जनवरी से प्रारम्भ हुई संवाद सम्मान की घोषणाओं का यह अन्तिम पड़ाव है। हमें खुशी है कि छिटपुट विवादों को छोड़कर यह प्रयास सफल रहा और सभी ब्ल...
जनवरी से प्रारम्भ हुई संवाद सम्मान की घोषणाओं का यह अन्तिम पड़ाव है। हमें खुशी है कि छिटपुट विवादों को छोड़कर यह प्रयास सफल रहा और सभी ब्लॉगर्स ने इसे पसंद किया है। इसी क्रम में इस पड़ाव को अन्तिम रूप देते हुए आज हाजिर है सर्वश्रेष्ठ ब्लॉगर्स का परिणाम।
संवाद सम्मान के प्रारम्भिक चरण में जब 20 ब्लॉगर्स से सभी श्रेणियों हेतु नाम मांगे गये थे, तभी से इस श्रेणी पर कुछ लोगों ने आपत्तियाँ उठानी शुरू कर दी थीं कि जब सभी श्रेणियों में श्रेष्ठ लोगों को सम्मानित किया जा रहा है, तो फिर अलग से सर्वश्रेष्ठ ब्लॉगर के चुनाव की कौन सी आवश्यकता है?
उसी समय से लगने लगा था कि इस श्रेणी पर ग्रहण की स्थितियाँ बनने वाली हैं। और सारे नामांकन प्राप्त होने के बाद जब संवाद सम्मानों के नामों के फाइनल सेलेक्शन की बारी आई, तो एक बार फिर स्थिति त्रिशंकु सी हो गयी है। इस श्रेणी हेतु कुल 14 ब्लॉगर्स के नाम विभिन्न माध्यमों के द्वारा प्राप्त हुए हैं। प्राप्त सभी ब्लॉगर्स के नामों और उनको प्राप्त मतों का विविरण निम्नानुसार है-
समीर लाल - 3 मत
ज्ञानदत्त पाण्डेय - 3 मत
डा0 अरविंद मिश्र - 3 मत
अल्पना वर्मा - 2 मत
अविनाश वाचस्पति - 1 मत
ताऊ रामपुरिया - 1 मत
संगीता पुरी - 1 मत
गिरिजेश राव - 1 मत
लिमटी खरे - 1 मत
घुघुती बासूती - 1 मत
संगीता पुरी - 1 मत
रवीन्द्र प्रभात - 1 मत
सलीम खान - 1 मत
संवाद सम्मान समिति के सदस्यों ने इस विषय पर काफी विचार विमर्श किया, कि किस व्यक्ति को सर्वश्रेष्ठ ब्लॉगर का ताज पहनाया जाए। परन्तु खेद के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि इस श्रेणी हेतु किसी एक ब्लॉगर के नाम पर सदस्यों के बीच एकराय नहीं कायम हो सकी। इसलिए सदस्यों द्वारा यह निर्णय लिया गया कि 'सर्वश्रेष्ठ ब्लॉगर' श्रेणी का संवाद सम्मान इस बार किसी को नहीं दिया जाएगा। इस हेतु जितने भी नामांकन प्राप्त हुए हैं, हम सभी ब्लॉगर्स को बधाई देते हैं।
------------
नोट- 'संवाद सम्मान' सम्बंधी प्रक्रिया एवं अन्य सूचना के लिए कृपया यहाँ पर चटका लगाएं।
Keywords: blog awards, blog awards india, indian blog
awards, first hindi blog award, hindi blog awards, award winning blogs, award
winning blogger, awarded hindi bloggers, awarded hindi blogs, samwaad samman
सर्वसम्मानित समीर लाल, ज्ञानदत्त पाण्डेय, डा0 अरविंद मिश्र, अल्पना वर्मा, अविनाश वाचस्पति, ताऊ रामपुरिया, गिरिजेश राव, लिमटी खरे, घुघुती बासूती, संगीता पुरी, अविनाश वाचस्पति, रवीन्द्र प्रभात और सलीम खान
हटाएंको बधाई...
सभी का लेखन हम जैसे ब्लॉगर्स के लिए प्रेरणास्रोत है...संयोग से समीर जी का नाम सबसे पहले आना सुखद लगा...
ज़ाकिर भाई आपकी एक साल की मेहनत को प्रणाम...
जय हिंद...
समीर भाई और ज्ञान जी को सर्वाधिक मत तो मिले ही हैं ...बधाई ...
हटाएंkisnae kis ko mat diyaa yae jaanna haen kyaa is prashan ko puchhnae kaa adhikaar haen mail par yaa sarvjanik taur par
हटाएंRTI samjh lae is kament ko please
बधाई.. आपने हिम्मत और धेर्य के साथ पुरी प्रक्रिया को संम्पन किया...
