यह बात उस समय की थी, जब नामांकन के प्रथम चरण के दौरान विभिन्न ब्लॉगर्स से 20 श्रेणियों हेतु नाम मांगे गये थे। तभी एक गम्भीर ब्लॉगर ने ...
यह बात उस समय की थी, जब नामांकन के प्रथम चरण के दौरान विभिन्न ब्लॉगर्स से 20 श्रेणियों हेतु नाम मांगे गये थे। तभी एक गम्भीर ब्लॉगर ने अपने अन्य श्रेणियों के नाम भेजते हुए कहा था- चिट्ठा चर्चा कौन करता है? यहाँ तो सभी पोस्ट चर्चा करते हैं। इसीलिए मैं इस श्रेणी में किसी भी व्यक्ति को नामित नहीं कर रहा हूँ।
लेकिन सिक्के का दूसरा पहलू भी होता है। पोस्ट चर्चा भी तो चिट्ठे से ही जुड़ी होती है। इसीलिए उस श्रेणी को जारी रखते हुए बात करते हैं, इसके अन्तर्गत दिये जाने वाले सम्मानों की। इस इस श्रेणी के मुख्य सम्मान के लिए जिस व्यक्ति का नाम चुना गया है, वह किसी परिचय का मोहताज नहीं। मैं बात कर रहा हूँ ही श्री रवीन्द्र प्रभात की, जो अपनी वार्षिक चिट्ठा विश्लेषण श्रृंखला के लिए सारे ब्लॉग जगत में जाने जाते हैं। भले ही वे साल में एक बार इस श्रृंखला को लेकर हाजिर होते हैं, पर जिस गम्भीरता से वे ब्लॉग्स का विश्लेषण करते हैं, उसे ही सही मायनों में चिट्ठा चर्चा कहा जाना चाहिए। श्री प्रभात जी की वार्षिक चिट्ठा विश्लेषण श्रृंखला के महत्व को दृष्टिगत रखते हुए संवाद समूह उन्हें 'चिट्ठा चर्चा' श्रेणी के मुख्य सम्मान से अलंकृत करने की घोषणा करता है।
इस श्रेणी के नामित वर्ग में दो सम्मान दिये जाने हैं। पहले सम्मान के लिए किसी व्यक्ति का नहीं, बल्कि 'चिट्ठा चर्चा' ब्लॉग का ही चयन किया गया है। इसके पीछे कारण यह है कि ब्लॉग जगत में न सिर्फ इस ब्लॉग ने चिट्ठा चर्चा जैसी शैली से लोगों को अवगत कराया, वरन इसी बहाने लोगों को नये-नये ब्लॉग से मिलवाया भी। इसीलिए 'चिट्ठा चर्चा' श्रेणी के नामित सम्मान हेतु 'चिट्ठा चर्चा' ब्लॉग का चयन किया गया है। इस ब्लॉग से जुड़े सभी चर्चाकारों को बधाई देते हुए संवाद समूह उनकी लेखनी को प्रणाम करता है और आशा करता है कि यह ब्लॉग आने वाले दिनों में लोकप्रियता की नई ऊंचाइयों को छुए।
नामित श्रेणी का दूसरे सम्मान के लिए श्री पंकज मिश्र का चयन किया गया है। पंकज जी वे व्यक्ति हैं,जिन्होंने "चिट्ठाचर्चा ब्लॉग में आ चुकी समयानुकूल बुराइयों के विरुद्ध प्रतिक्रया स्वरुप 'चर्चा हिन्दी चिट्ठो की' का सूत्रपात किया और लोगों ने इसे हाथो हाथ लिया।" पंकज मिश्र के इस साहस ने निश्चित रूप से 'चिट्ठा चर्चा' की मोनोपोली को तोड़ा और इस शैली के ब्लॉगों की एकदम से बहार सी आ गयी। पंकज के इस साहस के लिए 'चिट्ठा चर्चा' श्रेणी का नामित सम्मान उन्हें अर्पित किया जा रहा है।
-------------
नोट- 'संवाद सम्मान' सम्बंधी प्रक्रिया एवं अन्य सूचना के लिए कृपया यहाँ चटका लगाएं।
Keywords: blog awards, blog awards india, indian blog awards, first hindi blog award, hindi blog awards, award winning blogs, award winning blogger, awarded hindi bloggers, awarded hindi blogs, samwaad samman, blog review award
विज्ञान एवं तकनीक से सम्बं"धित अंग्रेजी आलेख आप TechGape.com पर पढ़ सकते हैं। |
---|
बहुत बढिया चयन .. सबों को बधाई !!
