हो सकता है कि आपके दिमाग में यह सवाल कौंध रहा हो कि क्या वास्तव में ब्लॉग जगत को किसी संरक्षक की ज़रूरत है? हो सकता है कि आपकी राय मुझसे भ...
हो सकता है कि आपके दिमाग में यह सवाल कौंध रहा हो कि क्या वास्तव में ब्लॉग जगत को किसी संरक्षक की ज़रूरत है? हो सकता है कि आपकी राय मुझसे भिन्न हो, पर मुझे अवश्य लगता है कि अभी ब्लॉग जगत की जो दशा और दिशा है, उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि हाँ, अभी भी संरक्षकों की आवश्यकता है। और इसीलिए 'संवाद सम्मान' के तहत इस श्रेणी का निर्माण किया गया था।
'संवाद सम्मान' की अन्य श्रेणियों के बारे में तो नहीं कहा जा सकता, पर इस श्रेणी के बारे में मुझे यह स्वीकारने में कोई गुरेज़ नहीं कि इस श्रेणी को निर्धारित करते समय मेरे ज़ेहन में कुछ नाम स्पष्ट रूप से तैर रहे थे, जिन्हें यह सम्मान दिया जाना चाहिए। ऐसा ही एक नाम है श्री रवि रतलामी जी का। रतलामी जी के बारे में किसी को कुछ बताने की ज़रूरत नहीं है, उन्होंने अन्तर्जाल के लिए जो कुछ किया है, उसका लोहा माइक्रोसॉफ्ट ने भी माना है। इसीलिए इस श्रेणी के लिए उनका नाम मेरे ज़ेहन में कौंधा था। और दूसरा नाम है डा0 अरविंद मिश्र का। हो सकता है कि बहुत से लोग अरविंद जी के बारे में न जानते हों, पर यहाँ पर मैं बताना चाहूँगा कि उन्होंने ब्लॉग जगत में विज्ञान लेखन के लिए जो प्रयास किये हैं, वे सराहनीय ही नहीं उल्लेखनीय रूप भी अख्तियार कर चुके हैं। ब्लॉग जगत में सकारात्मक लेखन की इतनी सार्थक पहल करने वाले कम लोग ही हैं। इसीलिए 'ब्लॉग संरक्षक' की श्रेणी हेतु दूसरा नाम जो मेरे ज़ेहन में गूँजा, वो डा0 मिश्र का ही था।
पर कहावत है कि जो कुछ हम चाहते हैं, वैसा हो भी जाए यह ज़रूरी तो नहीं। और वही सम्मान की इस श्रेणी के साथ भी हुआ। सम्मान की प्रक्रिया के शुरूआत में ही जब 25 लोगों से विभिन्न श्रेणियों के लिए नाम माँगे गये थे, तभी रवि रतलामी जी ने विनम्रतापूर्वक कह दिया था कि कृपया मुझे इस प्रक्रिया और सम्मान से अलग रखें। और लगभग उसी समय अरविंद मिश्र जी ने भी विनम्रतापूर्वक स्वयं को संवाद सम्मान से अलग रखने की बात भी कह दी थी। इसलिए न चाहते हुए भी रवि रतलामी जी और और डा0 अरविंद मिश्र जी को इस सम्मान से नहीं जोडा जा सका। 'संवाद सम्मान' की श्रेणी को लेकर कोई अनावश्यक विवाद न उठे, इसलिए भी मुझे ज़रूरी लगा कि ये बातें आप सबके सामने रख दी जाएँ।
सम्मान की विभिन्न प्रक्रियाओं से गुजरते हुए और प्राप्त नामों पर विचार-विमर्श करने के बाद जिस व्यक्ति का चयन 'ब्लॉग संरक्षक' श्रेणी के लिए किया गया है, वे हैं श्री बी0एस पाबला जी। पाबला जी मुख्य रूप से 'हिन्दी ब्लॉगरों के जन्मदिन' और 'प्रिंट मीडिया पर ब्लॉग चर्चा' के लिए जाने जाते हैं। हिन्दी ब्लॉगरों के जन्मदिन के द्वारा जहाँ वे सभी ब्लॉगर्स के जन्मदिन और उनकी शादी की सालगिरह की सूचना देकर उनतक हम सबकी शुभकामनाओं के पुष्पगुच्छ पहुँचाने का रास्ता दिखाते हैं, वहीं 'प्रिंट