('जनसंदेश टाइम्स', 22 जून, 2011 के 'ब्लॉगवाणी' कॉलम में प्रकाशित ब्लॉग समीक्षा) इस दुनिया मे...
('जनसंदेश टाइम्स', 22 जून, 2011 के
'ब्लॉगवाणी' कॉलम में प्रकाशित ब्लॉग समीक्षा)
इस दुनिया में ऐसे लोगों की कमी नहीं है, जो दीवानगी की हद तक काम करने के लिए जाते हैं। ऐसे लोग लाभ-हानि के गणित से कोसों दूर होते हैं। उन्हें नाम की भी परवाह नहीं होती। वे सिर्फ और सिर्फ किसी एक खास मकसद के लिए पैदा होते हैं। उसी के लिए जीते हैं और उसी के नाम अपनी सारी जिंदगी कर जाते हैं। दुनिया के हर कोने में, दुनिया के हर क्षेत्र में ऐसे लोगों की कमी नहीं हैं। संयोग से ब्लॉग जगत के पास भी एक ऐसी ही शख्शियत मौजूद है। और उस स्वनाम धन्य व्यक्ति का नाम है बी0 एस0 पाबला।
दल्ली राहजरा, भिलाई, छत्तीसगढ़ में जन्में और वहीं पले-बढ़े पाबला जी भिलाई इस्पात संयत्र में सेवारत हैं। वे ब्लॉग की दुनिया में 2005 से सक्रिय रहे हैं। उनका मुख्य ब्लॉग है ‘जिन्दगी के मेले’ (http://bspabla.blogspot.com), जिसे उन्होंने 17 सितम्बर 2005 को बनाया था और 18 सितम्बर को उसकी पहली पोस्ट प्रकाशित हुई थी। उन दिनों न तो यूनीकोड फाँट का प्रचलन हुआ था और न ही इंटरनेट पर हिन्दी लिखने का कोई अन्य तरीका मौजूद था। यही कारण था कि ब्लॉग लिखने के लिए कम्प्यूटर के वर्ड आदि फार्मेट में हिन्दी लिख कर उसकी इमेज बनाकर ब्लॉग में लगाना पड़ता था। सम्भवत: इसी वजह से कुछ समय के बाद ब्लॉग जगत से उनका मोहभंग हो गया। लेकिन इसके बावजूद इंटरनेट से जुड़ाव नहीं छूटा। अपने शहर की एक वेबसाइट बनाने के बाद वे 2008 में ब्लॉग जगत में पुन: लौटे। और इस बार वे ऐसे सक्रिय हुए कि पूरी तरह से ब्लॉग जगत के ही हो कर रह गये।
औपचारिक शिक्षा के नाम पर बी-एस0सी0 के बाद पत्रकारिता में डिप्लोमा कोर्स करने के बाद पाबला जी ने अनौपचारिक शिक्षा के रूप से वेबसाइट डिजाइनिंग का ज्ञान अर्जित किया है और उसे ही हिन्दी सेवा का माध्यम बनाया है। उनके हिन्दी सेवा के इस जुनून को ‘कल की दुनिया’ (http://kalkiduniya.blogspot.com), ‘ब्लॉग बुखार’ (http://blogbukhar.blogspot.com), ‘कम्प्यूटर सुरक्षा’ (http://pcsuraksha.blogspot.com) एवं ‘शोध व सर्वे’ (http://shodh-survey.blogspot.com) ब्लॉगों पर भी महसूस किया जा सकता है। इनमें से ‘कल की दुनिया’ ब्लॉग में विज्ञान एवं टेक्नालॉजी से सम्बंधित शोध परक रिपोर्ट्स और समाचार प्रस्तुत किये जाते हैं, ‘ब्लॉग बुखार’ में ब्लॉग जगत से जुड़ी हुई तकनीकी जानकारियाँ परोसी जाती है, ‘कम्प्यूटर सुरक्षा’ में कम्प्यूटर को सुरक्षित रखने के तरीके बताए जाते हैं और ‘शोध व सर्वे’ में जनोपयोगी एवं रोचक जानकारियों को प्रकाशित किया जाता है। इसके अलावा भी उनके कई अन्य ब्लॉग हैं, जिन्हें उनकी गूगल प्रोफाइल (https://profiles.google.com/bspabla) पर देखा जा सकता है।
