हालाँकि यह रवि रतलामी जी, बी0 एस0 पाबला जी, आशीष खण्डेलवाल जी, और भाई विनय प्रजापति की पोस्टों का प्रताप है कि उन्हें पढ़कर थोड़ी बहु...
हालाँकि यह रवि रतलामी जी, बी0 एस0 पाबला जी, आशीष खण्डेलवाल जी, और भाई विनय प्रजापति की पोस्टों का प्रताप है कि उन्हें पढ़कर थोड़ी बहुत ब्लॉगिंग सम्बंधी अर्ध-तकनीकी टाइप जानकारी इस नाचीज़ को भी हो गयी है और जरूरत पड़ने पर ब्लॉगिंग से अनजान लोगों की थोड़ी-बहुत मदद भी हो जाती है, लेकिन बावजूद इसके अक्सर ऐसी मुसीबतें पैदा हो जाती हैं कि सिर भन्ना जाता है और दिमाग रिटायरमेन्ट की अर्जी देने लगता है।
पता नहीं क्यों, ऐसा मेरे साथ अक्सर होता रहता है? अभी थोड़े दिनों पहले की घटना तो आप लोगों को सम्भवत: याद ही होगी, जब गूगल ने मेरी पत्नी का गूगल एकाउंट ही डिसेबल कर दिया था। काफी झक मारने के बाद वह चालू हो पाया था। अब गूगल बाबा की कोप-दृष्टि इधर की ओर हो गयी है। मैं इस समस्या से काफी दिनों से जूझ रहा हूँ, एक आध लोगों से फोन पर सलाह भी माँगी, पर बात कुछ बनी नहीं। इसलिए मजबूर होकर यह पोस्ट लगा रहा हूँ।
पिछले दिनों गूगल में सर्च करते हुए अचानक मुझे ज्ञात हुआ कि गूगल सर्च इंजन मेरे व्यक्तिगत ब्लॉग ‘मेरी दुनिया मेरे सपने’ की पोस्टों को सर्च में नहीं दिखा रहा है (मेरे अन्य सभी ब्लॉग सर्च में दिख रहे हैं)। जबकि मैंने गूगल के 'वेबमास्टर टूल' में अपने ब्लॉग का साइटमैप दर्ज कराकर उसे वेरीफाई भी किया हुआ है। इसके अतिरिक्त पाबला जी द्वारा बताए हुए ‘गूगल ब्लॉग सर्च’ में भी अपना ब्लॉग दर्ज करवा रखा है। इसके अलावा ब्लॉग की सेटिंग में ‘Add your blog to our listings?’ एवं ‘Let search engines find your blog?’ को भी ‘यस’ कर रखा है। ऐसे में गूगल द्वारा अपने सर्च इंजन में पोस्ट की ओरिजनल हेडिंग पेस्ट करके सर्च करने पर भी ब्लॉग को न दिखाना, समझ से परे है।
रतलामी जी, पाबला जी, खण्डेलवाल जी सहित ब्लॉग विशेषज्ञों से अनुरोध है कि कृपया इस समस्या को दूर करने का उपाय बताएँ।
ऐसे में मन में यही सवाल आता है कि क्या ब्लॉगर के लिए एक अदद टेक्निकल एडवाइज़र जरूरी हो गया है?
बहुत कैड़े सवाल खड़े कर दिये हैं ...
हटाएंमेरा तुक्के लगाना कुछ जंचेगा नहीं
हां वे तीनों ही समस्या का सामधान बतला सकते है।
हटाएंसमस्या गंभीर है ...
हटाएंjab tak wo log salah dae jinae aap ne aavaj dee haen tab tak ek kaam karkae daekhiyae
हटाएंblog ki template badal kar daekhiyae yaa edit html mae jaa kar daekhiyae ki kahin aap ne koi meta tag to nahin lagaa diyaa haen jiski vajh sae google aap ke blog par nahin aataa haen
kahiin aap ne apne blog kae administative rights kisi aur kae saath to nahin baant rakhae haen yaa paas word kisi ko to nahin diyaa haen aur unhonae aap ko unpopular kar diyaa google par
समस्या तो गंभीर है और कई जानकार सब का भला भी कर रहे हैं ... आशा है इस समस्या के हाल भी पड़नेको ज़रूर मिलेंगे ...