जवाब देंहटाएंसम्मान से विभूषित विभूतियों को बधाईयाँ.
जवाब देंहटाएंविभूषित विभूतियों का अभिनन्दन और कोटिशः बधाईयाँ !
जवाब देंहटाएंपुरस्कृत तीनों ही को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं । रविंद्र प्रभात जी तो हिंदी ब्लोगरत्न हैं इसलिए अभी उन्हें कई सम्मान दिए जाने हैं इस ब्लोग जगत द्वारा ।
जवाब देंहटाएंमगर ज़ाकिर भाई एक तरफ़ तो आपने चिट्ठाचर्चा को सम्मान देते हुए उसे पुरस्कृत किया ,जिसका कि वो सर्वथा हकदार है । मगर पंकज जी को पुरस्कृत करते हुए ये कह दिया कि उसने चिट्ठाचर्चा में आई बुराईयों का विरोध किया , उसकी मोनोपोली तोडी आदि आदि जो मुझे अनावश्यक बात लगी । ये लिखने की जरूरत नहीं थी , सभी का काम अपना महत्व रखता है । फ़िर से सबको बधाई
अजय कुमार झा
अजय भाई, जब कोई भी सिस्टम/संस्था बहुत दिनों तक चलती रहती है, तो चाहे अनचाहे उसमें 'मोनोपोली' जैसी बातें आ ही जाती हैं। चिटठा चर्चा ने निंसंदेह बहुत काम किया है, पर वह चाह कर भी इस अवश्यम्भावी दशा से स्वयं को बचा नहीं सका है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि इससे उसका महत्व कम हो गया हो। उसने जो काम अपने स्तर पर किया है, वह सचमुच अतुलनीय है, इसीलिए उसे सम्मानिक किया जा रहा है।
जवाब देंहटाएंओह ज़ाकिर भाई आप मेरे कहने का मतलब नहीं समझे मेरे कहने का मतलब ये था कि पंकज जी को सम्मानित करते समय जो भी उनके लिए लिखा गया है खासकर चिट्ठाचर्चा के संदर्भ में वो थोडा सा अनावश्यक सा लगा । और ये तो सच है ही कि चिट्ठाचर्चा .ब्लोग ... चिट्ठाचर्चा के अन्य सभी ब्लोगस और साईट्स के लिए एक अनुकरणीय ब्लोग ही रहेगा और उसका स्थान ..अमिट है और रहेगा । चलिए सभी को शुभकामनाएं और आपके प्रयास को सलाम
जवाब देंहटाएंअजय कुमार झा
हमारी तरफ से सभी को बधाई
जवाब देंहटाएंइधर से भी ले जाइये बधाइया
जवाब देंहटाएंबधाईयाँ !
जवाब देंहटाएंतीनों विभूषित विभूतियों को बधाईयाँ.
जवाब देंहटाएंअजय जी ने सही कहा कि रविन्द्र प्रभात जी का योगदान हिंदी ब्लॉग जगत में अनुकरणीय है ...रविंद्र प्रभात जी तो हिंदी ब्लोगरत्न हैं ,हमारी तरफ से सभी को बधाई !
जवाब देंहटाएंबधाईयाँ !
जवाब देंहटाएंसभी को बधाई.
जवाब देंहटाएंसभी को बहुत बहुत बधाई.... और ज़ाकिर भाई आपके इस प्रयास को सलाम....
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत शुभकामनायें
जवाब देंहटाएंबधाईयों भरी रेलगाड़ी हमारी भी जोड़ लें। हम हैं वे सब जो नुक्कड़ पर मौजूद हैं।
जवाब देंहटाएं:)
हटाएंसभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई
जवाब देंहटाएंअपनी अपनी श्रेणी में यथाशक्ति योगदान हेतु सम्मान प्राप्ति के लिए विजेताओं को बधाई व शुभकामनाएँ
जवाब देंहटाएंसभी को बहुत बहुत बधाई
जवाब देंहटाएंregards
तीनों ही को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं ।
जवाब देंहटाएंसुन्दर चयन ! तीनों को बधाई !
जवाब देंहटाएंRaveendra ji ko badhaai..
जवाब देंहटाएंnice job
जवाब देंहटाएं