संवाद सम्मान की निर्धारित 20 श्रेणियों के अन्तर्गत लगभग 45 ब्लॉगर्स को सम्मानित किया जाना है। जैसा कि आप सब विदित हैं कि इस सम्मान योजन...
संवाद सम्मान की निर्धारित 20 श्रेणियों के अन्तर्गत लगभग 45 ब्लॉगर्स को सम्मानित किया जाना है। जैसा कि आप सब विदित हैं कि इस सम्मान योजना को प्रारम्भ करने के पीछे मुख्य उद्देश्य था सकारात्मक लेखन करने वाले ब्लॉगर्स की हौसलाअफजाई करना। लेकिन जैसे-जैसे ये सम्मान अपने समापन की ओर बढ़ रहे हैं, देखने में आ रहा है कि बहुत से समर्पित ब्लॉगर अभी भी ऐसे हैं, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में सराहनीय काम किया है, लेकिन सम्मान की निर्धारित प्रक्रिया के कारण उनका चयन इस सम्मान योजना के अन्तर्गत नहीं हो सका है। इसे देखते हुए संवाद समूह ने यह निर्णय लिया है कि ऐसे ब्लॉगर्स को सम्मानित करने के लिए एक अलग श्रेणी का स़ृजन किया जाए। आपसी विचार-विमर्श के उपरांत इस नई श्रेणी का नाम रखा गया है- ब्लॉग रत्न।
इस श्रेणी के अन्तर्गत विभिन्न ब्लॉगर्स को सम्मानित किया जाना है, जिनके नामों का निर्धारित निश्चित हो चुका है। 'ब्लॉग रत्न' श्रेणी के अन्तर्गत चयनित सभी ब्लॉगर्स को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। औपचारिक रूप से इस श्रेणी के सम्मानों की घोषणा मुख्य सम्मानों के बाद की जानी थी, लेकिन इसी बीच पूर्वांचल विश्वविद्यालय से विज्ञान संचार से सम्बंधित सम्मेलन का बुलावा आ जाने के कारण मुझे 21 अप्रैल को जौनपुर जाने का अवसर प्राप्त हो रहा है। यह कार्यक्रम पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसके संयोजन में श्री मनोज मिश्र का महत्वपूर्ण योगदान है। मनोज मिश्र जी हिन्दी के एक चर्चित ब्लॉगर हैं और संयोग से उनके नाम का चयन 'ब्लॉग रत्न' श्रेणी में हो चुका है। इसलिए संवाद समूह ने यह निर्णय लिया है कि उक्त समारोह में ही श्री मिश्र को 'ब्लॉग रत्न' सम्मान प्रदान किया जाए।
इसी क्रम में आपको सूचित करते हुए हमें यह प्रसन्नता हो रही है कि श्री मनोज मिश्र जी को दिनांक 21 अप्रैल को पूर्वान्ह में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में 'ब्लॉग रत्न' सम्मान प्रदान किया जाएगा, जिसकी रिपोर्ट आगामी दिनों में पूरे विवरण के साथ प्रकाशित की जाएगी। संवाद समूह द्वारा दिये जाने अन्य सम्मानों की घोषणा पूर्ववत जारी रहेगी।
Keywords:
blog awards, blog awards india, indian blog awards, first hindi blog award,
hindi blog awards, award winning blogs, award winning blogger, awarded hindi
bloggers, awarded hindi blogs, samwaad samman
ब्लॉग रत्न --यह तो कमाल की उपाधि है ।
हटाएंसबसे पहले तो आपको बधाई ।
फिर डॉ मनोज मिस्र को बधाई।
मिस्र जी को हम भी पढ़ते रहते हैं ।
बहुत बढ़िया ज्ञान प्राप्त है उनको हिंदी और हमारी संस्कृति का ।
वाह! ब्लॉग रत्न...भाई मनोज मिश्र जी के लिए बहुत बहुत बधाई!!!
हटाएंवाह ब्लॉग रत्न
हटाएंमन भाया है यत्न
बढ़ते रहें आपके प्रयत्न।
ब्लॉग भाइयो का हौसला बढाने के जिए धन्यवाद्.
हटाएंब्लॉग भाइयो का हौसला बढाने के जिए धन्यवाद्.
हटाएंCongrats !
हटाएंबधाई।
हटाएंमनोज को बहुत बहुत बधायी!
हटाएंब्लॉग रत्न "मनोज मिश्र जी" को बहुत बहुत बधाई
हटाएंएक निर्विवाद व्यक्तित्व को ब्लॉग रत्न से नवाजे जाने की खुशी है ..
हटाएंबधाई ..
लोक के किसी पक्ष को रत्न - आभा से अलंकृत किये जाने में खुशी
होती है .. मनोज जी के यहाँ लोक की अभिव्यक्ति है , रत्न तो वे हैं ही !
dr.manoj jee ko bahut bdhai.
हटाएंमनोज जी को बहुत बहुत बधाई ।
हटाएंब्लॉग रत्न "मनोज मिश्र जी" को बहुत बहुत बधाई
हटाएंregards
मनोज मिश्र जी को बधाई इस सम्मान के लिए
हटाएंBadhai Manoj ji.
हटाएंबहुत बहुत बधाई
हटाएंवाह ब्लॉग रत्न
हटाएंमन भाया है यत्न
बढ़ते रहें आपके प्रयत्न
मनोज मिश्र जी को बधाई इस सम्मान के लिए...
हटाएंsidhe kaho na yaar ke inversity men jugad kar diya to de diya samman.
हटाएंइस सम्मान के लिए चयन समिति को और मुझे बधाई देने वाले समस्त आदरणीय जनों को बहुत धन्यवाद लेकिन मैं समझता हूँ कि ब्लॉग जगत में एक से एक अनमोल रत्न हैं ,मैं तो अभी ब्लॉग-जगत का एक नवागत विद्यार्थी हूँ जो रोज कुछ नया सिखने की लालसा में सक्रिय रहताहै.
हटाएंमनोज जी को ब्लॉग-रत्न पुरस्कार से सम्मानित करने का शुकिया !
हटाएंसुन्दर चयन !