हटाएंविनय प्रजापति का जवाब नहीं है!
हटाएंफादर्स-डे की बहुत बहुत शुभकामनाएँ!
shukria shukria
हटाएंbhaaijaan ho sake to s m maasoom bhai se bhaai se bhi is smasya kaa smadhan punchho mere to vahi technichal adviser hain .akhtr khan akela kota rajsthan
हटाएंगूगल बाबा की बहुत बातें समझ में नहीं आती हैं।
हटाएंआजकल हमें भी परेशानी हो रही है । लेकिन हमने तो समय पर छोड़ दिया है । शायद अपने आप ही ठीक हो जाए ।
हटाएंरचना जी, पासवर्ड तो किसी को नहीं दिया है। वैसे मुझे भी टेम्पलेट वाली बाता का कुछ-कुछ अंदेशा है। वेसे देखता हूं शायद कोई और सॉलिड सुझाव आए।
हटाएंडिलीट हुई पोस्ट पर आये सभी कमेन्ट आप के इमेल बॉक्स में भी होंगे वहीँ से कॉपी पेस्ट कर के वापस लगा सकते हैं.
हटाएंमुझे यह महसूस हो रहा है कि
हटाएंमेरी दुनिया मेरे सपने
की सेटिंग में गड़बड़ है
हो सकता है आपने
डैशबोर्ड > सेटिंग्स > मूलभूत > खोज इंजनों को आपका ब्लॉग खोजने दें?
के विकल्प में "नहीं" चुन रखा हो
यदि ऐसा है तो उसे "हाँ" कर लें
और
सबसे नीचे जा कर सेटिंग्स सहेज लें
इस बारे में गूगल का कहना है कि:
यदि आप "हां" चुनते हैं, तो हम आपके ब्लॉग को Google ब्लॉग खोज में शामिल कर देंगे... यदि आप "नहीं" चुनते हैं, तब भी सभी आपका ब्लॉग देख सकेंगे लेकिन खोज इंजनों को इसे क्रॉल न करने का निर्देश दिया जाएगा.
ओह!
हटाएंसारी गलती 'रोबोट' की है
[meta content='noydir,noindex,dofollow' name='robots'/]
इसका विवरण देखिए
http://en.wikipedia.org/wiki/Noindex
इसे कैसे सुधारा जाए उसके लिए देखिएगा
http://www.robotstxt.org/robotstxt.html
उपरोक्त विशेषज्ञ ही शायद ठोस मदद कर पाएं.
हटाएंरजनीश जी जल्दी ही एक ब्लॉग डाक्टर का इंतज़ाम करवाइए. समस्याएं तो आती ही रहेंगी.
हटाएंपाबला जी के नुस्खे से कार्य हो जाना चाहिए.
हटाएंgalti meta tag ki hi lag rahee haen
हटाएंmeta tag , robot ityadi ko aap edit html me theek kar saktae haen aur iska sabsey aasan tarika haen template badlna kyuki nayee template me sab purane meta tag/ robot khatam ho jaatey haen
agar edit html karna naa aaye to template badalna aasan hota haen
the problem is with meta tag / robot
हटाएंchange the template and the problem will be solved in case you dont know how to edit the html
Pabla ji, galti ko batane ka shukriyaaaaaaaaaaaaa.
हटाएंआज बहुत दिन ब्स्स्द ब्लॉग जगत में उपस्थित हुआ. समस्या का हल तो मेरे पास भी नहीं है......
हटाएंSir mere saath to aur bhi badi musibat aayi thi. Mera to blog hi delete ho gya tha. Pure 6 mahine ka data ud gya tha. Bccfalna.net se sampark karke pura data recover ho gya tha. Bus last ki 6 Post dubarta nahi aa paayi thi.
हटाएंmera blog hai : achhiprerna.com