हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। धीरे-धीरे ब्लॉग लेखन की महत्ता अखबारों को भी समझ में आ रही है। यही कारण है कि लखनऊ से प्रका...
हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
धीरे-धीरे ब्लॉग लेखन की महत्ता अखबारों को भी समझ में आ रही है। यही कारण है कि लखनऊ से प्रकाशित दो दैनिक समाचार पत्रों ने हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में की जाने वाली कवरेज में 'ब्लॉग' को भी शामिल किया है।
हिन्दुस्तान (14 सितम्बर, 2011): ‘हिन्दुस्तान’ ने अपने दिनांक 14 सितम्बर, 2011 के अंक में ‘हिन्दी दिवस’ के उपलक्ष्य में ‘इंटरनेट पर गति पकड़ रहा हिन्दी ब्लॉग लेखन’ शीर्षक से पृष्ठ 08 पर हिन्दी लेखन में ब्लॉग की भूमिका को रेखांकित किया है।
साइंस ब्लॉगर्स असोसिएशन के सचिव डॉ. ज़ाकिर अली 'रजनीश' से की गयी बातचीत के आधार पर श्री अविरल आनंद ने अपनी इस रिपोर्ट को तैयार किया है, जिसमें ब्लॉग लेखन के महत्व, उसके प्रभाव एवं आवश्यकता को तीन अलग-अलग बॉक्स में प्रकाशित किया है। इस रिपोर्ट में इस बात पर बल दिया गया है कि हिन्दी ब्लॉगिंग को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रदेशों में स्थित हिन्दी संस्थानों को कार्याशालाओं का आयोजन कराना चाहिए और सूचना विभाग द्वारा जारी होने वाले विज्ञापन ब्लॉगों को भी दिये जाने चाहिए।
इस सम्पूर्ण रिपोर्ट को ऑनलाइन देखने के लिए आप यहाँ पर क्लिक करें और ‘नेक्स्ट’ के द्वारा पेज 08 पर जाएँ। रिपोर्ट के बॉक्स अलग-अलग रूप में यहाँ, यहाँ और यहाँ पर भी उपलब्ध हैं।
इस सम्पूर्ण रिपोर्ट को ऑनलाइन देखने के लिए आप यहाँ पर क्लिक करें और ‘नेक्स्ट’ के द्वारा पेज 08 पर जाएँ। रिपोर्ट के बॉक्स अलग-अलग रूप में यहाँ, यहाँ और यहाँ पर भी उपलब्ध हैं।
यह गति हिन्दी विकास को भी गतिमय करेगी।
जवाब देंहटाएंयह गति यूँ ही बनी रहे .....हिंदी को आप सब मिलकर समृद्ध करते रहें ...अनेकों शुभकामनायें
जवाब देंहटाएंहिंदी फिल्मों के बाद हिंदी ब्लॉग को हिंदी के प्रचार प्रसार के लिये रेखांकित किया जायेगा.
जवाब देंहटाएं----शुभकामनायें.
जवाब देंहटाएंविवादों के बीच इस तरह की ख़बरें शुभ संकेत देती हैं ...
जवाब देंहटाएंबधाई!
हिंदुस्तान मे आप से संबन्धित खबर पढ़ी।
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत बधाई।
सादर
हिंदी दिवस की शुभकामनायें !आपकी मेहनत अवश्य रंग लाएगी !
जवाब देंहटाएंBahut Badhia... Shubhkamnaaen!
जवाब देंहटाएंहिंदी दिवस पर
जवाब देंहटाएंबहुत ही रोचक और विश्लेष्णात्मक पोस्ट
हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
*************************
जय हिंद जय हिंदी राष्ट्र भाषा
वंदना गुप्ता जी की तरफ से सूचना
जवाब देंहटाएंआज 14- 09 - 2011 को आपकी पोस्ट की चर्चा यहाँ भी है .....
...आज के कुछ खास चिट्ठे ...आपकी नज़र .तेताला पर
____________________________________
हिंदी की जय बोल |
जवाब देंहटाएंमन की गांठे खोल ||
विश्व-हाट में शीघ्र-
बाजे बम-बम ढोल |
सरस-सरलतम-मधुरिम
जैसे चाहे तोल |
जो भी सीखे हिंदी-
घूमे वो भू-गोल |
उन्नति गर चाहे बन्दा-
ले जाये बिन मोल ||
हिंदी की जय बोल |
हिंदी की जय बोल
निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल।
जवाब देंहटाएंबिन निज भाषा ज्ञान के, मिटत न हिय को शूल।।
--
हिन्दी दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!
यह गति बनी रहे.
जवाब देंहटाएंजै हिन्दी, जै ब्लॉगिंग और साथ साथ जै हो आपकी !
जवाब देंहटाएंबहुत सुखद है ये सब… जै हिन्दी, जै ब्लॉगिंग! :)
जवाब देंहटाएंहिंदी ब्लोगिंग का bhavishy उज्जवल है ।
जवाब देंहटाएंशुभकामनायें ।
हिन्दी के प्रति आपकी प्रतिबद्धता हेतु हार्दिक शुभकामनायें !
जवाब देंहटाएंहिंदी दिवस की शुभकामनायें आपकी मेहनत अवश्य रंग लाएगी
जवाब देंहटाएंयह गति यूँ ही बनी रहे .....हिंदी को आप सब मिलकर समृद्ध करते रहें ...अनेकों शुभकामनायें
जवाब देंहटाएंविकास की ये गति बनी रहे....शुभकामनायं
जवाब देंहटाएंवाह, क्या बात है.
जवाब देंहटाएंमुबारक
यह गति अनवरत जारी रहे ........हिंदी दिवस की शुभकामनाएँ
जवाब देंहटाएंहिंदी दिवस की शुभकामनाएं /बहुत अच्छा लगा हिंदी को इतना अच्छा प्रचार मिल रहा है /इसी तरह हिंदी पूरे देश में क्या विदेशों में भी छा जाए यही कामना है //मेरे ब्लॉग पर आने के लिए शुक्रिया ./
जवाब देंहटाएंइस गति को यूँ ही बनाएँ रखें ...शुभकामना आपको इस पावन कदम हेतु ...
जवाब देंहटाएं