स्वस्थ एवं सकारात्मक ब्लॉगिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जब 'संवाद संवाद' की परिकल्पना की गयी थी, तभी 'चर्चित ब्लॉगर'...
स्वस्थ एवं सकारात्मक ब्लॉगिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जब 'संवाद संवाद' की परिकल्पना की गयी थी, तभी 'चर्चित ब्लॉगर' श्रेणी के बारे में विचार करते समय यह सोचा गया था कि इसके अन्तर्गत उन लोगों को सम्मानित किया जाएगा, जो लोग समर्पण के साथ ब्लॉग जगत में सकारात्मक योगदान भी करते हैं और उसके साथ ही साथ चर्चा में भी रहते हैं।
विभिन्न सक्रिय ब्लॉगर्स और ऑनलाइन वोटिंग के द्वारा इस श्रेणी हेतु जो नामांकन प्राप्त हुए, संयोग से उनमें सर्वाधिक वोट हासिल करने वाले दो व्यक्ति अन्य श्रेणियों के अन्तर्गत सम्मानित किये जा चुके हैं। इसलिए इस श्रेणी के सम्मानों के निर्णय के समय एक विचार यह भी आया कि इस कटेगरी में किसी भी व्यक्ति को सम्मानित न दिया जाए। लेकिन दूसरा विचार यह भी बना कि भले दो सर्वाधिक वोट पाने वाले दो व्यक्ति अन्य श्रेणी के अन्तर्गत सम्मानित किये जा चुके हैं, तो भी शेष नामों से दो अन्य सर्वाधिक वोट पाने लोगों को सम्मानित किया जाना चाहिए। यही कारण है कि संवाद समूह ने इस श्रेणी के अन्तर्गत सिर्फ नामित सम्मान देने का फैसला लिया है। और इस हेतु जिन दो लोगों के नाम सामने आए हैं, वे हैं श्री जी0के0 अवधिया और श्रीमती संगीता पुरी।
अवधिया जी तकनीक के जानकार होने के साथ-साथ हिन्दी के अनन्य प्रेमी भी हैं और इन्टरनेट पर उसे सम्पन्न करने के लिए सतत प्रयत्नशील रहते हैं। वे आश्चर्यजनक रूप से अपनी लेखनी को सक्रिय रखते हैं और विविध विषयों पर प्रामाणिक जानकारी उपलबध कराते रहते हैं। उनके इस योगदान को हिन्दी वेबसाइट और धान के देश में ब्लॉग पर देखा जा सकता है। इसके अतिरिक्त वे वाल्मीकि रामायण सम्बंधी ब्लॉग और विज्ञान लेखन के लिए भी चर्चा में रहे हैं। सक्रिय लेखक के अतिरिकत अवधिया जी की जो एक अन्य विशेषता सबसे ज्यादा उल्लेखनीय है, वह है विवादों में उन्हें नाम लेकर घसीटने के बावजूद उनका आश्चर्यजनक रूप से खामोश रहना। इसीलिए जब हिन्दी के गम्भीर ब्लॉगरों की बात चलती है तो उनका नाम सहज रूप से सभी के दिमाग में कौंधता है। उनकी इसी सक्रियता और लोकप्रियता को मद्देनजर रखते हुए संवाद समूह उन्हें 'लोकप्रिय ब्लॉगर-नामित' श्रेणी के अन्तर्गत सम्मानित करते हुए हर्ष की अनुभूति कर रहा है।
एक हिसाब से देखा जाए, तो सकारात्मक लेखन के नजरिये से संगीता पुरी जी सर्वाधिक चर्चित महिला ब्लॉगर हैं। वे हालांकि मुख्य रूप से अपने ज्योतिष सम्बंधी ब्लॉग 'गत्यात्मक ज्योतिष' के लिए जानी जाती हैं। देखने में यह एक विरोधभास के समान है कि संवाद समूह जोकि अंधविश्वास का प्रबल विरोध है, उसके द्वारा गत्यात्मक ज्योतिष की प्रवक्ता का सम्मान किया जा रहा है। पर अगर गहराई से देखें, तो संगीता जी ने ज्योतिष में प्रचलित अनेक अंधविश्वासों को तोड़ने का काम भी किया है। साथ ही संगीता जी ज्योतिष को तर्कपूर्ण बनाने और उसे वैज्ञज्ञनिक स्वरूप देने के लिए भी लगातार प्रयत्नशीन रहती हैं। वैसे संगीता जी का हमारा खत्री समाज ब्लॉग भी काफी चर्चा में रहा है और 'हिन्दी शब्दकोश' सम्बंधी कार्य भी उन्होंने काफी मेहनत से सम्पन्न किया है। संगीता जी की इन तमाम योग्यताओं को दृष्टिगत रखते हुए संवाद समूह ने उन्हें 'लोकप्रिय ब्लॉगर-नामित' श्रेणी के अन्तर्गत सम्मानित करने का निर्णय लिया है।
------------नोट- 'संवाद सम्मान' सम्बंधी प्रक्रिया एवं अन्य सूचना के लिए कृपया यहाँ चटका लगाएं।
Keywords: blog awards, blog awards india, indian blog awards, first hindi blog award, hindi blog awards, award winning blogs, award winning blogger, awarded hindi bloggers, awarded hindi blogs, samwaad samman
bahut bahut badhai......
