एक पुरानी कहावत है- विद्वान लोग दूसरे के अनुभवों से सीखते हैं और समझदार लोग अपने अनुभवों से। लेकिन बेवकूफ कभी नहीं सीखते। सो, अपने आप को सम...
तो इसी क्रम को आगे बढाते हुए आते हैं 'संवाद सम्मान' की तीसरी कड़ी में 'नारी चेतना' सम्मान पर। पहले इस श्रेणी का नाम 'नारी सशक्तिकरण' रखा गया था, लेकिन बाद में इसे परिवर्तित करते हुए 'नारी चेतना' कर दिया गया है।
इस श्रेणी के जितने भी ब्लॉग हैं, उनमें निसंदेह 'चोखेर बाली' का स्थान सर्वोपरि है। यह ब्लॉग न सिर्फ नारीवादी बहस का जाना पहचाना नाम है, वरन 'स्त्री प्रश्नों पर केन्द्रित हिन्दी का पहला सामुदायिक ब्लॉग' भी है। इसके अतिरिक्त 'चोखेर बाली' की दृष्टि अन्य की तुलना में ज्यादा व्यवहारिक एवं ज्यादा प्रासंगित दिखती है। 'चोखेर बाली' के इसी योगदान को द़ष्टिगत रखते हुए संवाद समूह उसे 'नारी चेतना' सम्मान से विभूषित करते हुए गर्व की अनुभूति कर रहा है। चूंकि यह एक सामुहिक ब्लॉग है, इसलिए उसे सम्मान स्वरूप एक ई-प्रमाण पत्र एवं प्रशस्ति प्रदान किया जाएगा।
'नारी चेतना' श्रेणी के अनतर्गत नामित सम्मान से इस बार दो ब्लॉगों का सम्मानित किये जाने का निर्णय लिया गया है। इसमें से पहला ब्लॉग है 'नारी' एवं दूसरा 'नारीवादी बहस'। ये दोनों ब्लॉग 'नारीवादी' मुद्दों को लगातार सार्थक ढ़ेग से प्रस्तुत करते रहे हैं और ब्लॉग जगत में नारीवादी सवालों के द्वारा आमजन का ध्यान अपनी ओर आकर्षित रहे हैं। इनके इस सार्थक योगदान को दृष्टिगत रखते हुए संवाद समूह इन ब्लॉगद्वय को 'नारी चेतना-नामित' सम्मान से विभूषित करता है।
--------------
नोट- 'संवाद सम्मान' सम्मान सम्बंधी प्रक्रिया एवं अन्य सूचना के लिए कृपया यहाँ चटका लगाएं।
Keywords: blog awards, blog awards india, indian blog awards, first hindi blog award, hindi blog awards, award winning blogs, award winning blogger, awarded hindi bloggers, awarded hindi blogs, samwaad samman, feminist blog awards
बधाई तीनों को...
हटाएंबधाई
हटाएंकम से कम इसमें कोई विवाद नहीं होना चाहिये… एकदम सही पात्रों को दिया गया है… सभी को बधाईयाँ…
हटाएंतीनों ब्लॉग से जुडी हुयी देवियों को बधाईयाँ और ढेर सारी शुभकामनाएं भी !
हटाएंSabhi Vijeta Deviyon ko Badhayi.
हटाएंLekin Mahaul kuchh sona sona lag raha hai. Jab tak kuchh thoon-than na ho, maja nahi aata.
तीनों ब्लॉग को बधाईयाँ
हटाएंregards
badhai teeno ko.
हटाएंYELLO JAKIR BHAI, IS SHRENI SE BHI KISI KO PARESHANI HO GAYI BLOGVANI PE napasand PE CLICK MAAR KE CHALA GAYA. LAGTA HAI KOI MAHILA VIRODHI JADILA HAI, TABHI KHUNNAS NIKAN GAYA HAI.
हटाएंaachha sujhav thata blog jagat ke vikash ke liye chalaye ja rahe samman purskar ke liye aap ko badayee tha puroskar pane vale ko badayee
हटाएंसभी देवियों को बहुत बहुत बधाई।
हटाएंहार्दिक शुभकामनायें !
हटाएंतीनों देवियों को बधाई हार्दिक शुभकामनायें ...
हटाएंबहुत बहुत बधाई
हटाएंनए ब्लागरों को इन ब्लागों की प्रेरणा स्रोत /संचालक(the spirits behind) से भी परिचय कराना उचित होता
हटाएंसवर्प्रथम आप सबको बधाई, यह आपकी भी पहली सफलता है...
हटाएंआपने सही विजेताओं का चयन किया है....ये तीनो निश्चय ही निर्विवाद रूप से इन पुरस्कारों के हक़दार हैं..
सभी विजेताओं को ढेर सारी बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनायें...
अरविन्द जी की बात से सहमत हूँ..अगर इनका परिचय हो जाता तो हम जैसे नए ब्लोग्गेर्स से इनकी पहचान भी हो जाती...
धन्यवाद...
बधाई सभी विजेताओ को
हटाएंचोखेर वाली सचमुच अपबे उद्देश्य मे पूरी तरह सफ़ल है. नारी पर मैने जितने भी सार्थक कमेन्ट किये है वो छपते नही इसलिये यहा भी कुछ कहना मुझे उचित नही लगता लेकिन जिस श्रेणी के लिये चुन गया है उचित ही है. तीसरा व्लोग कभी पढा नही है पर निर्णायको ने चुना है तो बधाई का हक तो बनता ही है. आपने साबित कर दिया है कि आपको इतनी मेहनत के बाद समझदारी के लिये नामित किया ही जा सकता है.
