कोयल और कौवे की कहानी तो आपने सुनी ही होगी? न भी सुनी हो, तो भी कोयल की मधुर कूक से तो अपरिचित नहीं ही होंगे? जी हाँ, जिस प्रकार कोयल अ...
कोयल और कौवे की कहानी तो आपने सुनी ही होगी? न भी सुनी हो, तो भी कोयल की मधुर कूक से तो अपरिचित नहीं ही होंगे? जी हाँ, जिस प्रकार कोयल अपनी कूक से गर्मी के इस तपते मौसम में भी अमराई को गुंजारित कर देती है, उसी तर्ज पर यह सम्मान उन हस्ती को दिया जा रहा है, जो ब्लॉग जगत में न सिर्फ अपने मीठे सुरों से ब्लॉग जगत को गुजारित करती हैं, वरन अपने मृदु व्यवहार से भी ब्लॉग जगत को महकाया करती हैं।
इस श्रेणी के सम्मान के लिए जिन दो विदुषियों का चयन किया गया है, उनके नाम हैं सुश्री अल्पना वर्मा और सुश्री पारूल पुखराज। अल्पना जी बेहद विनम्र और मृदु स्वभाव की महिला हैं और भारत की माटी से दूर रहने हुए भी हिन्दी की सेवा करती रहती हैं। वे सिर्फ कोमल स्वरों की मलिका ही नहीं, सुहृदय कवियित्री, विज्ञान की गहरी समझ रखने वाली विदुषी और पहेलियों की विशेषज्ञ के रूप में भी चर्चित रहती हैं। और इन तमाम विशेषताओं के बावजूद वे जिस प्रकार ब्लॉग जगत में चलने वाले नियमित विवादों से अपने आपको बचाए रखती हैं, इसके लिए उनकी जितनी सराहना की जाए, कम है। उनकी इसी काबिलियत को मद्देनजर रखते हुए संवाद समूह ने उन्हें 'ब्लॉग कोकिला' श्रेणी का मुख्य सम्मान देने का निर्णय लिया है। सम्मान स्वरूप सुश्री वर्मा को सम्मान राशि और सम्मान पत्र प्रदान करते हुए हमें अतीव प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है।
ब्लॉग कोकिला श्रेणी के नामित सम्मान हेतु सुश्री पारूल पुखराज जी का चयन किया गया है। वे एक शास्त्रीय गायिका ही नहीं कोमल हृदय की रचनाकार भी हैं। और उनकी यह विशेषता उनकी तमाम पोस्टों में भी देखी जा सकती है। इसके अलावा पारूल जी को प्रकृति से भी विशेष लगाव है। पारूल जी ने जिस समर्पण भाव से शास्त्रीय संगीत से सम्बंधित जितनी जानकारियां ब्लॉग जगत में उपलब्ध कराई हैं, वह अभिनन्दनीय है। उनके इस समग्र व्यक्तित्व को मद्देनजर रखते हुए संवाद समूह उन्हें 'ब्लॉग कोकिला' श्रेणी का नामित सम्मान प्रदान करता है।
------------
नोट- 'संवाद सम्मान' सम्बंधी प्रक्रिया एवं अन्य सूचना के लिए कृपया यहाँ चटका लगाएं।
Keywords:
blog awards, blog awards india, indian blog awards, first hindi blog award,
hindi blog awards, award winning blogs, award winning blogger, awarded hindi
bloggers, awarded hindi blogs, samwaad samman
main ulta padh rah hoon kya? namit shrenee me winner????
हटाएंसुश्री अल्पना वर्मा और सुश्री पारूल पुखराज जी को बहुत बहुत बधाई!!!!
हटाएंDeepak ji,Pratyek shreni me do samman hain-Mukhya & Namit.
हटाएंअल्पना वर्मा जी और पारूल पुखराज जी को बहुत बधाई!!
हटाएंaccha yah wahi samman hai jise ada ji ne inkaar kar diya tha,
हटाएंaapki samman ki shreni samajh mein nahi aayi ek taraf to aap sabse jyada vivaad karne waale Salim Khan ko samman dete hain
aapki marzi
sach kahta hun bakwas hai apka samman.
