ब्लॉगिंग के मायने क्या हैं? आज के ब्लॉग जगत को देखकर शायद यही कहा जा सकता है कि मौज मस्ती। इसकी टांग खिंचाई, उसकी जय-जयकार और ढ़ेरी सारी त...
जिन लोगों का ब्लॉग जगत से थोड़ा सा भी गम्भीर रिश्ता है, उनके लिए शास्त्री जे0 सी0 फिलिप जी का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। वे हिन्दी के प्रबल समर्थक हैं और उसके साथ ही साथ ब्लॉग जगत को समृद्ध बनाने के लिए तन मन धन से लगे रहते हैं। और इन सारे दायित्वों के बीच उनका समर्पण भाव साफ देखा जा सकता है। चाहे सिक्कों के बारे में हो, चाहे ब्लॉगर्स के बारे में और चाहे तमाम तरह की व्याधियों के बारे में। शास्त्री जी पूरी निष्ठा के साथ प्रामाणिक जानकारी के साथ अपने ब्लॉग पर हाजिर रहते हैं। उनकी इस निष्ठा को प्रणाम करते हुए संवाद समूह 'सामाजिक चेतना' का मुख्य संवाद सम्मान उन्हें अर्पित करता है। जैसा कि आप लोग जानते ही हैं कि मुख्य सम्मान के अन्तर्गत सम्मान राशि के रूप में एक हजार रूपये की सम्मान राशि का प्राविधान किया गया है। लेकिन शास्त्री जी ने संवाद समूह के प्रयासों को देखते हुए इस राशि को सविनय लेने से मना कर दिया है, वरन आगे होने वाले आयोजनों में अपनी ओर से आर्थिक योगदान देने का वादा भी किया है। संवाद समूह उनकी इस भावना को प्रणाम करता है और उन्हें संवाद सम्मान की हार्दिक बधाई प्रेषित करता है।
सामाजिक चेतना श्रेणी के नामित सम्मान के लिए इस बार दो लोगों का चयन किया गया है। पहना नाम है श्री लिमटी खरे और दूसरा श्री रणधीर सिंह सुमन। खरे जी और सुमन जी की सक्रियता ब्लॉग जगत में किसी से छिपी नहीं है। ये दोनों ही ब्लॉगर सामाजिक विषयों पर अपने धुंआधार लेखन के लिए जाने जाते हैं। पेशे से लिमटी जी एक स्वतंत्र पत्रकार हैं और अपने ब्लॉग 'रोजनामचा' में दुनिया भर की खबरे लिया और दिया करते हैं। लेकिन इसके साथ ही साथ वे 'नुक्कड़', 'आमजन की खबरें' और 'पहाड़ी की धूम' आदि ब्लॉगों पर भी अपना
Add caption |
सक्रिय योगदान करते रहते हैं। जबकि सुमन जी पेशे से एडवोकेट हैं और कम्युनिस्ट विचारधारा से जुड़ाव रखते हैं। वे अपने ब्लॉग 'लोक संघर्ष' और 'लोक वेब मीडिया' के अतिरिक्त 'कबिरा खडा बजार में', 'लखनउ ब्लॉगर्स असोसिएशन', 'हिन्दुस्तान का दर्द', 'उल्टा तीर' आदि लगभग एक दर्जन ब्लॉगों पर अपना सक्रिय योगदान करते रहते हैं। इसके अतिरिक्त वे 'लोक संघर्ष' नाम एक त्रैमासिक पत्रिका का भी प्रकाशन करते हैं। इन दोनों जुझारू ब्लॉगर्स के सक्रिय योगदान को देखते हुए संवाद समूह इन्हें 'सामाजिक चेतना-नामित' सम्मान से विभूषित करता है और इनके यशस्वी जीवन के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित करता है।
-------------
नोट- 'संवाद सम्मान' सम्बंधी प्रक्रिया एवं अन्य सूचना के लिए कृपया यहाँ चटका लगाएं।
Keywords:
blog awards, blog awards india, indian blog awards, first hindi blog award,
hindi blog awards, award winning blogs, award winning blogger, awarded hindi
bloggers, awarded hindi blogs, samwaad samman, blog social awareness award
nice
हटाएंविजेताओं को बधाई!
हटाएंबधाई !
हटाएंbadhai...http://dilkikalam-dileep.blogspot.com/
हटाएंसम्मानित त्रयी को बधाई! चयन उपयुक्त रहा।
हटाएंमाननीय शास्त्री जी, लिमटी जी और सुमन जी। बधाई।
हटाएंBadhayi
हटाएंबधाई !!!
हटाएंमाननीय शास्त्री जी, लिमटी जी और सुमन जी। बधाई....!
हटाएंबधाई!
हटाएंhttp://gautamdotcom.blogspot.com
"RAM"
हद है।अपनी एक पोस्ट को दस दस जगह डाल देने वाला किस तरह का सामाजिक सरोकार कर रहा है?और अलेक्सा रैंकिंग मामले में इसका खुलासा होने पर महाशय इसको गंदी हरकत बताते हैं।ऐसों को कथित सम्मान दे आप बताना क्या चाह रहें हैं?जो किसी की मौत की खबर पर भी nice कह निकल लेता हो वह क्या सामाजिक चेतना जगाता है
हटाएंsuper nice
हटाएंसब को बधाई और नाईस।
हटाएंthe selection is totally wrong . samajik chetna kae liyae jinko samman diyaa jaa rhaa haen wo kewal aur kewal rudhivaditaa phelaa rahey haen aur sakriytaa bhi koi cheez hotee haen
हटाएंnomination mae koi aapti nahin hotee kyuki wo paathak ki pasand haen
ब्लॉग त्रिदेवों को नमन
हटाएंआप सभी को बधाई, और इस सम्मान के काबिल समझने के लिए आयोजकों का कोटिश: आभार
हटाएंबधाई !
हटाएंमुझे चिट्ठामित्रों ने जिस आदर के लिये चुना है उसके समक्ष मैं नतमस्तक हूँ.
हटाएंआभार मित्रों!!
सस्नेह -- शास्त्री
हिन्दी ही हिन्दुस्तान को एक सूत्र में पिरो सकती है
http://www.IndianCoins.Org
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
हटाएंप्रिय श्री लिमटी खरे और श्री रणधीर सिंह सुमन कृपया मेरा अभिवादन एवं अनुमोदन स्वीकर करें!!
हटाएंसस्नेह -- शास्त्री
हिन्दी ही हिन्दुस्तान को एक सूत्र में पिरो सकती है.
हर महीने कम से कम एक हिन्दी पुस्तक खरीदें !
मैं और आप नहीं तो क्या विदेशी लोग हिन्दी
लेखकों को प्रोत्साहन देंगे ??
तीनों को बधाई!!
हटाएंमाननीय शास्त्री जी, लिमटी जी और सुमन जी। बधाई
हटाएंregards
मेरी तरफ से भी बधाई।
हटाएंतीनों से मेरा मतलब शास्त्री जी, लिमटी जी और सुमन जी से था.
हटाएंमेरी तरफ से भी सम्मानित त्रयी को बधाई,चयन उपयुक्त रहा।
हटाएं