मीडिया पर ब्लॉग चर्चा' के श्रम को देखकर कभी-कभी आश्चर्य भी होता है कि कैसे वे इतने सारे अखबारों को बराबर देखते रहते हैं और उनमें आई ब्लॉग सामग्री को छाँट कर हम तक सूचना पहुँचाते रहते हैं। इसके अतिरिक्त वे अपने तकनीक सम्बंधी ब्लॉग 'ब्लॉग बुखार' के द्वारा जहाँ हम तक महत्वपूर्ण जानकारियाँ पहुँचाते रहते हैं, वही दूसरी ओर 'कल की दुनिया' के द्वारा विज्ञान की दुनिया की हलचलों को परोस कर हमारे ज्ञान में बढ़ोत्तरी करते रहते हैं। इसके अतिरक्त 'जिंदगी के मेले' भी उनका एक चर्चित ब्लॉग है। अपने इन अथक प्रयासों के द्वारा पाबला जी ब्लॉग जगत की जो सेवा कर रहे हैं, उसे जो प्रोत्साहन दे रहे हैं, उसकी दूसरी मिसाल नहीं है। उनकी ब्लॉग जगत के प्रति इस सेवा भावना को दृष्टिगत रखते हुए संवाद समूह उन्हें 'ब्लॉग संरक्षक' के मुख्य सम्मान से नवाज़ते हुए गर्व की अनुभूति कर रहा है।
पाबला जी ने सम्मान राशि के सम्बंध में यह आग्रह किया है कि उसे किसी गरीब बच्चे को दे दिया जाए। इसलिए पाबला जी की इच्छा का सम्मान करते हुए यह सम्मान राशि उचित व्यक्ति तक पहुंचा दी जाएगी। हम उनकी इस भावना का सम्मान करते हैं और श्रद्धापूर्वक ई सम्मान पत्र अर्पित करते हैं।
पाबला जी ने सम्मान राशि के सम्बंध में यह आग्रह किया है कि उसे किसी गरीब बच्चे को दे दिया जाए। इसलिए पाबला जी की इच्छा का सम्मान करते हुए यह सम्मान राशि उचित व्यक्ति तक पहुंचा दी जाएगी। हम उनकी इस भावना का सम्मान करते हैं और श्रद्धापूर्वक ई सम्मान पत्र अर्पित करते हैं।
------------
नोट- 'संवाद सम्मान' सम्बंधी प्रक्रिया एवं अन्य सूचना के लिए कृपया यहाँ चटका लगाएं।
Keywords: blog awards, blog awards india, indian blog awards, first hindi blog award, hindi blog awards, award winning blogs, award winning blogger, awarded hindi bloggers, awarded hindi blogs, samwaad samman
Keywords: blog awards, blog awards india, indian blog awards, first hindi blog award, hindi blog awards, award winning blogs, award winning blogger, awarded hindi bloggers, awarded hindi blogs, samwaad samman
Hindi Blog Jagat men aaj jis prakar ki sthiti hai aur log jis prakar se bina baat ki baat pe gaali galauj pe utar aate hain, usse lagta hai aane waale kai warshon tak BLOG SANRAKSHAKON ki aavasyakta bani rahegi. Is drishti se Pabla ji ka yogdan Sarahneey Hai.
हटाएंUnhe Haardik Badhayi.
आज भंगड़ा पाण नू जी करदा,
हटाएंबकरे बणान नू जी करदा...
पाबला जी नू लख लख बधाईयां....
जय हिंद...
इसमें कोई संदेह नहीं है कि पाबला जी को संरक्षक के तौर पर सम्मानित करके हम स्वयं सम्मानित हो रहे हैं। अब बधाई पाबला जी को दें या खुद को दे लें, गल इक ही है।
हटाएंजय हो........
हटाएंउत्तम निर्णय.........
पाबला जी..... मुबारक हो.........
पाबला जी को बहुत बहुत बधाई
हटाएंऔर नामित कौन है जी।
हटाएंPabla Ji ko Hardik Badhayi.
