इस दुनिया में तरह-तरह के लोग हैं। कुछ ऐसे हैं, जो कुछ न करते हुए भी बहुत कुछ पाने की हसरत पाले रहते हैं, वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जो सब कुछ कर...
इस दुनिया में तरह-तरह के लोग हैं। कुछ ऐसे हैं, जो कुछ न करते हुए भी बहुत कुछ पाने की हसरत पाले रहते हैं, वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जो सब कुछ करने के बावजूद स्वयं को सामने नहीं लाना चाहते। हालाँकि दूसरी श्रेणी के लोग दुनिया में बहुत कम हैं, लेकिन हमारे लिए यह खुशी का विषय है कि ब्लॉग जगत में भी ऐसे लोग हैं। ऐसी ही एक हस्ती का नाम है 'उन्मुक्त', जिन्हें 'विज्ञान संचार' श्रेणी का 'संवाद सम्मान' प्रदान किया जा रहा है।
उन्मुक्त जी कौन हैं, कहाँ रहते हैं, यह किसी को नहीं पता। पर इतना तो तय है कि वे एक इंसान हैं, जिन्हें घुमक्कड़ी का शौक है और निरपेक्ष भाव से हिन्दी सेवा में लगे हुए हैं। और इसके साथ ही साथ उनके अंदर एक ऐसी खूबी भी है, जो उनके व्यक्तित्व में चार चाँद लगाती है। वह खूबी है चीजों की विश्लेषण की उनकी पारखी दृष्टि, जिसमें वैज्ञानिक दृष्टि मिली जुली है। यही कारण है कि वे घोषित रूप से विज्ञान लेखक न होते हुए भी एक कुशल विज्ञान संचारक की भूमिका का निवर्हन करते हुए नजर आते हैं। यह खोजी दृष्टि उनकी डार्विन और विज्ञान कथाओं सम्बंधी श्रृंखला में विशेष रूप से देखी जा सकती है। उनकी इसी कुशल शैली को समर्पित है 'विज्ञान संचार' श्रेणी का 'संवाद सम्मान'।
इस सम्मान के रूप में चयनित ब्लॉगर को 1001.00 रूपये की सम्मान राशि, प्रशस्ति पत्र एवं ई-सम्मान पत्र का प्राविधान है। लेकिन उन्मुक्त जी चूंकि अपनी पहचान जाहिर न करते हुए लेखन कार्य करते हैं, इसलिए उन्होंने सम्मान राशि और प्रशस्ति पत्र लेने से विनम्रतापूर्वक इन्कार किया है। हाँ, वे 'संवाद सम्मान' की गरिमा को ध्यान में रख्ते हुए उन्होंने 'ई-सम्मान' पत्र लेने की सहमति दे दी है और यह निवेदन किया है कि सम्मान राशि को विज्ञान संचार के अन्य कार्यो में खर्च कर दिया जाए। संवाद समूह उन्मुक्त जी की इस निरपेक्ष भावना की सराहना करता हुए उन्हें 'विज्ञान संचार संवाद सम्मान' का वितेजा घोषित करता है।
'विज्ञान संचार' के नामित वर्ग हेतु शरद कोकास जी के नाम का चयन किया गया है। वे एक कुशल रचनाकार और गम्भीर पुरातत्ववेत्ता हैं। साथ ही साथ वे समाज से अंधविश्वास के खात्मे के लिए भी समर्पित भाव से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। इस सम्बंध में उनकी गतिविधियाँ उनके चर्चित ब्लॉग 'न जादू न टोना' में देखी जा सकती हैं। शरद जी की इस समर्पित सेवा भावना को दृष्टिगत रखते हुए संवाद समूह उन्हें 'विज्ञान संचार-नामित' श्रेणी के संवाद सम्मान से विभूषित करता है और सम्मान स्वरूप उन्हें ई-सम्मान पत्र प्रदान करता है।
--------------
नोट- 'संवाद सम्मान' सम्मान सम्बंधी प्रक्रिया एवं अन्य सूचना के लिए कृपया यहाँ चटका लगाएं।
Keywords:
blog awards, blog awards india, indian blog awards, first hindi blog award,
hindi blog awards, award winning blogs, award winning blogger, awarded hindi
bloggers, awarded hindi blogs, samwaad samman, science communication award
दोनों मित्रों को बधाई व आपको साधुवाद कि, आप भी अपनी तपस्या में धुर लगे हैं. सादर.
हटाएंcongratulation for the best selection possible unmukt is most devoted
हटाएंbadhai..
हटाएंबहुत सही चुना आपने बधाई दोनों को ..
हटाएंDono Guni jano ko BADHAYI.