पाबला जी हिन्दी सेवा का जुनून लेकर पैदा हुए हैं। उनका मानना है कि इस समाज ने आपको बहुत कुछ दिया है। इसलिए आपका भी दायित्व बनता है कि आप उसके लिए कुछ सोचें और करें। वे अपनी इस धारणा को सिर्फ कथनी ही नहीं, बल्कि करनी में भी उतारते हुए नजर आते हैं। और उनकी करनी का प्रत्यक्ष प्रमाण हैं हिन्दी की चार चर्चित वेब साइटें: ‘ब्लॉग गर्व’ (http://bloggarv.com), ‘ब्लॉग मंच’ (http://www.blogmanch.com), ‘ब्लॉग मंडली’ (http://www.blogmandli.com) एवं ‘ब्लॉग्स इन मीडिया’ (http://blogsinmedia.com)।
इनमें से ‘ब्लॉग गर्व’ एक ब्लॉग डायरेक्ट्री है, ‘ब्लॉग मंच’ ब्लॉगर्स की समस्याओं के निस्तारण के लिए बनाया गया ऑनलाइन फोरम है, ‘ब्लॉग मंडली’ विभिन्न ब्लॉगों की ताजी प्रविष्टियों को दिखाने वाला एक ब्लॉग एग्रीगेटर है और ‘ब्लॉग्स इन मीडिया’ प्रिंट मीडया में प्रकाशित ब्लॉग पोस्टों को एक जगह सजोने वाली वेबसाइट। लेकिन इन सभी वेब साइट्स में कहीं पर भी न तो बी0 एस0 पाबला का नाम दर्ज है और न ही उनकी फोटो। इससे उनकी निस्वार्थ भावना भलीभांति समझी जा सकती है। लेकिन एक सुखद आश्चर्य का विषय यह है कि सिर्फ इतने से उन्होंने संतोष नहीं किया है। वे बताते हैं कि इन्टरनेट पर हिन्दी के विकास के लिए समर्पित वे 7 अन्य बेवसाइट्स पर भी काम कर रहे हैं और ये सभी सातों वेबसाइट्स इसी साल ऑनलाइन हो जाएँगी।
इन्टरनेट पर हिन्दी की समृद्धि के लिए समर्पित पाबला जी ‘ब्लॉग संरक्षक’ श्रेणी के ‘संवाद सम्मान’ से सम्मानित हैं। वे एक सरल एवं खुले दिल के आदमी हैं, लेकिन साथ ही संकोची भी। वे हमेशा दूसरों की मदद के लिए तैयार रहते हैं। उनकी इन्टरनेट और विशेषकर ब्लॉग जगत के लिए किये गये कार्य को देखते हुए अगर उन्हें ‘ब्लॉग मैन’ की उपाधि से नवाज़ा जाए, तो शायद यह उनके कार्यों का सटीक मूल्याँकन होगा। काश, आज की युवा पीढ़ी उनके इस ‘हिन्दी प्रेम’ से कुछ सीख ले पाती, तो इससे न सिर्फ इंटरनेट पर हिन्दी का भविष्य उज्जव हो पाता, वरन उनकी जिंदगी के मेले भी सार्थक हो जाते।
कम्पयूटर अविश्वसनीय रूप से तेज, सटीक और भोंदू है.
जवाब देंहटाएंपाबला अविश्वसनीय रूप से धीमा, अस्पष्ट और प्रतिभावान है.
लेकिन दोनों मिलकर, कल्पना-शक्ति से ज़्यादा ताकतवर हैं !!