हटाएंजिस तरह से मनमोहन सिंह जी देश को संभाल रहें हैं मैं चाहता हूँ की ब्लॉग संरक्षक के लिए पाबला जी बेहतर कोई दुआरा हो ही नहीं सकता.... मेरा वोट उन्हीं को !!!
हटाएंमगर मनमोहन सिंह के पीछे सोनिया गांधी हैं और मैं जानना चाहता हूँ कि पाबला साहब के पीछे कौन होगा?
हटाएंअगर आप संरक्षक का मतलब क्यूरेटर मान रहे हैं तो ठीक हैं लेकिन ब्लॉग संरक्षक मे केवल और केवल ब्लोगवाणी का नामांकन होगाया क्युकी वही हिंदी ब्लोगिंग को संभाल रहे हैं । वैसे भी "संरक्षक " का काम किसी कि रक्षा मे संलग्न होना होता हैं । तकनीक कि दृष्टि से इस प्रुरुस्कार के अधिकारी केवल और केवल ब्लोगवाणी हैं
हटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
हटाएंरचना जी, संरक्षक का आशय यहाँ पर प्रोत्साहन प्रदान करने वाला लिया गया है और पाबला जी इस काम को बखूबी करते रहे हैं। लेकिन जहाँ तक ब्लॉगवाणी की बात है, वह पूरी तरह से निरापद नहीं है।
हटाएंपाबला जी नू लख लख बधाईयां....
हटाएंपाबला जी को बधाई। रचना जी ने किस आधार पर ब्लॉगवाणी को इसके योग्य कहा, यह समझ से परे है। क्या उन्हें नहीं पता कि वहाँ पर किस तरह के खेल चलते हैं।
हटाएंपाबला जी को बधाईयाँ !
हटाएंसर्वथा उचित निर्णय।
हटाएंपाबला जी को बधाई।
Pabla Ji noo badhaiyaan.
हटाएंपाबला जी को बधाई।
हटाएंपाबला जी को बधाई।
हटाएंNisandeh pabla ji bahut hi achhe aur saarthak sahyogi hai, jo sabko pratsahan aur madad karte rahte hai.....
हटाएंपाबला जी को बहुत बहुत बधाई। वे सचमुच इस सम्मान के अधिकारी हैं और उन्होंने सम्मान राशि गरीब बच्चों को देने की बात कह कर वास्तव में संरक्षक का दायित्व भी निभा दिया है
हटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
हटाएंपाबला जी को बहुत बहुत बधाई
हटाएंपाबला जी को बहुत बहुत बधाई
हटाएंपाबला जी को बहुत बहुत बधाई
हटाएं... हो जायेगी बल्ले बल्ले ...!!!
हटाएंजाकिर भाई ,पाबला जी को आपने सम्मान दिया और मैं सम्मानित अनुभव कर रहा हूँ -वे ब्लागजगत की ऐसी अकेली शख्सियत हैं जिनके श्रम और समर्पण की कोई सानी नहीं है !
हटाएंआपसी बातों को सार्वजनिक करना अच्छी बात नहीं है -अब आपको कहें भी तो क्या ?
मैं तो खुशदीप सम्मान का मुन्तजिर हूँ ! (खुशदीप भाई से क्षमा याचना सहित )
पाबला जी नूँ बोहत बोहत वधाईयाँ !!
हटाएंपाबला जी को बहुत बधाई..
हटाएंमेरी तरफ से बधाई।
हटाएंपाबला जी को बधाई. उनके द्वारा दी गई जानकारी से कई बार लाभ उठाया है.
हटाएंपाबला जी को बधाई।
हटाएंपाबला जी को बधाई।
हटाएंबहुत-बहुत बधाई पाबला जी को ।
हटाएंPabla ji ek behad utsahi aur karmath vyaktitva rakhne wale insaan dikhte hain. Asha hai ye puraskaar unki urja ko aur badheyega.
हटाएंपाबला जी..
हटाएंइस सम्मान के सही हक़दार हैं...
व्यक्तिगत रूप से और निस्वार्थ भावना से उन्होंने जिस तरह उन्होंने, हर किसी की मदद की है ...वह सराहनीय है....
मैं स्वयं इसकी 'चश्मदीद गवाह' हूँ....