हटाएंउन्मुक्त जी साधु पुरूष हैं, उन्हें प्रणाम निवेदित है।
हटाएंशरद कोकाश जी भी सद्प्रयास कर रहे हैं, उन्हें भी आशीष।
दोनों महारथिओं को बधाई। ऐसे अविराम योगदान देते हैं।
हटाएंउन्मुक्त जी और शरद जी को बहुत बहुत बधाई। कई दिन से उन्मुक्त जी के ब्लाग का लिन्क ढूँढने की सोच रही थी मगर व्यस्तता के चलते ये काम हो नही रहा था आज आपके ब्लाग से उनका लिन्क मिला । धन्यवाद ।
हटाएंउन्मुक्त जी के प्रशासकों में से एक मैं भी हूँ, आपने इस श्रेणी में विल्कुल सही ब्लॉग का चयन किया है . शरद कोकाश जी को मैने परिकल्पना के ब्लॉग विश्लेषण-2009 में सम्मान के साथ शामिल किया था. दोनो ब्लॉगर प्रशंसनीय ही नही इस सम्मान के योग्य भी थे .....दोनों ब्लॉगर्स को मेरी कॉटिश: बधाइयाँ !
हटाएंउन्मुक्त और शरद कोकास जी को बधाई ! आभार ।
हटाएंदोनों मित्रों को बधाई !
हटाएंउन्मुक्त और शरद कोकास जी को बधाई !
हटाएंउन्मुक्त जी और भाई शरद कोकास को बहुत बहुत बधाई...
हटाएंजय हिंद...
उन्मुक्त जी के प्रशंसकों में से एक अपन भी…। हमारी शुभकामनाएं और बधाईयां भी पहुँचाइये उन्हें…।
हटाएंउन्मुक्त और शरद कोकास जी को बधाई ! आभार ।
हटाएंअब तो उन्मुक्त जी को
हटाएंमुक्त भाव से सामने आ
जाना चाहिए
बधाई स्वीकार करने के लिए ही आ जायें।
कोकास जी को वैज्ञानिक मंगलकामनायें।
हटाएंउन्मुक्त जी और शरद जी को बहुत बहुत बधाई।
हटाएंregards
Aah thank God aapka ye page to khulta hai ...tasleem or science.to kabhi bhi nahi khulta or main itni achchi post padhne se vanchit rah jati hoon..
हटाएंUnmunkt ji or Sharad ji aap dono ko tahe dil se Badhai.
@शिखा जी,
हटाएंये बात समझ में नहीं आई कि आपके कम्प्यूटर पे तस्लीम और साइंस ब्लॉगर्स असोसिएशन क्यों नहीं खुलते हैं। वैसे कभी-कभी मेरे सेट पे भी कुछ ब्लॉग खुलने में दिक्कत करते हैं। ऐसे में मैं hidemyass.com के द्वारा उनको खोल लेता हूँ। आप भी ट्राई करके देखें, हो सकता है कि यह ट्रिक काम कर जाए।
उन्मुक्त जी और शरद जी को बहुत बहुत बधाई ...
हटाएंचलो, इसमें कोई विवाद नहीं हुआ। जाकिर भाई, इसके लिए आपको भी बधाई।
हटाएंउन्मुक्त जी और शरद जी को बहुत बहुत बधाई!
हटाएंयह बढ़िया खबर,बधाई.
हटाएंउन्मुक्त जी और भाई शरद कोकास को बहुत बहुत बधाई.
हटाएंउन्मुक्त जी और शरद भाई-दोनों ही इस सम्मान के सच्चे अधिकारी है.
हटाएंदोनों को बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ.
nice.............................................
हटाएंमेरे बारे में अच्छे विचार व्यक्त करने और इस सम्मान लायक समझने के लिये मेरा आभार, मेरा शुक्रिया।
हटाएंउन्मुक्त जी और शरद कोकास जी को बहुत बहुत बधाई
हटाएंउन्मुक्त और शरद कोकास जी को बधाई !
हटाएंरामराम.
उन्मुक्त जी और शरद जी दोनो के लेखन को सलाम
हटाएंऔर इनाम के लिये मुबारकबाद
यह दो ऐसे नाम हैं जिन पर पूरे ब्लॉग जगत में किसी को भी आपत्ती नहीं होगी.. बहुत बहुत बधाई..
हटाएंऔर हाँ, जाकिर जी.. आपका वो दोनों ब्लॉग का पेग बहुत भाडी है, जिसके कारण से तेज इंटरनेट कनेक्शन पर तो खुल जाता है मगर धीमे पर खुलने में दिक्कत होती है.. एक साफ्टवेयर फ्रोफेशनल होने के नाते मैं यही सलाह दूँगा कि आप उस पर लगे अनावश्यक गैजेट हटा लें..
हा हा हा ....युरेका ......बधाई हो ..अरे सबसे पहले तो आपको ज़ाकिर भाई ...और इसके बाद उन्मुक्त जी को और शरद भाई को भी ...
हटाएंअजय कुमार झा
बधाई सबको।
हटाएंज़ाकिर जी की मेहनत रंग ला रही है।
बहुत-बहुत बधाई सभी को ।
हटाएंउन्मुक्त जी और शरद जी को बहुत बहुत बधाई!!!
हटाएंउन्मुक्त जी और शरद जी को बहुत बहुत बधाई
हटाएंदोनों साथियों को बहुत बहुत बधाई
हटाएं