लो भई, जिसका इंतज़ार था, वो घड़ी आ गयी, आ गयी। जी हाँ, जैसे कि पूर्व में घोषित किया गया था कि 'सार्थक ब्लॉगिंग' को बढ़ावा देने के...
लो भई, जिसका इंतज़ार था, वो घड़ी आ गयी, आ गयी।
जी हाँ, जैसे कि पूर्व में घोषित किया गया था कि 'सार्थक ब्लॉगिंग' को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 'संवाद डॉट कॉम' द्वारा प्रस्तावित वर्ष 2009 के लिए 20 विभिन्न श्रेणियों हेतु प्रस्तावित 'संवाद सम्मान' की सम्पूर्ण प्रक्रियाएँ पूरी कर ली गयी हैं।
जैसा कि पूर्व में बताया गया था कि सबसे पहले हिन्दी ब्लॉग जगत में सक्रिय 25 नवीन एवं वरिष्ठ ब्लॉगर्स से सभी श्रेणियों हेतु नाम मांगे गये थे। इस हेतु एक छोटी सी शर्त भी लगाई गयी थी कि कोई भी व्यक्ति इस सम्मान हेतु अपना नामांकन नहीं करेगा। शायद इसी का खामियाजा हमें भुगतना पड़ा और 25 में से सिर्फ 08 लोगों ने उक्त सम्मान हेतु अपने नामांकन भेजे। बाकी लोगों ने अलग-अलग कारणों से अपनी-अपनी अस्मर्थता बताते हुए कन्नी काट ली। इसलिए मैं समझता हूँ कि जिन लोगों ने इस हेतु अपना कीमती समय निकाल कर सहयोग प्रदान किया, उनके नाम घोषित किये जाने चाहिए। वे सम्माननीय ब्लॉगर हैं सर्वश्री/सुश्री हिमांशु पाण्डेय, नीरज गोस्वामी, मसिजीवी, बी0एस0 पाबला, मीनू खरे, रचना सिंह, रंजना भाटिया और सीमा गुप्ता। इन सभी ब्लॉगर्स के लिए संवाद समूह अपना आभार व्यक्त करता है।
व्यक्तिगत रूप से माँगी गयी प्रविष्टियों की इस विपन्नता को देखते हुए और ब्लॉगर साथियों के सुझाव के फलस्वरूप ऑन लाइन नामांकन का विकल्प भी आजमाया गया। ऑनलाइन नामांकन में ब्लॉगर्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कुल 20 श्रेणियों हेतु 251 नामांकन प्राप्त हुए। उपरोक्त दोनों प्रक्रियाओं से प्राप्त नामों पर गम्भीरतापूर्वक विचार करते हुए सभी श्रेणियों के नाम फाइनल कर लिये गये हैं। इन सभी घोषणाओं से पहले कुछ बातें स्पष्ट कर देना आवश्यक है।
1. सभी श्रेणियों हेतु एक-एक व्यक्ति को सम्मान स्वरूप 1001 रूपये की सम्मान राशि, सम्मान पत्र, ई प्रमाण पत्र का प्राविधान किया गया है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक श्रेणी में एक अन्य व्यक्ति को नामित सम्मान भी प्रदान किया जाएगा। नामित सम्मान हेतु ई-प्रमाण पत्र का प्राविधान किया गया है।
2. संवाद सम्मानों हेतु सभी श्रेणियों हेतु नामों का निर्धारण करते समय ब्लॉगर्स के समग्र योगदान को द़ष्टिगत रखते हुए फैसले लिए गये हैं। इन फैसलों में किसी-किसी श्रेणी में व्यक्ति विशेष के स्थान पर सामुहिक ब्लॉग को भी चुना गया है। चूंकि सामुहिक ब्लॉग किसी एक व्यक्ति का प्रयास नहीं होता है, इसलिए इस हेतु यह निर्णय लिया गया है कि किसी भी श्रेणी में सामुहिक ब्लॉग का नाम आने पर उस श्रेणी में सम्मान राशि नहीं प्रदान की जाएगी, सिर्फ ई-प्रमाण पत्र और सम्मान पत्र ही प्रदान किया जाएगा।