मुझे एक दफे बहुत दिक्कत होगई थी तो मैने सतीश सक्सेना जी को निवेदन किया उन्हौने पाबला जी को कहा ,इन्हौने चंद मिनटों में मेरी सहायता की
जवाब देंहटाएंब्लागमेन श्री बी. एस. पाबलाजी के इस ब्लागप्रेम को सेल्यूट सहित इनके समर्पित कार्यों की विस्तृत जानकारी देने हेतु आपको भी धन्यवाद...
जवाब देंहटाएंजाकिर भाई आपने जो पावला जी का विस्तृत परिचय दिया उसके लिए आपका आभार और पावला जी को इस कार्य के लिए बधाई ....
जवाब देंहटाएंपाबला जी सबकी मदद को तैयार रहते हैं .. मैं भी मदद ले चुकी हूं !!
जवाब देंहटाएंपाबला जी का कंप्यूटर और ब्लॉग ज्ञान अत्यंत सराहनीय है ।
जवाब देंहटाएंअरे पाबला जी तो सबके विघ्नहर्ता हैं.
जवाब देंहटाएंपाबलाजी के उत्साह को नापने का बैरोमीटर बना ही नहीं है।
जवाब देंहटाएंपाबलाजी के बारे में जानकर बड़ा अच्छा लगा
जवाब देंहटाएंहंसी के फवारे में- अजब प्रेम की गजब कहानी
अच्छा लगा पाबला जी मिलकर....
जवाब देंहटाएंबेमिसाल है पाबला जी का उद्यम.
जवाब देंहटाएंआपने सही कहा कि पाबला जी ही ‘ब्लॉग मैन’के खिताब असली हकदार हैं
जवाब देंहटाएंसही कहा आपने !पाबला जी एक साफ,नेक और प्यार से भरपूर दिल के मालिक हैं |
जवाब देंहटाएंआप को और उनको
शुभकामनाएँ!
उपयोगी लेख...
जवाब देंहटाएंपाबला जी का विस्तृत परिचय देने का आभार रजनीश भाई ..
पाबला जी से संबंधित अच्छी जानकारी...
जवाब देंहटाएंआपकी पोस्ट आज के चर्चा मंच पर प्रस्तुत की गई है
जवाब देंहटाएंकृपया पधारें
चर्चा मंच
जो परिचय आपने पाबला जी का दिया है और जैसा टिप्पणीकारों ने समर्थन किया है उसे देखते हुए 'ब्लाग्मेंन'उपाधि फीकी है.कृपया 'ब्लाग भूषन'या और कोई अच्छा तमगा उनके लिए सोचें.
जवाब देंहटाएंपाबला जी से संबंधित अच्छी जानकारी|
जवाब देंहटाएंरजनीश जी "ब्लॉग मेन "का तमगा आपने सही दिया है .आप दोनों के इस समर्पण भाव को नमन .
जवाब देंहटाएंचाचा चौधरी का दिमाग कम्पयुटर से तेज चलता है, ब्लॉग जगत के चाचा चौधरी से हम तकनीकि सहायता लेते ही रहते हैं।
जवाब देंहटाएंसच में पाबला जी ..!
जवाब देंहटाएंबहुत बढ़िया और ज़बरदस्त पोस्ट! पाबला जी के बारे अच्छी जानकारी मिली! उम्दा प्रस्तुती!
जवाब देंहटाएंमेरे नए पोस्ट पर आपका स्वागत है-
http://seawave-babli.blogspot.com/
Pabla jee ke bare me wistar se jankar achcha laga. We do gooder hain yah to pata hai. Sare bloggers ko unke janm din pe abhinantit karna unaki anek wisheshtaon me se ek hai.
जवाब देंहटाएंveri nice your site my blog http://chhotawriters.blogspot.com
जवाब देंहटाएंब्लॉग मैन से परिचय के लिए धन्यवाद....
जवाब देंहटाएं'अगर उन्हें ‘ब्लॉग मैन’ की उपाधि से नवाज़ा जाए, तो शायद यह उनके कार्यों का सटीक मूल्याँकन होगा'
जवाब देंहटाएं-आप ने सही कहा है .