"
एक पुरानी कहावत है- विद्वान लोग दूसरे के अनुभवों से सीखते हैं और समझदार लोग अपने अनुभवों से। लेकिन बेवकूफ कभी नहीं सीखते। सो, अपने आप को समझदार की श्रेणी में खड़ा करने के प्रयत्न में बीते दिनों से शिक्षा लेते हुए यह फैसला किया गया है कि अब आगे से 'संवाद सम्मान' के लिए नामित ब्लॉग के नामों का खुलासा नहीं किया जाएगा। सिर्फ उन्हीं ब्लॉग का जिक्र किया जाएगा, जिन्हें सम्मानित किया जा रहा है।"
यहा ये नही पता चल पाया कि समझदारी इस सम्मान की निर्धारित मन्डली ने दिखाई है या जाकिर जी की अकेले की समझदारी से ही काम चल गया. वैसे यही सलाह कि नामितो के नाम ना बताये जाये मै फ़िल्म फ़ेयर बालो को भी दे रहा हू
एक की समझदारी - अनेक की समझदारी - एक एक कर के सभी की समझदारी
बधाईयाँ.
हटाएंसभी को बहुत बहुत बधाई।
हटाएंविजेताओं को बधाई!
हटाएंसभी विजेताओं को बहुत-बहुत बधाई ।
हटाएंनारी सशक्तिकरण को अगर यह सम्मान है तो बेहतर है.... लेकिन नारी के पश्चिमीकरण के लिए है तो मैं इसका विरोधी हूँ !!!
हटाएंफिलहाल सम्मान के लिए बधाई !!!
"एक पुरानी कहावत है- विद्वान लोग दूसरे के अनुभवों से सीखते हैं और समझदार लोग अपने अनुभवों से। लेकिन बेवकूफ कभी नहीं सीखते। सो, अपने आप को समझदार की श्रेणी में खड़ा करने के प्रयत्न में बीते दिनों से शिक्षा लेते हुए यह फैसला किया गया है कि अब आगे से 'संवाद सम्मान' के लिए नामित ब्लॉग के नामों का खुलासा नहीं किया जाएगा।"
हटाएं--
आप इससे क्या साबित करना चाहते हैं?
जितने अधिक विस्तार से बता सकते हैं, बताइए!
इतनी अधिक पारदर्शिता के लिए बधाई!
हटाएं"नारी" को शुभकामनाएँ!
'संवाद सम्मान' का उद्देश्य है सकारात्मक लेखन को बढ़ावा देना न कि विवाद उत्पन्न करना। चूंकि अन्य नामित ब्लॉग के कारण विवाद उत्पन्न हो रहे हैं, इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि सिर्फ सम्मानित ब्लॉग का ही नाम बताया जाए। अधिक जिज्ञासा हो, तो कृपया मेरे नं० 9935923334 पर सम्पर्क कर सकते हैं। वैसे भी आपकी एयरटेल पर आउटगोईंग फ्री है।
हटाएंCongratulations ! to all three. All are deserving candidates... aur khushi ye hai ki mahilao ki taraf bhi aap logon ka dhyaan gaya :-)
हटाएंek naari hone ke naate sabhi purskrit naariyon ko hirday se badhaaii . isame kisi aur ne nahi balki savayam zaakir ji ne hi aisi shabdaavali ka paryog kiya ki hame na chaahte hue bhi kuch kahana pad raha hai | Aap samajhdaar hai koi shak nahi lekin baaki sab bevakoof hai yah vaham aapko kaise ho gaya ? , mujhe jyaada nahi pata lekin baal-saahitaya me aapne n keval sabhi baal-saahitayakaaro kaa apmaan kiya , balki seedha-seedha AADITAYA kaa prayaas sakaaratamak kahkar baaki sabko naakaaratamak oorja failane vaale ghoshit kar diya aur ab oopar se savayam ko samajhadaaro ki pankti me rakhkar aap kya kahana chaahte hai , yah ham nasamajho ki samajh me nahi aayaa , jara vistaar se samajhaayen . yahaa fir mujhe vahi kahana hai ki baal-saahitya sambandhi blogs ki nomination ko lekar koee vivaad nahi tha balki vivaad tha to baal-saahitaya aur bachcho ke blog ko lekar jahaa aapne 100% galat kiyaa . ek salaah bilkul mufat me- galti insaano se hee hoti hai lekin galti maan lene vaala mahaan hota hai n ki apni galti ko chupaane vaala . jab aap ek baar maan chuke hai aapse koee galti huee to please apne aapko samajhdaar saabit karne ki koshish mat keejie. ek baal-saahitayakaar hokar aapne jitani samajhdaari dikhaaii vo sabne dekhi ..... seema sachdev
हटाएंबिना विवाद ही
हटाएंयह वाद भी
अच्छा है।
सभी सम्मान पाने वालों को बधाई.
हटाएंनारी पर मैने जितने भी सार्थक कमेन्ट किये है वो छपते नही इसलिये यहा भी कुछ कहना मुझे उचित नही लगता
हटाएंtop commentator cloud has been enabled on naari blog and it shows 11 comments by mr hari sharma i hope that settles the issue . moderation enbled blog comments are published when the moderator has time on hands .
सभी विजेताओं को ढेर सारी बधाइयाँ और शुभकामनायें !
हटाएं