कहा जाता है कि हर संवेदनशील व्यक्ति कवि होता है, भले ही वह कविता लिखता हो अथवा नहीं। ऐसे में कविता सम्पन्न इतने बड़े ब्लॉग जगत में से ...
कहा जाता है कि हर संवेदनशील व्यक्ति कवि होता है, भले ही वह कविता लिखता हो अथवा नहीं। ऐसे में कविता सम्पन्न इतने बड़े ब्लॉग जगत में से 'संवाद सम्मान' के लिए तीन रचनाकारों का चयन सचमुच एक टेढ़ी खीर था। और इस दुष्कर कार्य को आप सबके नॉमिनेशन के सहारे सम्पन्न करते हुए संवाद समूह ने कविता श्रेणी के लिए जिन ब्लॉगर्स का चयन किया है, वे गुणीजन हैं- श्री ओम आर्य, श्री रूपचंद्र शास्त्री 'मयंक' और श्री हिमांशु कुमार पाण्डेय।
ओम आर्य जी कल्पना के धनी रचनाकार हैं। उनके प्रतीक और बिम्ब कमाल के होते हैं। वे दिल से लिखते हैं और सीधे पाठकों के दिल में उतर जाते हैं। उनकी रचनाओं को पढ़ना एक सुखद अनुभव की तरह होता है, जिसके बाद मुँह से सिर्फ और सिर्फ तारीफ के लफ्ज़ ही निकलते हैं। उनकी इस कलात्मक प्रतिभा को सलाम करते हुए संवाद सम्मान की कविता श्रेणी का मुख्य सम्मान श्री ओम आर्य जी को समर्पित किया जा रहा है। सम्मान स्वरूप उन्हें रू० 1000.00 की सम्मान राशि, प्रशस्ति पत्र और ई-सम्मान पत्र प्रदान किया जाएगा।
नामित श्रेणी के अन्तर्गत श्री रूपचंद्र शास्त्री 'मयंक' और श्री हिमांशु कुमार पाण्डेय का चयन किया गया है। जहाँ मयंक जी छंद बद्ध रचना के महारथी हैं, वही हिमांशु जी तत्सम प्रधान शब्दावली में ऐसा शब्द-चित्र खींच देते हैं कि पाठक मंत्रमुग्ध सा देखता रह जाता है। चाहे सम सामयिक घटनाओं पर कविता की रचना करनी हो, चाहे बच्चों के लिए किसी विषय पर सरल सी कविता का प्रणयन, मयंक जी इसके लिए सिद्धहस्त माने जाते हैं। इसके विपरीत हिमांशु जी कविता में जयशंकर प्रसाद की परम्परा को विभूषित करने वाले विद्वत कवि हैं और संस्कृतनिष्ठ शब्दों के साथ ऐसे खेलते हैं, जैसे झुनझुने के साथ कोई दुधमुंहा बच्चा। दोनों ही रचनाकार अपने आप में कमाल हैं और अपनी लेखनी के द्वारा ब्लॉग जगत को कवितामय बनाये रखते हैं। उनकी इस असीम उर्जा को सलाम करते हुए संवाद समूह उन्हें कविता वर्ग के नामित सम्मान से विभूषित करता है और आदरपूर्वक ई-सम्मान पत्र भेंट करता है। हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि ये तीनों ब्लॉगर्स अपनी सुमधुर रचनाओं से हमेशा ब्लॉग जगत को कविता के रंग से रंगते रहेंगे और अपने धीर-गम्भीर व्यवहार से साथी ब्लॉगर्स को सकारात्मक लेखन के लिए प्रेरित करते रहेंगे।
और अब लखनवी ब्लॉगर्स के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना:
दिनांक 16 मार्च 2010 दिन मंगलवार को शाम 5 बजे 'सहारा ट्रेड सेंटर', फैजाबाद रोड, निकट-पॉलीटेक्निक चौराहा में एक ब्लॉगर्स मीट का आयोजन किया जा रहा है। इस मीट में आप सभी ब्लॉगर्स सादर आमंत्रित हैं। मीट के भाग लेने के इच्छुक ब्लॉगर्स मुझे 9935923334 पर अथवा श्री रवीन्द्र प्रभात जी को मोबाईल नं० 9415272608 पर अवश्य सूचित कर दें। हमें आपका आतिथेय स्वीकार करके अति प्रसन्नता होगी।
--------------
नोट- 'संवाद सम्मान' सम्मान सम्बंधी प्रक्रिया एवं अन्य सूचना के लिए कृपया यहाँ चटका लगाएं।
Keywords: blog awards, blog awards india, indian blog awards, first hindi blog award, hindi blog awards, award winning blogs, award winning blogger, awarded hindi bloggers, awarded hindi blogs, samwaad samman, blog poetry award
ओम भाई, शास्त्री जी एवं हिमांशु जी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ.