3. सामुहिक ब्लॉग को सम्मानित करने पर सम्मान पत्र लेने का अधिकारी कौन होगा, यह उस ब्लॉग के लोगों को मिलजुल कर तय करना होगा और उस ब्लॉग की मूल आई0डी0 के द्वारा इसकी सूचना मुझे व्यक्तिगत रूप से मेल आई डी zakirlko@gmail.com पर देना होगा, जिससे सम्मान समारोह में उस व्यक्ति को आमंत्रित किया जा सके।
4. सम्मानित ब्लॉगर्स को उपरोक्त सम्मानों से नवाजने के लिए लखनऊ में 'लखनऊ ब्लॉगर्स असोसिएशन' के सहयोग से एक 'ब्लॉगर्स सम्मेलन' का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। उस सम्मेलन में सभी सम्मानित ब्लागर्स को आमंत्रित किया जाएगा और आदरपूर्वक सम्मान राशि, सम्मान पत्र, श्रीफल एवं शॉल भेंट किया जाएगा।
5.सम्मेलन के आयोजन की तिथि की सूचना सभी सभी सम्मानित ब्लॉगर्स को अलग से दी जाएगी। इस सम्बंध में सभी लोगों से आग्रह है कि वे अनावश्यक रूप से मेल से पूछताछ नहीं करेंगे।
6. 'संवाद सम्मान' सकारात्मक हिन्दी ब्लॉगिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस हेतु जिन नामों का निर्धारण किया गया है, वह संवाद समूह का एक सामुहिक प्रयास है। इस सम्बंध में सभी निर्णय सर्वमान्य होंगे। किसी भी श्रेणी हेतु किसी भी नाम को चुनौती नहीं दी जा सकेगी।
7. 'संवाद सम्मान' के विजेता ब्लॉगर यदि इस सम्बंध में कोई जानकारी चाहें तो मुझे व्यक्तिगत रूप से मेरी मेल आई डी zakirlko@gmail.com पर मेल भेजकर पूछ सकते हैं। ऐसी सभी मेल में विषय के रूप में 'संवाद सम्मान' अवश्य अंकित किया जाना चाहिए।
तो साथियो, बस थोड़ा सा धैर्य और धरें और अगली पोस्ट का इंतजा़र करें। जल्द ही आपको पता चल जाएगा कि वर्ष 2009 के लिए 20 श्रेणियों के 'संवाद सम्मान' विजेता कौन-कौन हैं।
--------------
नोट- 'संवाद सम्मान' सम्मान सम्बंधी प्रक्रिया एवं अन्य सूचना के लिए कृपया यहाँ चटका लगाएं।
Keywords:
blog awards, first hindi blog award,
hindi blog awards, award winning blogs, award winning blogger, awarded hindi
bloggers, awarded hindi blogs, samwaad samman,popular blog award, best blogger awards, top blogger awards
जाकिर भाई, लगे रहिए दिल से। आपका यह योगदान ब्लॉग जगत में इतिहास बना रहा है।
हटाएंबहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे हैं आप!
हटाएंइससे सकारात्मक हिन्दी ब्लॉगिंग को निश्चित रूप से बढ़ावा मिलेगा , शुभकामनाये !
हटाएंAtyant Sarahneey parayas hai. Is hetu aap Badhayi ke patra hai.
हटाएंबहुत ही बढ़िया काम कर रहे हैं आप! आपको हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनायें!
हटाएंअत्यन्त सार्थक कार्य कर रहे हैं आप ! संवाद.कॉम की यह पहल सर्जनात्मक पहल है । परिणाम की प्रतीक्षा ।
हटाएंbahut badhiya kam kar rahe hai sahab.
हटाएंsachmuch srahneey ,niswaarth pryaas...samst shubhkaamnaye.