हटाएंहजारों ब्लोगर और मत किसी को भी तीन से अधिक नहीं...बहुत ना इंसाफी है...हम किसी की प्रशंशा करने में कितने कंजूस है ये इस बात से पता लगता है...मेरी दृष्टि में इस खिताब के हक़दार आप हैं जिन्होंने बिना किसी लोभ लालच के अपना समय और ऊर्जा संवाद सम्मान के अंतर्गत दूसरे ब्लोगर्स का चयन करने में की..आज के दौर में ऐसे अजूबे करने वाले बिरले ही हैं...आप और आपकी पूरी टीम को नमन...
हटाएंनीरज
सबको बधाई। सादर।।
हटाएंरचना जी, संवाद सम्मानों हेतु आधे नाम व्यक्तिगत ब्लॉगर्स से मिले हैं। जिस ब्लॉगर ने जिस श्रेणी हेतु जिस व्यक्ति का नाम भेजा है, वह उसकी व्यक्तिगत सोच और पसंद के नजरिए से सर्वश्रेष्ठ है। और मेरी समझ से उसे सार्वजनिक किया जाना उचित नहीं है। इससे तमाम तरह के दुराग्रहों के जन्म लेने की संभावना रहती है।
हटाएंखुशदीप जी और नीरज जी, आपकी सदभावनाओं हेतु हार्दिक आभार।
Sachmuch jakir bhai, is poore aayojan ke liye aap badhayi ke hakdaar ho.
हटाएंसभी नामांकितों को बधाई
हटाएंइन सम्मानों की परिकल्पना को साकार रूप दिए जाने हेतु आपका आभार
सभी नामांकित लोग और इस आयोजन से जुडे सभी ब्लॉगर्स को बहुत बहुत बधाई।
हटाएंसभी नामांकित लोग और इस आयोजन से जुडे सभी ब्लॉगर्स को बहुत बहुत बधाई।
हटाएंऔर मेरी समझ से उसे सार्वजनिक किया जाना उचित नहीं है। इससे तमाम तरह के दुराग्रहों के जन्म लेने की संभावना रहती है।
हटाएंkyun nahin sach ko samane laane sae kyun duraagrh hotey haen
yae jaankari batiyae aur pardarshitaa rakhiyae
aap ne kahin kehaa haen ki isko aap email par dae daege isii blog par shur mae so mujeh email kar dae
रचना जी, माफी चाहूँगा कि आपके बीच में पड़ने का दुस्साहस कर रहा हूँ। मेरे विचार से भी किस व्यक्ति को किसने नामांकित किया, यह एक गोपनीय विषय है। इसे सार्वजनिक नहीं किया जाना चाहिए।
हटाएं@ १४ सर्वश्रेष्ठ नामांकितों को बधाइयां !
हटाएंसभी नामांकित ब्लोगर्स को बधाइयाँ!
हटाएंjakir bhai saavshan, kisi toofaan ke aane ki aahat ho gay hai.
हटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
हटाएंजान बची लाखो पाए ! मगर उन्हें जिन्होंने अपना विश्वास मुझमे दिखाया बहुत आभार !
हटाएंइस कार्यक्रम के सफलतापूर्वक समापन के लिए आपको बधाई !!
हटाएंभाई आप किसी को भी नामांकित कर पुरूस्कृत घोषित कर देते तो भी कोई बात नही थी, सभी भले लोग हैं.


हटाएंहां, एक बात और... चलवैजयंति क़िस्म का भी आयोजन किया जा सकता है जो हर बार किसी नए ब्लागर को दी जाए इससे अगर किसी के मन में फांस रह भी जाए तो अगली बार निकल सकती है
यूं किसी को पुरूस्कृत कर देना या उसके योगदान को सराह देना भर ही इस ब्लागजगत में ढेरों विवादों के लिए काफी है...उदाहरण के लिए, जैसे मैं किसी दूसरे की प्रशंसा कर दूं इसे तो छोड़िये मैं तो किसी की प्रशंसा सुन भी नहीं सकता
उम्मीदवार १४ और मत २१ --थोडा अटपटा सा लग रहा है ।
हटाएंफिर भी समीर भाई का सर्वश्रेष्ठ होना यथोचित लग रहा है ।
सभी का आभार.
हटाएंवैसे यह उचित ही रहा कि इस तरह की घोषणा नहीं की गई...सभी श्रेष्ट हैं. सभी ब्लॉगर्स को बधाई और उनके योगदान के लिए साधुवाद!!
आपको इस आयोजन के लिए विशेष बधाई.
एल्लो भैया हमारा नाम गायब है??????????? हा हा हा..
हटाएंविवाद है तो हमें दे दो........ हा हा हा...
सभी को बधाई...........हम तो कह रहे हैं कि सम्मान तीनों महानुभावों के बीचमें चार-चार माह के लिए बाँट दीजिये.... कहिये सही है हल?
आपके प्रयास को भी साधुवाद.
जय हिन्द, जय बुन्देलखण्ड
@ज़ाकिर अली ‘रजनीश’
हटाएंरचना जी, ... मेरी समझ से उसे सार्वजनिक किया जाना उचित नहीं है। इससे तमाम तरह के दुराग्रहों के जन्म लेने की संभावना रहती है।
काफी समझदारी की बात कही है - अफ़सोस कि आपकी पिछली पोस्ट के शीर्षक "क्या 'ब्लॉगवाणी' सचमुच ब्लॉग जगत का माहौल खराब कर रहा है?" और सुझाव "सभी पोस्टों के पसंद/नापंसद करने वालों का डिटेल भी दिखाने लगे" दोनों से ही यह समझदारी नदारद थी.