पारूल और अल्पना जी को शुभकामनाएं।
हटाएंमन के कोनों को गुंजाती हैं ये कोकिलाएं।
कोकल बैनी अल्पना वर्मा जी और पारूल पुखराज जी
हटाएंको बधाई !
अल्पना जी और पारुल जी को बहुत बहुत बधाई.
हटाएंcongrats !
हटाएंसुश्री अल्पना वर्मा और सुश्री पारूल पुखराज जी को बहुत बहुत बधाई!!!!
हटाएं@mr./ms. anonymous, यह सम्मान तीन जनों को दिया जाना प्रस्तावित था। किन्तु अदा जी के मना करने के बाद यह सम्मान दो जनों को दिया गया है। संवाद सम्मान संबंधी सूचना बेहद गोपनीय थी इसका सर्वाजनिकरण किया जाना दु:खद है।
हटाएंcongrats! you both...
हटाएंदोनों को बधाई।
हटाएंParul ji ki ghazal gayiki mujhe behad pasand hai.
हटाएंAlpana aur parul ko hardik badhai.
जानती हूँ , इस सम्मान को आप सभी के वोटों ने निर्धारित किया है और आप के स्नेह का प्रतीक है.
हटाएंइसलिए जिन्होंने भी मत दिए उनका और संवाद टीम का दिल से आभार प्रकट करती हूँ.
पारुल जी का गायन मुझे पसंद है ,वो ब्लॉग्गिंग में मुझ से बहुत पहले से हैं .
मैं उनकी आभारी हूँ कि उन्होंने मुझ junior ब्लॉगर के साथ यह स्पेस बाँटने में हिचकिचाहट नहीं दिखाई.
यह उनका बडप्पन है , बहुत बड़ा दिल है उनका!
सच है जो संगीत के सच्चे प्रेमी हैं ,उनका दिल साफ़ होता है कलुषता का स्थान नहीं होता.
उन्हें यह सम्मान मैं dedicate करती हूँ. आप से हमेशा सीखने को मिलता रहे.स्नेह बनाये रखीये,बस यही अपेक्षा है.
@ Samvad team...ईनाम राशि १००१/ -को मैं सबाई[science ब्लॉगर association ]के कोष में donate करना चाहूंगी.
बस e-certificate भिजवा दिजीयेगा.
आप ने जिस उद्देश्य से ये एवार्ड आरम्भ किये हैं ईश्वर करे वे उद्देश्य पूरे हों.
शुभकामनायें
No doubt ki Parul ji ko main behtar siger maanta hoon lekin Alpana ji ne ye samman unko dedicate kar suhriday ko jo parichay diya wo unka kad aur bhi ooncha karta hai. dono sammaniton ko badhai.
हटाएंबधाई।
हटाएंअल्पना वर्मा जी और पारूल पुखराज जी को बहुत बधाई
हटाएंregards
अल्पना जी और पारूल जी को बहुत बहुत बधाई...दोनों ही इस सम्मान की पूरी हकदार हैं...पारूल जी को तो मैंने सुना नहीं लेकिन अल्पना जी की गीत-संगीत के लिए अथक साधना बेमिसाल है...
हटाएंजैसे कि टिप्पणियों से पता चल रहा है कि अदा जी ने ये पुरस्कार खुद ही लेने से मना कर दिया...कोई बात नहीं कुछ लोग पीपुल्स च्वायस भी होते हैं...ब्रिटेन की राजकुमारी डायना को ब्रिटेन के शाही परिवार ने बेशक उस सम्मान से वंचित रखा जिसकी वो हकदार थीं लेकिन बाद में डायना को ब्रिटेन की जनता ने ही पीपुल्स प्रिंसेज जैसा टाइटल दे दिया...
जय हिंद...
उस मीटिंग, जहाँ नाम तय हुए थे, मैं भी तो मौजूद था. तीन नाम हम सब ने सर्व सम्मति से चुने थे. अगर कोई इसे लेने में असमर्थ या मजबूर है तो यह उसकी प्राब्लम है. बेनामी भाई को इस पुरस्कार को इस तरह हेय नहीं बनाना चाहिए. साहित्य-कला के क्षेत्र में सरकारी-अर्ध सरकारी, व्यावसायिक दर्जनों पुरस्कार दिए जाते हैं. ब्लागर्स के लिए ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है. यदि कोई व्यक्ति, संगठन या ब्लाग, ऐसा कर रहा है तो क्या उसकी कोशिशों को इस तरह मिट्टी में मिलाने का प्रयास उचित कहा जाएगा?
