संवाद सम्मान की श्रृंखला में इस श्रेणी का निर्धारण वाकई कठिन था। मुख्य सम्मान के लिए किसे चुना जाए, इस निर्णय में अंत तक दुविधा बनी रही। प...
संवाद सम्मान की श्रृंखला में इस श्रेणी का निर्धारण वाकई कठिन था। मुख्य सम्मान के लिए किसे चुना जाए, इस निर्णय में अंत तक दुविधा बनी रही। पर ब्लॉगर्स नॉमिनेशन, ऑललाइन वोटिंग और सभी नामिनेशन पर गम्भीरतापूर्व विचार करने के बाद यह तय पाया गया कि श्री विनय प्रजापति 'नज़र' 'ब्लॉग गुरू' श्रेणी के मुख्य सम्मान के हकदार हैं।
विनय प्रजापति मूलत: कवि हैं और 'कविता कोश' के सम्मानित रचनाकार हैं। उनकी कविता की बानगी 'गुलाबी कोंपलें' तथा 'चाँद, बादल और शाम' पर देखी जा सकती है। लेकिन इसके साथ ही साथ उनकी मुख्य विशेषता है उनकी तकनीक सम्बंधी महारात, जिसकी वजह से उन्हें यह सम्मान प्रदान किया जा रहा है।
रिवर्स कोड इंजीनियरिंग में महारात रखने के साथ विनय प्रजापति ब्लॉगिंग की तकनीक के महारथी हैं। उनकी इस प्रतिभा को 'तकनीक दृष्टा' ब्लॉग और वेबसाईट पर देखा जा सकता है। चाहे वेबसाइट डिजाइनिंग हो और चाहे ब्लॉगिंग की एलेक्सा रैंक की बात, यकीनन हिन्दी ब्लॉग जगत में उनका कोई सानी नहीं है। यही कारण है कि जून 2009 में जब एलेक्स द्वारा गूगल के टॉप टेन ब्लॉग खोजे जा रहे थे, तो उस वक्त के टॉप 10 ब्लॉग में से 3 ब्लॉग उनके ही थे। और यदि साइंस ब्लॉगर्स असोसिएशन और तस्लीम में उनके तकनीकी सहयोग को भी शामिल कर लिया जाए, तो यह संख्या 05 पहुंच जाती है, जो उनकी योग्यता की कहानी स्वयं कहती है। इसके अतिरिक्त उनका 'चर्चा मंच' और 'आनंद बक्षी' सम्बंधी योगदान भी सराहनीय है। श्री विनय प्रजापति 'नज़र' की इन तमाम योग्यताओं के मद्देनज़र उन्हें संवाद सम्मान की 'ब्लॉग गुरू' श्रेणी का मुख्य सम्मान भेंट करते हुए हमें अपार हर्ष हो रहा है।
'ब्लॉग गुरू' श्रेणी का नामित सम्मान किसी और को नहीं हिन्दी ब्लॉगर्स को सर्वाधिक विजेट प्रदान करने वाले श्री आशीष खण्डेलवाल जी को प्रदान किया जा रहा है। खण्डेलवाल जी अमान्डा की Blogger Buster परम्परा के ब्लॉगर हैं और ब्लॉगर्स की तकनीकी मदद के लिए हर समय तैयार रहते हैं। गत दो वर्षों से 'हिन्दी ब्लॉग टिप्स' द्वारा उनके द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं के मद्देनजर उन्हें संवाद सम्मान का 'ब्लॉग गुरू नामित' सम्मान प्रदान किया जाता है।
------------
नोट- 'संवाद सम्मान' सम्बंधी प्रक्रिया एवं अन्य सूचना के लिए कृपया यहाँ चटका लगाएं।
Keywords: blog awards, blog awards india, indian blog awards, first hindi blog award, hindi blog awards, award winning blogs, award winning blogger, awarded hindi bloggers, awarded hindi blogs, samwaad samman
नोट- 'संवाद सम्मान' सम्बंधी प्रक्रिया एवं अन्य सूचना के लिए कृपया यहाँ चटका लगाएं।
Keywords: blog awards, blog awards india, indian blog awards, first hindi blog award, hindi blog awards, award winning blogs, award winning blogger, awarded hindi bloggers, awarded hindi blogs, samwaad samman
Blog Guruon ko Haardik Naman.
हटाएंAapka
KUNNU.
आशीष जी की स्वीकार्यता स्वतः ही उन्हें इस सम्मान की योग्यता प्रदान करती है ! विनय जी और आशीष जी को इस सम्मान की बधाई !
हटाएंबढिया .. दोनो को बधाई !!
हटाएंDono Mahanubhavon ko Badhayi.
हटाएंविजेताओं को बधाई!
हटाएंबहुत गुड है जी। दोनों ही गुड़ हैं।
हटाएंदोनो विजेताओं को बधाई !!
हटाएंbadhai
हटाएंgret
हटाएंbadhaee donon ko
Vinay aur Ashish ji ko badhai..
हटाएंविनय जी और आशीष जी को बधाई.
हटाएंAshish or vinay ji dono ko hardik badhai...
हटाएंdono को बहुत बहुत बधाई ...
हटाएंदोनों को बहुत बहुत बधाई
हटाएंगुरु द्वय को बधाई !
हटाएंभाई लोग ब्लाग को ब्लाग ही क्यों नहीं रहने देते
हटाएंयहाँ भी वही सब जो बाहरी दुनिया में है
With three ???s. Thanks for you appreciation and love.
हटाएंLove you all...
blig ko blog hi rahne do koi naam na do...
हटाएंbdhiyaa
http://athaah.blogspot.com/
दोनो विजेताओं को बधाई
हटाएंregards
विनय जी को ढेर सारी स्नेहिल मुबारकबाद ,चलिए किसी ने तो उनकी योग्यता को सराहा ,वैसे भी देर सबेर ये होना ही था क्योंकि योग्यता तो अपना लोहा मनवा ही लेती है .
हटाएंआशीष जी को बधाइयां ही बधाईयाँ , वाकई हिन्दी ब्लॉग टिप्स के जरिये वो हम ब्लागरों को बहुत कुछ सिखाते हैं
hamari badhayi bhi sweekar kare.
हटाएंaur blog par aane k liye bahut bahut shukriya.
विनय जी और आशीष जी को इस सम्मान की बधाई !
हटाएंब्लॉग गुरूओं को बधाई हो।
हटाएं