पाबला जी को बहुत बहुत बधाई...!!
पाबला जी को बहुत-बहुत मुबारकबाद...
हटाएंअसली मीनाकुमारी की रचनाएं अवश्य बांचे
हटाएंफिल्म अभिनेत्री मीनाकुमारी बहुत अच्छा लिखती थी. कभी आपको वक्त लगे तो असली मीनाकुमारी की शायरी अवश्य बांचे. इधर इन दिनों जो कचरा परोसा जा रहा है उससे थोड़ी राहत मिलगी. मीनाकुमारी की शायरी नामक किताब को गुलजार ने संपादित किया है और इसके कई संस्करण निकल चुके हैं.
पाबला जी को हम क्या सम्मानित करेंगे, संरक्षण का दायित्व स्वीकार करके पाबला जी ने हम ब्लागर्स को सम्मानित किया है.
हटाएंमैं बेहद दुखी हुआ रचना जी का कमेन्ट पढ़कर. पाबला जी जैसी उदार हस्ती को दरकिनार करते हुए उनहोंने ब्लोगवाणी को तरजीह दी.
क्या अब हम कोई अच्छा काम बिना विरोध होते नहीं देख सकेंगे? क्या अच्छे कामों के लिए सहयोग के नाम पर अब इसी तर्क के कमेन्ट आएँगे. मैं महिलाओं का बहुत सम्मान करता हूँ, वे क्षमता से अधिक मेहनत करती हैं, सम्वेदनशील होती हैं, किसी राजनीतिक प्रपंच में नहीं पडतीं.षड्यंत्र में शामिल नहीं होतीं.
लेकिन रचना जी का कमेन्ट पढ़ने के बाद मेरी धारणा अब परिवर्तित हो रही है.
जाकिर जी, आप एक नेक काम कर रहे हैं. ऐसे कमेंट्स पर ध्यान न देते आगे बढ़ते रही. पाबला जी को हम क्या सम्मानित करेंगे, संरक्षण का दायित्व स्वीकार करके पाबला जी ने हम ब्लागर्स को सम्मानित किया है.
मैं बेहद दुखी हुआ रचना जी का कमेन्ट पढ़कर. पाबला जी जैसी उदार हस्ती को दरकिनार करते हुए उनहोंने ब्लोगवाणी को तरजीह दी.
क्या अब हम कोई अच्छा काम बिना विरोध होते नहीं देख सकेंगे? क्या अच्छे कामों के लिए सहयोग के नाम पर अब इसी तर्क के कमेन्ट आएँगे. मैं महिलाओं का बहुत सम्मान करता हूँ, वे क्षमता से अधिक मेहनत करती हैं, सम्वेदनशील होती हैं, किसी राजनीतिक प्रपंच में नहीं पडतीं.षड्यंत्र में शामिल नहीं होतीं.
लेकिन रचना जी का कमेन्ट पढ़ने के बाद मेरी धारणा अब परिवर्तित हो रही है.
जाकिर जी, आप एक नेक काम कर रहे हैं. ऐसे कमेंट्स पर ध्यान न देते आगे बढ़ते रही.
संवाद सम्मान के आयोजकों, MRD Life Sciences, सभी ब्लॉगर साथियों, शुभचिंतकों का तहेदिल से शुक्रिया।
हटाएंआपकी शुभेच्छायों से मुझे अपनी कार्यऊर्जा बनाए रखने हेतु एक और आधार मिला है।
स्नेह बनाए रखिएगा
बी एस पाबला
मुबारक हो पाबला जी...अब तो संरक्षक के रूप में आपकी जिम्मेदारियां और भी बढ़ गईं.
हटाएंBadhai pabla jee ko
हटाएंपाबला जी को हार्दिक बधाइयाँ!
हटाएंपाबलाजी को बहुत बधाई ..वे इस सम्मान के पात्र हैं ....!!
हटाएंपाबला जी को बहुत बहुत बधाई
हटाएंregards
पाबला जी को बहुत बहुत बधाई!
हटाएंउनके प्रयास और आपका आयोजन सफलता की कहानी कह रहे हैं.
पाबला जी को हार्दिक बधाइयाँ!
हटाएंhttp://sunilkefande.blogspot.com