इस दुनिया में कितने तरह के लोग हैं, यह तो किसी को नहीं मालूम, पर जितने भी तरह के लोग हैं और वे जैसे भी कर्म कर रहे हैं, लौट कर उनको वैसा ...
इस दुनिया में कितने तरह के लोग हैं, यह तो किसी को नहीं मालूम, पर जितने भी तरह के लोग हैं और वे जैसे भी कर्म कर रहे हैं, लौट कर उनको वैसा ही फल मिलता है, यह एक प्रामाणिक सच है। लेकिन इस परम सत्य से अनजान रहते हुए कुछ लोग हमेशा नकारात्मक और प्रपंचपूर्ण बातों को ही उठाते रहते हैं और दूसरों की कमियाँ खोजते रहते हैं। और नतीजतन उनकी जिंदगी भी वैसी ही बन जाती है और वे ताउम्र हैरान-परेशान घूमते रहते हैं। लेकिन इसके विपरीत कुछ लोग ऐसे भी हैं जो निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करते रहते हैं। उनकी यह सेवा भावना भले ही समाज में बहुत कम देखने को मिलती है, पर जिस जगह पर भी यह मौजूद रहती है, अपने आसपास एक ऐसे संसार का निर्माण करती है, जहाँ पर सुकून और आत्मिक सुख का साम्राज्य होता है।
ऐसे ही लोगों को समर्पित है संवाद सम्मान की 'हिन्दी सेवा' श्रेणी। इस श्रेणी हेतु 'हिन्द युग्म' समूह और आशुतोष दुबे 'सादिक' का चयन किया गया है। श्री शैलेष भारतवासी के नेत़त्व में कार्यरत 'हिन्द युग्म' समूह हिन्दी सेवियों का एक ऐसा ग्रुप है, जो हिन्दी के प्रचार-प्रसार में तन-मन-धन से रत है। स्वयं शैलेष ही दिल्ली की सड़कों से लेकर तमाम सरकारी कार्यालयों तक में लोगों को हिन्दी सिखाने और उन्हें अन्तर्जाल से जोड़ने के लिए जिस समर्पण भावना से लगे रहते हैं, वह आश्चर्यचकित करता है। 'हिन्द युग्म' समूह ने पिछले कई सालों में समाज में अन्तर्जाल को लेकर जो चेतना जगाई है, वह काबिले तारीफ है। उनकी इसी सेवा भावना को समर्पित है संवाद समूह का 'हिन्दी सेवा' सम्मान। सम्मान स्वरूप 'हिन्द युग्म' को प्रशस्ति पत्र एवं ई सम्मान पत्र प्रदान किया जा रहा है।
आशुतोष दुबे 'सादिक' ब्लॉग जगत का एक ऐसा नाम है, जो यहाँ कि उठा-पटक से दूर चुपचाप साहित्य सेवा में लगे रहते हैं। वे हिन्दी साहित्य के अनन्य प्रेमी हैं और 'टिप्पणियों की मोह-माया' से इतर रहते हुए अपने ब्लॉग 'हिन्दी कुंज' के द्वारा हिन्दी के प्रतिष्ठित रचनाकारों की श्रेष्ठतम रचनाकारों को अन्तर्जाल पर उपलबध कराते रहते हैं। उनकी इस सेवा भावना के वशीभूत होकर संवाद समूह उन्हें 'हिन्दी सेवा-नामित' सम्मान से विभूषित करते हुए ई सम्मान पत्र भेंट कर रहा है।
-------------
नोट- 'संवाद सम्मान' सम्बंधी प्रक्रिया एवं अन्य सूचना के लिए कृपया यहाँ चटका लगाएं
Keywords:
blog awards, blog awards india, indian blog awards, first hindi blog award,
hindi blog awards, award winning blogs, award winning blogger, awarded hindi
bloggers, awarded hindi blogs, samwaad samman, hindi sewa award
sahi kaha aapne Shailesh Bharatwasi ji ke baare mein....aur Aashutosh ko hardik badhai... aua haan....kuch dino se aap bhi to behtareen kaam kar rahe hai...logo ko khoj khoj kar sammanit karna kya kam bada kaam hai
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत बहुत बधाई दोनों विजेताओं को ,
जवाब देंहटाएंबहुत ही ज्यादा ख़ुशी हुई है मुझे....
आशुतोष जी को बधाई !!
जवाब देंहटाएंहिन्दयुग्म की यह नयी पहल अत्यन्त स्तुत्य है। शैलेश जी को साधुवाद एवं शुभकामनाएँ !!
विजेताओं को बधाई.
जवाब देंहटाएंहिन्द युग्म की स्केलेबिलिटी अचंभित करती है. हिन्दी के हर क्षेत्र में न सिर्फ पैर पसारे हैं, बल्कि हर तरह की इफरात सामग्री भी जुटाई है. इस अकेले प्रकल्प ने सैकड़ों रचनाकारों को इंटरनेट से जोड़ा है.
BDHAI UNHE BHEE AUR AAP KO BHEE.
जवाब देंहटाएंबधाई विद्वत द्वय को -संस्थागत और एकल प्रयास दोनों को
जवाब देंहटाएंबहुत-बहुत बधाई दोनों विजेताओं को
जवाब देंहटाएंसच है, हिन्दी के हर क्षेत्र में इफरात सामग्री है हिन्द युग्म पर
आपको भी इस प्रयास हेतु बधाई
Sabhi vijetaaon ko haardik badhaai
जवाब देंहटाएंभारतवासी और आशुतोष जी को
जवाब देंहटाएंइंटरनेटवासी की बधाई।
सभी विजेताओं को बधाई .....
जवाब देंहटाएंबधाई
जवाब देंहटाएंबहुत बधाई
दोनों विजेताओं भारतवासी और आशुतोष जी को बहुत बहुत बधाई !
जवाब देंहटाएंशैलेश भारतवासी समर्पण की मिसाल हैं । हिन्दी की अनन्य सेवा कर रहे हैं अंतर्जाल पर । हिन्द-युग्म की स्थापना से लेकर उसकी गति तक सबमें एक मिशन दिखता है, शैलेश सच में अकेले ही पूरी मिशनरी हैं । हिन्द-युग्म को सम्मान मिलना सुकून भरा है ।
जवाब देंहटाएंआशुतोष भी समर्पित भाव से लगे हैं हिन्दी सेवा में । उन्हें भी सही मिला है यह सम्मान !
दोनों को हार्दिक बधाई !
दोनों विजेताओं को हार्दिक बधाई
जवाब देंहटाएंregards
शिखा जी और यूनुस जी को ढेर सारी बधाईयाँ.
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत बधाई!
जवाब देंहटाएंप्रशंशनीय कार्य कर रहे हैं ये ब्लोगर.
और आपका सम्मान समारोह भी उतना ही प्रशंशनीय है.