जवाब देंहटाएंAvadhya ji or sangeeta ji ko dheron badhai.
जवाब देंहटाएंavadia jee aur sanjeeta jee, dono ko dhero badhaiyan
जवाब देंहटाएंachchha hai
जवाब देंहटाएंअवधिया जी अच्छे ब्लागर होने के साथ-साथ अच्छे इंसान भी है। मैं उनसे निजी तौर पर जुड़ा हुआ हूं इसलिए यह बात पूरे दावे के साथ कह सकता हूं। संगीता जी ने भी हमेशा सकारात्मक भूमिका ही निभाई है। आप दोनों को बधाई।
जवाब देंहटाएंश्री अवधिया जी और संगीत पुरी जी दोनों को बधाई और आपका आभार सर..
जवाब देंहटाएंविजेताओं को बधाई
जवाब देंहटाएंअवधिया और संगीता जी दोनों बधाई के वास्तविक अधिकारी हैं।
जवाब देंहटाएंश्री अवधिया जी और संगीत पुरी जी दोनों को बधाई
जवाब देंहटाएंलख-लख बधाई जी ! अवधिया जी का तो मालूम है कि उनका एक हफ्ते का कोटा पूरा हो गया ( दो तो आ ही जायेंगी १००० रूपये में :) ) संगीता जी आप क्या खरीदेंगी ?
जवाब देंहटाएं@ पी सी गोदियाल
जवाब देंहटाएंसंगीता जी कुछ नहीं खरीदेंगी
क्योंकि उनको नकद नहीं मिल रहा है
मेरी ही तरह
।
पर बधाई तो दे दूं
मैं दोनों को अपनी तरह।
दोनों चर्चित ब्लॉगरों को बधाई।
जवाब देंहटाएंश्री अवधिया जी और संगीत पुरी जी दोनों को बधाई और आपका आभार ..
जवाब देंहटाएंसही चयन । बधाई ।
जवाब देंहटाएंदोनों चर्चितों को शुभकामनायें !
जवाब देंहटाएंअवधिया जी और संगीत पुरी जी को बधाई !
जवाब देंहटाएंअवधिया जी और संगीत पुरी जी को हार्दिक बधाई,....
जवाब देंहटाएंश्री अवधिया जी और संगीत पुरी जी दोनों को बधाई
जवाब देंहटाएंअवधिया जी और संगीत पुरी जी को हार्दिक बधाई
जवाब देंहटाएंregards
संगीता जी और अवधिया जी दोनों को इस सम्मान के लिए बहुत बहुत बधाई!
जवाब देंहटाएं-संगीता जी को मैं Iron Lady भी कहती हूँ..क्योंकि एक समय उनका विरोध करने वाले यहाँ इतने अधिक थे फिर भी उन्होंने अपने ज्ञान और तर्क संगत बातों से खुद के पक्ष को आज भी मजबूत बनाये रखा है.वह काबिले तारीफ है.
*****मेरी बहुत सी शुभकामनाएं दोनों विजेताओं को.****
दोनों बधाई के अधिकारी हैं ......
जवाब देंहटाएं...बधाईंया !!!
जवाब देंहटाएंसभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई!
जवाब देंहटाएंabhee sab posts dekhane kaa time nahin nikaal paa rahee hoon .Avadhia jee aur Sanjeeta jee,ko bahut bahut badhaaI
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत बधाईयाँ और मंगल कामनाएं
जवाब देंहटाएंसंगीता पुरी जी और जी के अवधिया जी आप यों ही सदैव सक्रिय रहें...........
धन्यवाद !
Jyotish mein main bhi viswas nahin rakhta par Sangeeta ji ki mehnat aur apni baat ko suroochiparna lahze mein rakhne ke kaushal ka prashansak hoon.Unhein bahut badhai.
जवाब देंहटाएंदोनों चिट्ठाकारों को बहुत-बहुत बधाई !
जवाब देंहटाएंमैं तो संगीता पुरी जी को बधाई देने चला आया। ढेर सारी बधाई स्वीकार करें संगीता जी। आपका गत्यात्मक ज्योतिष दिन दूनी रात चौगूनी तरक्की करे।
जवाब देंहटाएंअवधिया जी भी बधाई स्वीकार करें।