साथियो, पिछले कुछ दिनों से ऐसा माहौल बन गया है, कि सब कुछ अस्त-व्यस्त सा हो गया है। यही कारण है कि 'संवाद सम्मान' की 'कहानी...
तो 'संवाद सम्मान' की अगली कड़ी में 'कहानी' श्रेणी का नम्बर है। इस कड़ी में श्रीमती निर्मला कपिला जी के लिए मुख्य 'संवाद सम्मान' की घोषणा करते हुए हमें प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है। निर्मला जी एक कुशल कहानीकार ही नहीं एक समपिर्तत ब्लॉगर भी हैं और निष्पक्ष भाव से ब्लॉग जगत की सेवा में रत रहती हैं। सारा ब्लॉग जगत उनकी कहानियों का कायल है।
जैसा कि आप सबको पता ही है कि मुख्य सम्मान के अन्तर्गत रू0 1000.0 की सम्मान राशि, प्रशस्ति पत्र एवं ई सम्मान पत्र प्रदान किया जाता है। लेकिन निर्मला जी ने यह आग्रह किया है कि यह सम्मान राशि किसी जरूररतमंद को प्रदान कर दी जाए। इसलिए निर्मला जी की इच्छा का सम्मान करते हुए यह सम्मान राशि उचित व्यक्ति तक पहुंचा दी जाएगी। हम उनकी इस भावना का सम्मान करते हैं और श्रद्धापूर्वक ई सम्मान पत्र अर्पित करते हैं।
कहानी श्रेणी का नामित सम्मान इस बार दो लोगों को प्रदान किया जा रहा है। ये दो सम्मानित ब्लॉगर हैं सुश्री रश्मि रविजा जी और श्री जीशान हैदर जैदी जी। संवाद समूह दोनों ब्लॉगर को सम्मान पूर्वक ई-सम्मान पत्र प्रदान करता है।
दोनों ही ब्लॉगर ब्लॉग जगत की सम्मानित हस्ती हैं। रश्मि जी जहां मार्मिक और सामाजिक कहानियों के लिए जानी जाती हैं, वहीं जीशान जी विज्ञान लेखन और विज्ञान कथाओं दोनों के लिए विख्यात हैं। इन्हें हम हृदय से बधाई देते हैं और आशा करते हैं कि आने वाले दिनों में भी ये इसी प्रकार अपनी रचनाओं से ब्लॉग जगत को समृद्ध करते रहेंगे।
--------------
नोट- 'संवाद सम्मान' सम्मान सम्बंधी प्रक्रिया एवं अन्य सूचना के लिए कृपया यहाँ चटका लगाएं।
Keywords:
blog awards, blog awards india, indian blog awards, first hindi blog award,
hindi blog awards, award winning blogs, award winning blogger, awarded hindi
bloggers, awarded hindi blogs, samwaad samman
सभी को बहुत-बहुत बधाई ।
हटाएंcongrats
हटाएंwaah man khush ho gaya dekh kar..
हटाएंNirmala ji !,Rashmi! dher sari badhaiyan.
आदरणीय निर्मला जी सहित रश्मि रविजा जी और श्री जीशान हैदर जैदी जी को इस सम्मान के लिए हार्दिक बधाई
हटाएंregards
निर्मला जी तथा रश्मि जी को बधाई!
हटाएंनिर्मला जी एवं ज़ीशान जी को बहुत बहुत बधाई
हटाएंइस सम्मान के लिए,शुक्रिया जाकिर जी,
अनुगृहित हूँ.
ye bahut sahi raha..dodno ko bahut bahut bahut badhai...
हटाएंCongrats ...vistaar se comment baad me ...
हटाएंउचित निर्णय है। सभी को बधाई।
हटाएंइसमें कहीं एक रुपये की गड़बड़ आ रही है। पोस्ट में हिसाब किताब दुरुस्त कर लीजिए जाकिर भाई। सबको बधाई।
हटाएंनिर्मला कपिला जी हिन्दी चिट्ठाकारी की नौ देवियों में से एक है और इनकी कथा-कहानी पाठकों को सर्वाधिक आकर्षित करती है.... आपने विल्कुल सही चिट्ठाकार का चयन किया है इस श्रेणी के लिए . निर्मला जी सहित तीनों चिट्ठाकारों को मेरी ढेर सारी बधाईयाँ !
हटाएंनिर्मला जी, रश्मि रविजा जी और श्री जीशान हैदर जैदी जी को इस सम्मान हेतु अनेक बधाईयाँ.
हटाएंrरश्मि जी और जीशान जी को बहुत बहुत बधाई।ाउर संवाद डाट काम की धन्यवादी हूँ उन्होंने मुझे इस लायक समझा। सब से अधिक खुशी है कि रविन्द्र प्रभात जी ने जो कमेन्ट मुझे दिया है तो आज लगने लगा है कि मै कहानीकार हूँ। बाकी सब का भी धन्यवाद्
हटाएंसम्मान के लिए बहुत बहुत शुक्रिया. निर्मला जी व रश्मि जी को हार्दिक बधाई.
हटाएंबढ़िया निर्णय,बधाई.
हटाएंसच में निर्मला कपिला जी का कहानी लेखन में जबाब नहीं .. उनको और रश्मि रविजा जी तथा जीशान हैदर जी को इस सम्मान के लिए बहुत बधाई !!
हटाएंbadhai!!
हटाएंतीनों को हार्दिक शुभकामनायें !
हटाएंसभी को हार्दिक शुभकामनायें !
हटाएंबधाई!
हटाएंनिर्मला कपिला जी और रश्मि रवीजा...
हटाएंएक मेरी मां और एक मेरी बहन...
दोनों के सम्मान से मेरा खुद का कितना मान बढ़ा, मैं क्यों न अपने पर इतराऊं...
भाई ज़ीशान हैदर ज़ैदी को भी उपलब्धि के लिए बहुत बहुत बधाई...
जय हिंद...
teeno vijetaon ko hardik badhayi.
हटाएंसभी विजेताओं को मेरी बधायी -जीशान के सम्मान से विज्ञान कथा सम्मानित हुयी है !
हटाएंनिर्मला जी , रश्मि और जीशान सभी को मेरी बहुत बहुत बधाई.
हटाएंबहुत बहुत बधाई तीनो को...
हटाएंmeri taraf se bhi haardik badhai
हटाएंआदरणीया निर्मला जी को अनगिन-अशेष बधाइयाँ..अपने सहज सक्रियता व प्रतिभा से वें इसकी सहज हक़दार हैं...!
हटाएंसभी को बधाई।
हटाएं