लॉग
- रेडियोवाणी (फ़िल्म संगीत) / यूनुस खान
- ई-पण्डित (तकनीक) / श्रीश बेंजवाल
- सिनेमा-सिलेमा (सिनेमा) / प्रमोद सिंह
- हुंकार (मीडिया) / विनीत कुमार
- कलावाक (कला) / राजेश व्यास
- विज्ञान विश्व (विज्ञान) / आशीष श्रीवास्तव
- अंतरिक्ष (विज्ञान) / आशीष श्रीवास्तव
- मल्हार (पुरातत्व) / पा.ना. सुब्रमणियन
- हिन्दीज़ेन (प्रेरक प्रसंग) / निशांत मिश्रा
- एक शाम मेरे नाम (फ़िल्म संगीत) / मनीष कुमार
- दशमलव (प्रसिद्ध तस्वीरें) / ललित कुमार
- मुसाफ़िर हूँ यारों (यात्रा वृत्तांत) / मनीष कुमार
- शब्दों का सफ़र (भाषा) / अजीत वडनेरकर
- विज्ञान गतिविधियाँ (विज्ञान) / दर्शन बवेजा
- रोज़ एक प्रश्न (प्रश्नोत्तर) / दर्शन बवेजा
- सेहतनामा (स्वास्थ्य) / प्रवीण चोपड़ा
- चवन्नी चैप (सिनेमा) / अजय ब्रह्मात्मज
- मुसाफिर हूँ यारों (यात्रा वृत्तांत) / नीरज जाट
ललित जी ने हालांकि इस सूची में सामुहिक ब्लॉगों को शामिल नहीं किया है, जिसकी वजह से भी से ब्लॉग यहां पर नजर नहीं आ रहे हैं। पर इसके अलावा भी बहुत से ऐसे व्यक्तिगत ब्लॉग हैं, जो इस सूची में होने चाहिए थे। जैसे साईब्लॉग, ज्ञान दर्पण, क्वचिदअन्यतोअपि, छींटे और बौछारें, उन्मुक्त, प्राइमरी का मास्टर, चोंच में आकाश, तीसरा खम्बा, संवादघर, वॉयजर, उम्मतें, मीडिया डॉक्टर, दोस्त, जिंदगी के मेले आदि-इत्यादि।
आपका क्या विचार है?
nice attempt .
जवाब देंहटाएं
जवाब देंहटाएंहिंदी के सर्वश्रेष्ठ "गद्य-ब्लॉगों" की सूची -
बहुत बढ़िया प्रयास-
अच्छे और पुराने ब्लॉगों को पढ़कर हम नए ब्लॉगरों को बहुत कुछ मिलेगा |
आभार डाक्टर रजनीश यह सूची उपलब्ध कराने के लिए-
यह भी अच्छा किया ललित जी ने-
कविता के ब्लोगों और सामूहिक ब्लोगों को शामिल नहीं किया |
आभार ||
आदि इत्यादि सूची में शामिल होकर मन प्रसन्न है, आभार । किंतु सामूिहक ब्लाॅगों से परहेज का कारण भी बतलाएंगे तो अच्छा लगेगा। इससे यह आशय न लगाया जाए कि मैं प्रतिक्रिया स्वरूप नुक्कड़ के लेखकों को बाहर कर दूंगा । जो लेखक मुझे प्राणों से प्यारे हैं उनमें आप सब शामिल हैं ।
जवाब देंहटाएंकविता से डरने के कारणों पर निडर होकर प्रकाश भी डालें, घबराएं मत बिजली का बिल ज्यादा नहीं आएगा ।
जवाब देंहटाएंलेखक मिलते गद्य में, वे हक़ पहला पाँय |
हटाएंपद्य ब्लॉग की विवशता, मन ही मन अकुलांय |
मन ही मन अकुलांय, नजर अंदाज करे क्यों |
मन में था यह प्रश्न, मगर हम यहाँ करें क्यों |
करते अपना काम, आकलन है इनका हक़ |
करें पूर्ण साहित्य, कवि आलोचक लेखक ||
बड़ी ख़ुशी की बात है-
हटाएंकविता के मेरे दो ब्लॉग गूगल रैंकिंग में १ अंक पा सके हैं-
गूगल आभार ||
गूगल दादा धन्य हम, बाँट रहे तुम रैंक्स |
एक हमें भी मिल गया, मेनी मेनी थैंक्स |
मेनी मेनी थैंक्स, यहाँ पर कविता भारी |
लेखक संघ मजबूत, पूछ नहिं वहाँ हमारी |
कुछ कहना है ब्लॉग, लिंक-लिक्खाड़ हमारा |
दोनो पाए अंक, बहुत आभार तुम्हारा ||
आदि इत्यादि सूची में शामिल होकर मन प्रसन्न है, आभार -agree
जवाब देंहटाएंसूचि अधूरी है, और भी बहुत अच्छा अच्छा माल है यहां :)
जवाब देंहटाएंnice
हटाएंlist purani ho gai he / new bloger ko samil kre /
हटाएंहिन्दी का विस्तार हो रहा है, यह देख कर अच्छा लगता है, सूचियाँ निश्चय ही बड़ी होंगी।
जवाब देंहटाएंसर्वश्रेष्ठ ब्लागों के चयन का काम हमेशा व्यक्तिनिष्ठता से भरा होता है और वस्तुनिष्ठ नहीं होता !
जवाब देंहटाएंपंचों की राय सर माथे पर किसी भी ब्लॉग का निर्धारण उसका मालिक खुद तो कर ही नहीं सकता .
जवाब देंहटाएंbadhiya prasruri...
