संवाद सम्मान की घोषणा अपने समापन पर है। पूर्व से निर्धारित 20 श्रेणियों में से सिर्फ एक श्रेणी "श्रेष्ठ ब्लॉगर" की घोषणा होनी बा...
संवाद सम्मान की घोषणा अपने समापन पर है। पूर्व से निर्धारित 20 श्रेणियों में से सिर्फ एक श्रेणी "श्रेष्ठ ब्लॉगर" की घोषणा होनी बाकी है। उसकी घोषणा से पहले ब्लॉग रत्न श्रेणी की घोषणा करने की एक खास वजह है। हालाँकि यह वजह आपको बताई नहीं जा रही है, लेकिन हमें विश्वास है कि अन्तिम श्रेणी की घोषणा के समय आप इसे स्वत: ही समझ जाएँगे।
जैसा कि पूर्व में इस सम्बंध में की घोषणा में यह कहा गया था कि इस श्रेणी हेतु कुछ अन्य ब्लॉगर्स को सम्मानित करने की योजना है। उसी क्रम में ब्लॉग रत्न श्रेणी को आगे बढ़ाते हुए आज के नामों की घोषणा की जा रही है। इस क्रम में जिन दो ब्लॉगर्स का चयन किया गया है, वे हैं श्री पंकज सुबीर एवं सुश्री सीमा गुप्ता।
पंकज सुबीर जी वर्तमान हिन्दी साहित्य के एक चर्चित हस्ताक्षर हैं और ब्लॉग जगत में ग़ज़ल गुरू के रूप में जाने जाते हैं। आमतौर से जितने किसी ब्लॉग के फालोअर नहीं होते हैं, उससे ज्यादा सुबीर जी के शिष्य ब्लॉग जगत में मौजूद हैं। ग़ज़ल के उस्ताद होने के साथ-साथ सुबीर जी एक अच्छे कहानीकार भी हैं। हाल ही में उनका एक कहानी संग्रह 'ईस्ट इंडिया कम्पनी' साहित्य की प्रतिष्ठित संस्था भारतीय ज्ञानपीठ द्वारा पुरस्कृत और प्रकाशित हुआ है। इसके अतिरिक्त सुबीर जी अपने प्रकाशन संस्थान 'शिवना प्रकाशन' के लिए भी जाने जाते हैं। सुबीर जी इन्हीं तमाम उपलब्धियों को दृष्टिगत रखते हुए संवाद समूह उन्हें 'ब्लॉग रत्न' श्रेणी का संवाद सम्मान प्रदान करते हुए गर्व की अनुभूति कर रहा है।
ब्लॉग जगत के लिए सीमा गुप्ता जी का नाम भी किसी परिचय का मोहताज नहीं है। वे सर्वप्रथम एक प्रतिभा सम्पन्न कवियत्री हैं और अपनी मार्मिक कविताओं के लिए ब्लॉग जगत में जानी जाती हैं। कविताओं के अतिरिक्त सीमा जी अपनी जिस विशेषता के लिए जानी जाती हैं, वह है उनकी सामान्य ज्ञान के क्षेत्र में उनकी महारत, जिसके कारण वे 'ब्लॉग विदुषी' के नाम से भी जानी जाती हैं। इसके अतिरिक्त सीमा जी का सौम्य व्यवहार भी ब्लॉग जगत में अपना सानी नहीं रखता। बिना किसी गुट में शामिल हुए बिना विवादों से अपना दामन बचाते हुए वे जिस प्रकार अपनी सक्रियता को लगातार बनाए रखती हैं, वह बड़े-बड़े ब्लॉगर्स के लिए ईर्ष्या का विषय होता है। सीमा जी की इन्हीं तमाम विशेषताओं के कारण संवाद समूह ने उन्हें 'संवाद सम्मान' के अन्तर्गत 'ब्लॉग रत्न' सम्मान से अलंकृत करता है।
------------
नोट- 'संवाद सम्मान' सम्बंधी प्रक्रिया एवं अन्य सूचना के लिए कृपया यहाँ चटका लगाएं।
Keywords: blog awards, blog awards india, indian blog awards, first hindi blog award, hindi blog awards, award winning blogs, award winning blogger, awarded hindi bloggers, awarded hindi blogs, samwaad samman
Keywords: blog awards, blog awards india, indian blog awards, first hindi blog award, hindi blog awards, award winning blogs, award winning blogger, awarded hindi bloggers, awarded hindi blogs, samwaad samman
दोनों को बहुत बधाई... बेहतरीन चुनाव...
हटाएंबहुत-बहुत बधाई!
हटाएंhttp://premras.blogspot.com
दोनों को बहुत बधाई |
हटाएंविजेताओं को बधाई
हटाएंBadhayi ho Badhayi.
हटाएंपंकज सुबीर व सीमा जी दोनों को बहुत बहुत बधाई.