जाकिर भाई
हटाएंइस सम्मान को आरंभ कर सकते हैं
मेरा यह मानना है और इस पर किसी को आपत्ति भी नहीं होनी चाहिए। जहां तक मत को सार्वजनिक किए जाने का प्रश्न है, सिरे से खारिज करना ही बेहतर है। न तो बतलाना ही चाहिए और न जानने की इच्छा ही रखनी चाहिए। प्रक्रिया तो अत्यंत गोपनीय रहनी चाहिए कि दूसरे हाथ को भी न मालूम चले।
अब जो नाम सामने आए हैं, उनके नाम की पर्ची डालकर, एक पर्ची निकालकर, इसे जारी रख सकते हैं और मैं इससे सहमत हूं कि इसे मेरे सिवाय किन्हीं को भी दे दिया जाए क्योंकि मेरी तो अभी सीखने की प्रक्रिया चल रही है। अगर अंत तक भी अधिक से अधिक सीख पाया तो अपने को धन्य मानूंगा। पर जब एक श्रेणी बनाई गई है तो इसे यूं ही न छोड़ें। पर मैं इसे आप पर छोड़ता हूं। शुभकामनाओं सहित।
@smart indian
हटाएंThanks you got the point . preaching is very simple but implementing what we preach , not that simple
@ zakir
Please upload the details of all the nominations for all the awards . PMake it transparent
मेरी समझ से उसे सार्वजनिक किया जाना उचित नहीं है। इससे तमाम तरह के दुराग्रहों के जन्म लेने की संभावना रहती है।जहां तक मत को सार्वजनिक किए जाने का प्रश्न है, सिरे से खारिज करना ही बेहतर है। न तो बतलाना ही चाहिए और न जानने की इच्छा ही रखनी चाहिए। प्रक्रिया तो अत्यंत गोपनीय रहनी चाहिए कि दूसरे हाथ को भी न मालूम चले।
हटाएंरचना जी की हठधर्मिता का अभिप्राय मेरे समझ से परे है , यदि उन्हें यह मालूम है की उन्हें उपरोक्त व्यक्तियों से ज्यादा मत प्राप्त हुए हैं और किसके द्वारा ये मत दिए गए हैं तो पहले वे सार्वजनिक करें .....जाकिर अली जी क्यों करेंगे ? इससे गलत परंपरा की शुरुआत होगी . शायद यही सब कारण रहा होगा कि अलवेला खत्री जी और रविन्द्र प्रभात जी ने बहुचर्चित सम्मान योजना को स्थगित कर दिया ......
हटाएंआप लोग ई सब का आंय बांय बके जा रहे हो? रचना बिल्कुले सही कह रही हैं. ई सब बात मे ट्रांसपेरेंसी भी कोनू चीज होत है कि नाही? अरे भाई इस बात मा काहे की तकलीफ़ की किसने किसको भोटवा दिया है? आज कल तो सरकार मा भी सूचना का अधिकार है.
हटाएंदुसर बात ई है कि अविनाश भाई का नाम दो जगह लिखा गया है तो उन्हें क्या दो भोट मिले थे और अलग अलग जगह एक एक करके लिखा गया है?
वैसे हम अपने मन की बात बताय रहे हैं कि इंहां अनूप शुकुल जी का नाम नही होना हमको कोनू षडयंत्र लग रहा है. काहे से कि ई पूरा ब्लाग जगत मा फ़ुरसतिया जी का कोई पांव का अंगूठा का नाखून बराबर भी लिक्खाड नाही है.
हमको तो ई सब जो लिस्ट आप चिपकाये हैं ई सब आप लोगन का अअपन मन से किया गया नौटंकी लगत है.
काहे से कि छ ठो भोट हम खुद अलग अलग नामों से फ़ुरसतिया जी को दिये रहिन. ऊ सब कहां गया? जरा जवाब दिया जाये.
सभी ब्लॉगर्स को बधाई ।
हटाएंमेरे पास ० मत हैं क्यों न मुझे ही सर्वश्रेष्ठ ब्लॉगर की उपाधि दे दी जाये...
हटाएंएक पत्र भोपाल गैस त्रासदी डायन के नाम
सभी ब्लागर्ज़ को बधाई तीनो को ही ये सम्मन दे दिया जाये जिन्हें अधिक मत मिले हैं सर्वश्रेश्ट की जगह । वैसे खुशदीप की बात से भी सहम्रत हूँ क्यों कि समीर लाल जी की सक्रियता सब से अधिक है।। धन्यवाद।
हटाएंजो भी होगा, अडवांस में मेरी बधाई.
हटाएं_____________________
'पाखी की दुनिया' में 'पाखी का लैपटॉप' देखने जरुर आइयेगा.