हटाएंjakir bhai aap blog kafi achacha hai hindi me likhane ke liye danyvad mere blog ke bisay me tipani de
हटाएंjakir bhai aap blog kafi achacha hai hindi me likhane ke liye danyvad mere blog ke bisay me tipani de
हटाएंjakir bhai aap blog kafi achacha hai hindi me likhane ke liye danyvad mere blog ke bisay me tipani de
हटाएंjakir bhai aap blog kafi achacha hai hindi me likhane ke liye danyvad mere blog ke bisay me tipani de
हटाएंjakir bhai aap blog kafi achacha hai hindi me likhane ke liye danyvad mere blog ke bisay me tipani de
हटाएंjakir bhai aap blog kafi achacha hai hindi me likhane ke liye danyvad mere blog ke bisay me tipani de
हटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
हटाएं"सबसे पहले हिन्दी ब्लॉग जगत में सक्रिय 25 नवीन एवं वरिष्ठ ब्लॉगर्स से सभी श्रेणियों हेतु नाम मांगे गये थे। इस हेतु एक छोटी सी शर्त भी लगाई गयी थी कि कोई भी व्यक्ति इस सम्मान हेतु अपना नामांकन नहीं करेगा। शायद इसी का खामियाजा हमें भुगतना पड़ा और 25 में से सिर्फ 08 लोगों ने उक्त सम्मान हेतु अपने नामांकन भेजे।"
हटाएंIsse pata chalta hai Bloggers Apne bare men kitna jyada sochte hain.
Shubh Kaamnaye.
बहुत बहुत बधाई व शुभकामनायें
हटाएंबढ़िया है जी.ऑनलाईन तो हमने भी सब्मिट कर ही दिया था.
हटाएंज्यादा इंतज़ार नहीं करवाना....
हटाएंमैंने भी ऑनलाइन ही सिफारिशें की थी
हटाएंapan rah gaye guru ib kya karen.?
हटाएंif u r considering me for the award , then please have this event or ceremony before Summer creeps in . I think Lucknow is too hot to visit in summers.
हटाएंजाकिर भाई , हिंदी ब्लोग्गिंग को नया आयाम देने के लिए आपका ये प्रयास और सोच , नि:संदेह आने वाले समय के ब्लोग्गर्स के लिए एक मार्गदर्शक कदम साबित होगा
हटाएंअजय कुमार झा
bahut hi sarahniya prayas...........badhayi.
हटाएंओह.. मेरी नजर से चूक गया यह नामांकन प्रक्रिया..
हटाएंमुकुल जी, पीडी जी, सम्मान हेतु उन सभी नामों पर विचार किया गया है, जो सकारात्मक रूप से ब्लॉग जगत में योगदान कर रहे हैं, भले ही उनका नाम नामांकन में आया हो, अथवा नहीं। नामांकन सिर्फ इसलिए था कि अधिक से अधिक नाम हमारे पास आ सकें। सम्मान का निर्धारण ब्लॉगर के योगदान के आधार पर किया गया है, न कि नामांकन के आधार पर।
हटाएंअगली घोषणा कब
हटाएंयह विवाद खत्म हो जाये तब
वैसे घोषणा क्रम तो
अबाधित रूप से चलता रहना चाहिए
विवाद को संवाद बन
बढ़ जाना चाहिए।
एक अच्छी पहल है आपकी। बधाई।।।
हटाएंहमें तो आज पता चला, बधाई
हटाएंबहुत अच्छी और सार्थक व्यवस्था है।
हटाएंकृपया कोई ऐसा उपाय भी ढूंढ निकाले कि नये से नये ब्लागर को भी अपने पसंदीदा ब्लागर को नामित करने की समय रहते सूचना हो जाए
सभी पुरस्कार प्राप्त ब्लागर्स को मेरा अभिवादन
der se hi sahi pata to chal gya. 2010 ke liye mai jazrur auga. jitane vale shabhi sathiyo ko badhi
हटाएं