संवाद सम्मान। श्रेणी: यात्रा वृत्तांत। ...मुसाफिर जाएगा कहाँ? वहाँ कौन है तेरा, मुसाफिर जाएगा कहाँ? बचपन में सुनी हुई ये पंक्तियाँ जब ...
संवाद सम्मान। श्रेणी: यात्रा वृत्तांत। ...मुसाफिर जाएगा कहाँ?
वहाँ कौन है तेरा, मुसाफिर जाएगा कहाँ?
वहाँ कौन है तेरा, मुसाफिर जाएगा कहाँ?
बचपन में सुनी हुई ये पंक्तियाँ जब कानों में गूँज उठती हैं, तब पैरों में जैसे अजब सी हलचल होने लगती है। कारण, घमुक्कड़ी अपना भी एक शौक रहा है और भले ही जेब ने बहुत साथ नहीं दिया, पर कलम ने इस शौक को परवान चढ़ाने में बहुत मदद की है। खैर, ये समय अपनी टूटी-फूटी दास्तानें सुनाने का नहीं, संवाद सम्मान की 'यात्रा-वृत्तान्त' श्रेणी की घोषणा का है।
यूँ तो ब्लॉग जगत में एक से बढ़ कर एक घुमक्कड़ विराजमान हैं, पर मुझे लगता है कि इस मामले में मनीष कुमार जी का कोई जवाब नहीं। वे परले दरजे के घुमक्कड़ हैं और उनका एक पैर हमेशा यात्रा में ही रहता है। लेकिन घुमक्कड़ होने के साथ ही साथ वे एक अच्छे ब्लॉगर भी हैं और अपनी खूबसूरत यात्राओं के वृत्तांत सुनाकर हम सबका ज्ञान वर्द्धन भी करते रहते हैं। उनके बारे में ज्यादा कुछ कहना सूरज को दिया दिखाने के समान है। और वैसे भी आप सब एक अच्छे ब्लॉगर हैं, इसलिए आपको उनके बारे में बताकर क्यों बोर करूं? आपसे उनकी घुमक्कड़ी छुपी है क्या? मनीष जी के यात्रा वृत्तान्तों के मुरीद होकर संवाद समूह उन्हें 'यात्रा वृत्तान्त' श्रेणी का मुख्य सम्मान प्रदान करते हुए गर्व की अनुभूति कर रहा है।
'यात्रा वृत्तान्त' श्रेणी के नामित सम्मान के लिए श्री नीरज जाट जी का चयन किया गया है। नीरज जी की घुमक्कड़ी का आनन्द उनके ब्लॉग 'मुसाफिर हूँ यारों' पर लिया जा सकता है। वे भले ही देश की राजधानी में रहते हैं, पर उनके पैर कब, कहाँ और किस जगह को नाप रहे हों, इसका अंदाजा शायद उनको भी पहले से न हो पाता हो। संवाद समूह उनकी घुमक्कड़ी को सलाम करता है और पूरे सम्मान के साथ 'यात्रा वृत्तान्त' श्रेणी का नामित सम्मान उन्हें अर्पित करता है।
-------------
नोट- 'संवाद सम्मान' सम्बंधी प्रक्रिया एवं अन्य सूचना के लिए कृपया यहाँ चटका लगाएं।
Keywords:
blog awards, blog awards india, indian blog awards, first hindi blog award,
hindi blog awards, award winning blogs, award winning blogger, awarded hindi
bloggers, awarded hindi blogs, samwaad samman, best travel blogs
बिलकुल सही चयन -बहुत बधायी घुमक्कड़ द्वय को !
जवाब देंहटाएंbahut sahi likh aapne....great going...keep writing
जवाब देंहटाएंअरे वाह!!
जवाब देंहटाएंइस श्रेणी में तो दोनों धुरंधरों की जगह कोई ले ही नहीं सकता. एकदम सटीक चयन!!
मनीष भाई और नीरज भाई को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ.
Badhayi.
जवाब देंहटाएंदोनो घुमक्कडों को बधाई !!
जवाब देंहटाएंसही चुनाव हम तो इन्ही का लिखा हुआ पढ़ कर ही घूम लेते हैं :) बधाई दोनों को बहुत बहुत
जवाब देंहटाएंइनकी घुमक्कड़ी को सलाम । दोनों को बधाई।
जवाब देंहटाएंमनीष और नीरज जी को बहुत बहुत बधाई ...
जवाब देंहटाएंघूमती बधाई दोनों को।
जवाब देंहटाएंमनीष जी को पढ़ना होगा
और नीरज जी से तो मिलना हो चुका है।
मनीष को बधाई । उसके जैसा घुमक्कड़ ब्लॉगर कोई नहीं है भाई । हम तो हैरत में पड़ जाते हैं उसकी सक्रियता को देखकर ।
जवाब देंहटाएंऔर हां नीरज जी को बधाई देना नहीं भूलेंगे ।
जवाब देंहटाएंदोनों घुमक्कड़ बधाई के पात्र हैं...घुमक्कड़ी हर किसी के बस की बात नहीं होती...बहुत बड़ा कलेजा चाहिए घर से निकलने के लिए...
जवाब देंहटाएंनीरज
मनीष जी और नीरज जी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ.
जवाब देंहटाएंregards
acchhi baat...acchhi baat....ghoomte rahiye.....maze kijiye....aur prabhu kaa kaary bhi karte rahiye....badhaayi....!!
जवाब देंहटाएंसुन्दर चयन ! दोनों चिट्ठाकारों को बधाई !
जवाब देंहटाएंare haan tk baat kahanaa to bhool hi gaya.......bahut-bahut bahut saadhuvaad.....!!
जवाब देंहटाएंमनीष और नीरज जी को बहुत बहुत बधाई ...
जवाब देंहटाएंदोनों साथियों को
जवाब देंहटाएंबधाई व शुभकामनाएँ