जवाब देंहटाएंलोग चिल्लाते है कि पंडितवाद समाज मे है पर उसकी अभिव्यक्ति यहा भी देखी जा सकती है. यह संस्तरण का कोढ समाज को कही का नही छोडेगा ब्लागिस्तान को भी यह छुआछूत लग ही गयी
जवाब देंहटाएंऐसा लग रहा है कि उल्लेखित ब्लाग ही दिग्ग्पालो की तरह गुणवत्ता के ठेकेदार है.ठीक समाज के ठेकेदारो की तरह. दुर्गा बाजपेयी की पंक्तिया याद आती है
"जिनके गले मे पट्टा है वे पालतू है
बाकी सारे जो बचे है कचरे है फालतू है".....
उत्तर आधुनिकता के दौर मे अद्यौगिक क्रांति के गुणगान शोभा नही देती.
कटु सत्य के मर्मग्य हैं प्रोफ़ेसर-
हटाएंकाजल कुमार जी की टिप्पणी से सहमत .
जवाब देंहटाएंArrey waah.. bahut kaam ki list hai.. :)
जवाब देंहटाएंसवाल गूगल सर्च का नहीं है बल्कि इसको अपने अपने व्यक्तिगत पहुँच को देखा जा सकता है। अभी इसमें बहुत कुछ जुड़ना शेष है। वैसे श्रेष्ठ तो वही होगा जिसे हम अपनी नजर से माने और यह सदैव मतभेद का कारण हो सकता है लेकिन जो भी है अभी अधूरापन शेष है।
जवाब देंहटाएं
जवाब देंहटाएंप्रिय ब्लॉगर मित्र,
हमें आपको यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है साथ ही संकोच भी – विशेषकर उन ब्लॉगर्स को यह बताने में जिनके ब्लॉग इतने उच्च स्तर के हैं कि उन्हें किसी भी सूची में सम्मिलित करने से उस सूची का सम्मान बढ़ता है न कि उस ब्लॉग का – कि ITB की सर्वश्रेष्ठ हिन्दी ब्लॉगों की डाइरैक्टरी अब प्रकाशित हो चुकी है और आपका ब्लॉग उसमें सम्मिलित है।
शुभकामनाओं सहित,
ITB टीम
http://indiantopblogs.com
पुनश्च:
1. हम कुछेक लोकप्रिय ब्लॉग्स को डाइरैक्टरी में शामिल नहीं कर पाए क्योंकि उनके कंटैंट तथा/या डिज़ाइन फूहड़ / निम्न-स्तरीय / खिजाने वाले हैं। दो-एक ब्लॉगर्स ने अपने एक ब्लॉग की सामग्री दूसरे ब्लॉग्स में डुप्लिकेट करने में डिज़ाइन की ऐसी तैसी कर रखी है। कुछ ब्लॉगर्स अपने मुँह मिया मिट्ठू बनते रहते हैं, लेकिन इस संकलन में हमने उनके ब्लॉग्स ले रखे हैं बशर्ते उनमें स्तरीय कंटैंट हो। डाइरैक्टरी में शामिल किए / नहीं किए गए ब्लॉग्स के बारे में आपके विचारों का इंतज़ार रहेगा।
2. ITB के लोग ब्लॉग्स पर बहुत कम कमेंट कर पाते हैं और कमेंट तभी करते हैं जब विषय-वस्तु के प्रसंग में कुछ कहना होता है। यह कमेंट हमने यहाँ इसलिए किया क्योंकि हमें आपका ईमेल ब्लॉग में नहीं मिला। [यह भी हो सकता है कि हम ठीक से ईमेल ढूंढ नहीं पाए।] बिना प्रसंग के इस कमेंट के लिए क्षमा कीजिएगा।
प्रिय दोस्तों,
जवाब देंहटाएंऐसे अच्छे कार्य की सराहना होनी चाहिए, मगर कोई एक इन्सान या संस्था सारे ब्लॉग्स तक पहूंचने में शायद ही सक्षम हो..! इसलिए जिनको इस में सामिल किया गया है वह ब्लॉगर्स इस बहुमान का आनंद व्यक्त करें और जिन्हें किसी वजह से नहीं सामिल किया गया वह,"कर्मणेवाधिकारस्ते" का
सूत्र आत्मसात करें। धन्यवाद।
बहुत ही उत्तम विचार व्यक्त किए आपने---"कर्मण्येवाधिकारस्ते...
हटाएंधन्यवाद।
प्रिय महोदय,सस्नेह नमन।
जवाब देंहटाएंआज अपने ब्लॉग - 1.पुण्यार्ककृति 2.अकुलाहट 3.सोनभद्रकेतट की तलास में भटकते यहां तक पहुँच गया।सौभाग्य से बहुत कुछ जानने को मिला- चुनिन्दे ब्लॉगों का पिटारा ही मानों हाथ लग गया।शोधपूर्ण संग्रह और प्रस्तुति के लिए साधुवाद। ललित भाई ने मेरी रचनाओं को गद्यकोश में स्थान देकर बड़ी ही कृपा की है- अब प्रतीक्षा है इसप्रकार की सूची में आने की।किन्तु देखता हूं- अभी मैं बहुत पीछे हूं- न पोस्ट की संख्या है,न काल की।बहुत सी तकनीकी परेशानियां अलग।खैर, कर्मणेवाधिकारस्ते....का सूत्र ध्यान में है।
पुनश्च धन्यवाद।
Nice
जवाब देंहटाएंbahut hee punit kary hindi bloggero ke liye
जवाब देंहटाएंबहुत ही अच्छा कार्य ,ब्लॉगरों के लिए जानकारी का माध्यम है आपका ब्लॉग
जवाब देंहटाएंवाह।
जवाब देंहटाएंबहुत ही अच्छी एवं उपयोगी जानकारी।धन्यवाद।
जवाब देंहटाएंवाह !
जवाब देंहटाएं