हटाएंयदि आप (बेनामी जी) इस तरह का आचरण कर रहे हैं तो मैं, व्यक्तिगत स्तर पर आपके इस कृत्य की निंदा करता हूँ. शायद आप ही जैसे लोगों के प्रयास लोगों को अच्छे कार्य करने से रोक देते हैं.
मित्र, सोच को सकारात्मक रखें. जाकिर, सलीम, अरविन्द, रवीन्द्र या सर्वत वगैरह से कोई जाती रंजिश हो तो उसे इस पुनीत कार्य में बाधा न बनाएं.
अल्पना जी, पारूल जी, आपको बधाई.
दोनों को बहुत बहुत बधाई , और दोनों ही इसके हकदार हैं । जाने क्यों ऐसे हर प्रयास को विवादित बनाने की कोशिश होती है । आप अपना काम करें और आगे बढते रहें , शुभकामनाएं
हटाएंअल्पना जी को बधाई व् शुभकामनाएं
हटाएंदोनों विजेताओं को ढेरम ढेर बधाई...दोनों अपने फ़न में माहिर हैं, और एक दुसरे से कम नहीं हैं.....
हटाएंनीरज
दोनों को बहुत बहुत बधाई.
हटाएंसुश्री अल्पनाजी और सुसुश्री पारुलजी को इस सन्मान के लिये बधाईयां.
हटाएंब्लोग जगत में संगीत की पताक को अविरत फ़हरने के लिये दोनं का विनम्र योगदान नकार नहीं जा सकता.
सबाई को भी शततः धन्यवाद , कि संगीत की विधा को इतना सन्मान दिया.
सुश्री अल्पनाजी और सुसुश्री पारुलजी को इस सन्मान के लिये बधाईयां.
हटाएंब्लोग जगत में संगीत की पताक को अविरत फ़हरने के लिये दोनं का विनम्र योगदान नकार नहीं जा सकता.
सबाई को भी शततः धन्यवाद , कि संगीत की विधा को इतना सन्मान दिया.
अल्पना वर्मा जी और पारूल पुखराज जी को बहुत बधाई!!
हटाएंAlpana ji, AapkeJazbaton ki kadra karta hoon.
हटाएंBadhayi.
हटाएंBadhayi.
हटाएंदोनों ही इस सम्मान की पूरी हकदार हैं.जाने क्यों ऐसे हर प्रयास को विवादित बनाने की कोशिश होती है?
हटाएंअल्पना जी और पारुल जी को बहुत बहुत बधाई.
अल्पना जी और पारुल जी को बहुत बहुत बधाई. यह सम्मान निर्विवाद रूप से सही है.यह दोनों ब्लॉग जगत की अजातशत्रु हैं . निर्णायक मंडल को बहुत धन्यवाद .
हटाएंलेकिन अनामी महोदय नें ऐसी बात का उद्घाटन कैसे किया जो अति गोपनीय थी?समझ में नहीं आया.
दोनों ही विदूषी और मृदुल व्यवहार वाली सख्शियत हैं. और आज दोनों को एक साथ सम्मानित होते हुये देखना सुखद अनुभुति है. अल्पनाजी और पारुलजी दोनों ही ब्लाग जगत में सम्माननिय और निर्विवाद हस्तियां हैं. जो अपनी मधुर आवाज से ब्लागजगत में सुखदता का एहसास कराती हैं. दोनों कॊ ही बधाई और असीम शुभकामनाएं.
हटाएंरामराम.
alpana ji aur parul ji--- dono is samman kee adhikarini hain, bahut bahut badhaai
हटाएंमेरी दोनों ब्लॉग मित्रों को मेरी हार्दिक बधाई ।
हटाएंCongratulations Alpna and Parul!
हटाएंOnly You both deserve it.
Good judgment.
Good Luck.
बहुत बहुत बधाई!!!!
हटाएंबधाई हो। जी बधाई हो।
हटाएं