हटाएंपंकज जी व सीमा जी को बहुत बहुत बधाई
हटाएंबी एस पाबला
Bahut Bahut BADHAYI.
हटाएंसुबीर जी और सीमा जी वाकई ब्लॉग जगत के निर्विविवाद रत्न हैं। उन्हें हार्दिक बधाईयाँ।
हटाएंसुबीर जी और सीमा जी वाकई ब्लॉग जगत के निर्विविवाद रत्न हैं। उन्हें हार्दिक बधाईयाँ।
हटाएंदोनों को बहुत बधाई |
हटाएंnice
हटाएंसीमा जी को बहुत बहुत बधाई ,सुबीर जी को भी बधायी !
हटाएंआदरणीय पंकज जी को हार्दिक बधाई.
हटाएंसंवाद सम्मान ने हमे इस योग्य समझा , इसके लीए संवाद सम्मान और उनकी पूरी टीम की तहे दिल से आभारी हूँ.
आप सभी आदरणीय जनों के आशीर्वाद , सहयोग और शुभकामनाओ के लीए सभी का सम्मान सहित आभार प्रकट करते हुए यही कहना है की , ये आशीर्वाद और अपनत्व हमेशा बनाये रखियेगा. सभी का शुक्रिया.
regards
बधाइयां ख़ूब बधाइयां
हटाएंआदरणीय गुरुदेव सर्वथा इस सम्मान के सर्वश्रेष्ठ योग्य पात्र हैं.. उनको बधाई और सीमा जी को भी साथ में आपका आभार..
हटाएंपंकज सुबीर व सीमा जी दोनों को बहुत बहुत बधाई.
हटाएंपंकज सुबीर व सीमा जी दोनों को बहुत बहुत बधाई.
हटाएंबेशक दोनों इस सम्मान के लायक हैं । बधाई।
हटाएंगुरुदेव को कोटिश बधाई...सीमा जी भी पुरूस्कार की हकदार हैं उन्हें भी बधाई...आनंद आ गया ब्लॉग रत्न सम्मान देख कर...गद गद हो गए हम तो..
हटाएंनीरज
अहा क्या बात है गुरु देव !सच तो यही है के जितने किसी के फोलोवर नहीं हैं उससे ज्यादा उनके शिष्य हैं फक्र की बात है उनमे से एक मैं भी हूँ, मेरे ब्लॉग की चाहिती कवईत्री सीमा जी को भी बहुत बहुत बधाई इस सम्मान के लिए....
हटाएंअर्श
नाम बड़े और दर्शन छोटे : छोटे नहीं खोटे हैं महाशक्ति : नीशू तिवारी के रट्टू तोते हैं http://pulkitpalak.blogspot.com/2010/06/blog-post_03.html अपनी राय देते जाना जी।
हटाएंवाह मन प्रसन्न हो गया
हटाएंगुरुदेव को सम्मान प्राप्त होते देख कौन खुश ना होगा
सीमा जी को भी बहुत बहुत बधाई
बहुत बहुत बधाई हो सीमा गुप्ता मैडम वाकई मैं आपने तो कमाल कर दिया ब्लॉग की दुनिया मैं इतने कम समय मैं आपने वो मुकाम हासिल कर लिया जो के कई ब्लोगर्स चाहते हुए भी नहीं कर पाए होंगे वैसे इसमें मुझे आश्चर्य नहीं है क्यूंकि आप हैं ही इतनी प्रतिभाशाली के आपका गुण छुपाये नहीं छूप सकता
हटाएंजैसे खुश्बू को कभी बांधा नहीं जा सकता
रोशनी को कभी छुपाया नहीं जा सकता
दो पत्तों मैं भी आ जाती है महक तुलसी की
उसी तरह आपको बुलंदियों पर जाने से रोका नहीं जा सकता.
अभी तो बस शुरुआत ही हुयी है इन्तेजार है हमे आगे आने वाले हर नयी सौगात की
फिर से बधाई स्वीकार करे है हमे गर्व है आप पर और अपने आप पर के हमे आपके साथ जीवन के कुछ अनमोल घडी गुजरने को मिल रहा है.
आपकी अपनी प्रभा
नव शिखा पोलिपैक इन्दुस्त्रिएस प्राइवेट लिमिटेड
Dono guni jano ko Bahur Bahut Badhayi.
हटाएंbhaai jaan aadaab bhut khub bdhaai ho miyaan mze aa rhe hen thode bhut likhne or jitne ke gur hmen bhi sikhaa do to menhrbaani hogi. akhtar khan akela kota rajsthan
हटाएंआप का कार्य प्रसंशनीय है मेरी हार्दिक शुभकामनायें !
हटाएंIts nice.
हटाएंcongratulation to pankaj ji and sima gupta ji for this prestigious honour.
हटाएं