जवाब देंहटाएंविजेताओं को बहुत बहुत बधाई!
जवाब देंहटाएंओम जी, रूपचंद शास्त्री जी एवं हिमांशु जी को बहुत बहुत बधाई !!
जवाब देंहटाएंओम जी, रूपचंद शास्त्री जी एवं हिमांशु जी को बहुत बहुत बधाई तीनो पात्र इस सम्मान के हकदार थे । बहुत सही चुनाव किया गया है। धन्यवाद।
जवाब देंहटाएंओम भाई, शास्त्री जी एवं हिमांशु जी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ!!!!!!!!!
जवाब देंहटाएंओम भाई, शास्त्री जी एवं हिमांशु जी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ.
जवाब देंहटाएंसही चुनाव,इस सम्मान के हकदार तीनो चिट्ठाकारों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ.
जवाब देंहटाएंसभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई!
जवाब देंहटाएंओम जी और शास्त्री जी को ढेरों बधाईयाँ...दोनों रचना कर्मी अद्भुत हैं...विलक्षण हैं...
जवाब देंहटाएंआप इतनी व्यस्तता होते हुए भी यकीनन सागर में से मोती ढूँढने जैसा दुष्कर कार्य कर रहे हैं ...आपके ज़ज्बे को सलाम...
नीरज
ओम भाई, शास्त्री जी एवं हिमांशु जी को बहुत बहुत बधाई ...
जवाब देंहटाएंSabhi ko Badhai..
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंज़र्रानवाज़ी के लिए शुक्रिया! जी शुक्रिया।।
जवाब देंहटाएंआपका सम्मान ब्लॉग के माथे पर सजा लिया है!
तीनों ही नाम निःसंदेह इस काबिल हैं...
जवाब देंहटाएंबधाई तीनों को!
सही चयन किया है । तीनो बंधुओं को बधाई।
जवाब देंहटाएंsabhi ko bahut bahut badhai......
जवाब देंहटाएंओम जी, शास्त्री जी और हिमांशु जी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ.
जवाब देंहटाएंरामराम.
जाकिर भाई, इतने बड़े सम्मान से नवाजने के लिए आपको और वोट करने वाले बंधुओं और पाठक भाईओं को दिल की गहराइयों से मेरा नमन...बहुत बहुत धन्यवाद आपका...
जवाब देंहटाएंमेरे लिए ये बड़ा सम्मान है जो मुझे कहीं न कहीं इस ब्लॉगजगत में टिके रहने के लिए एक मजबूत हौसला प्रदान करेगा...मेरे साथ उन भाइयों को भी सलाम जिन्हें अलग अलग श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया है...
ओम जी, रूपचंद शास्त्री जी एवं हिमांशु जी को बहुत बहुत बधाई
जवाब देंहटाएंregards
तीनों विजेताओं को बधाई .....लखनऊ के लिए यह सम्मान की बात है .
जवाब देंहटाएंसम्मानित त्रिमूर्ति को बधाई!
जवाब देंहटाएंहमें आपका आतिथ्य स्वीकार करके अति प्रसन्नता होगी।
यहाँ आतिथ्य होगा या आतिथेय ?
आभार सम्मान के लिये !
जवाब देंहटाएंमयंक जी और ओम जी को हार्दिक शुभकामनायें ।
भाई ओम आर्य शास्त्री जी एवं हिमांशु जी तीनो कवियों को बहुत बहुत बधाई ..
जवाब देंहटाएंओम जी, रूपचंद शास्त्री जी एवं हिमांशु जी को बहुत बहुत बधाई
जवाब देंहटाएंteeno vijetaon ko hardik badhayi.
जवाब देंहटाएंओम जी, रूपचंद शास्त्री जी एवं हिमांशु जी को बधाई
जवाब देंहटाएंis sammanki shreni mai jinka bhi chyan kiay gaya vo wakai mai is samman ke haqdar hain .aadarniya shastri ji, shree om ji, shrihimanshu panday jiko meai taraf se hardik badhaiavam shubhkamana.
जवाब देंहटाएंpoonam
सभी विजेताओं को हार्दिक बधाइयाँ
जवाब देंहटाएंसभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई!
जवाब देंहटाएंओम जी, शास्त्री जी और हिमांशु जी को बहुत बहुत बधाई ...
जवाब देंहटाएं