शायद इसे ही कहते हैं कि मौका भी है और दस्तूर भी। यानी कि होली का मौसम वैसे ही हंसी-ठिठौली का बहाना बन जाता है, तो इसलिए आज 'संवाद सम्म...
जब भी हास्य-व्यंग्य की बात आती है, मेरे दिमाग में अनायास ही 'राग दरबारी' गूँज उठता है। श्रीलाल शुक्ल कृत उस रचना में कुछ ऐसी बात है कि वह कभी दिमाग से उतरती ही नहीं। शायद उस रचना का ही यह प्रभाव हो, अथवा हमारे समाज में विद्रूपताएँ ही इतनी ज्यादा बढ़ गयी हैं कि हाल के कुछ वर्षों में हास्य-व्यंग्य लेखन में अभूतपूर्व प्रगति हुई है। यह प्रगति ब्लॉग जगत पर भी देखी जा सकती है।
वैसे तो कई दिग्गज हास्य व्यंग्य रचनाकार ब्लॉग जगत पर सक्रिय हैं, लेकिन इस सम्मान के लिए उन्हीं व्यक्तियों के नाम पर विचार किया गया, जो पहले ब्लॉगर हैं, फिर रचनाकार हैं। और ऐसे तमाम नामों में सिरमौर है समीरलाल जी का नाम। उनकी रचनाओं में व्यंग्य ऐसे भिदा होता है, जैसे दूध में पानी अथवा हवा में प्रदूषण। आप उसे अलग नहीं कर सकते और आप उसके सधे हुए निशाने से बच नहीं सकते। बिलकुल सटीक वार करते हैं वे अपनी लेखनी में। लेकिन उनकी खासियत यह है कि उनका यह प्रहार बेहद कोमल होता है, जो हौले से मन को हास्य से भी सराबोर कर देता है। उनकी इसी लेखन क्षमता को समर्पित है यह 'हास्य-व्यंग्य' श्रेणी का संवाद सम्मान, जिसमें रू० 1001.00 की सम्मान राशि, प्रशस्ति पत्र और ई-सम्मान पत्र शामिल है। उनके लिए यह सम्मान घोषित करते हुए संवाद समूह गर्व की अनुभूति कर रहा है।
'हास्य-व्यंग्य' श्रेणी का नामित सम्मान श्री अविनाश वाचस्पति को प्रदान किया जा रहा है। वाचस्पति जी एक चर्चित व्यंग्यकार हैं और इसके साथ ही साथ वे समर्पित और सक्रिय ब्लॉगर भी हैं। उनकी यह सक्रियता उनके अपने ब्लॉग के साथ-साथ 'नुक्कड़', 'झकाझक टाइम्स' और 'तेताला' में भी देखी जा सकती है। उन्हें संवाद सम्मान की 'हास्य व्यंग्य-नामित' श्रेणी के अन्तर्गत ई-सम्मान पत्र प्रदान किया जा रहा है।
--------------
नोट- 'संवाद सम्मान' सम्मान सम्बंधी प्रक्रिया एवं अन्य सूचना के लिए कृपया यहाँ चटका लगाएं।
Keywords: blog awards, blog awards india, indian blog awards, first hindi blog award, hindi blog awards, award winning blogs, award winning blogger, awarded hindi bloggers, awarded hindi blogs, samwaad samman, blog satire award
मेरी पसंद -हाँ समीर जी कड़ी बात को भी हँसते हंसाते कह जाते हैं .
हटाएंइस अदा पर कुर्बान ! बधायी हो मेहरबान !दोनों विजाताओं को !
सभी को शुभकामनाएं।
हटाएंबधाई व शुभकामनाएँ
हटाएंबिलकुल सही चुनाव बहुत बहुत बधाई दोनों को होली की शुभकामनाओं के साथ ..
हटाएंहोली पर विजयी होने की शुभकामनायें
हटाएंबधाई दोनों को हमारी भी कर लें दर्ज
समीर और वाचस्पति उतारते हैं कर्ज
समस्याओं की पिटारी यूं खोलते हैं
दिक्कतों को सब हंस कर झेलते हैं
जाकिर भाई विनम्र निवेदन है कि अविनाश वाचस्पति जी की सक्रियता उनके दो और ब्लॉगों बगीची और पिताजी में भी उल्लेखनीय है जबकि वे जिन ब्लॉगों से जुड़ें अथवा न जुड़ें, दूर से भी सदा बेहतर ही बनाते हैं। एक अच्छे किस्म का रिमोट कंट्रोल हैं वे।
संवाद सम्मान हिन्दी ब्लॉगजगत में ख्याति अर्जित कर रहा है। इसके लिए भी मन से शुभकामनायें।
Blog Jagat ki in Dono Hastiyon ko mera pranam.
हटाएंबधाई एवं होली की शुभकामनाएं।
हटाएंसमीर लाल जी और अविनाश वाचस्पति जी को बहुत बहुत बधाई!
हटाएंसमीर जी का सम्मान तो खुद सम्मान का भी सम्मान है...अविनाश भाई की फुलझड़ियां हर एक के दिल को गुदगुदाती रहती हैं...
हटाएंदोनों का सम्मान पूरे ब्लॉगवुड की होली की खुशी को दोगुना कर गया है...
जय हिंद...
सभी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं!!!
हटाएंदोनो पसंदीदा ब्लॉगर्स समीर लाल जी और अविनाश वाचस्पति जी को बहुत बहुत बधाई!
हटाएंसमीर जी और अविनाश जी के तो क्या कहने।
हटाएंउनको सम्मान देना तो सम्मान को सम्मानित करने लायक है।
बधाई आपको भी।
समीर लाल जी और अविनाश वाचस्पति जी को बहुत बहुत बधाई
हटाएंregards
समीर लाल जी और अविनाश वाचस्पति जी को बहुत बहुत बधाई
हटाएंसमीर लाल जी और अविनाश वाचस्पति जी को बहुत बहुत बधाई
हटाएंसमीर जी एवं अविनाश जी को बहुत बहुत बधाई .
हटाएंबहुत सटीक और साफ़ सुथरा चयन, समीर जी एवं अविनाश जी को बहुत बधाई और आपको धन्यवाद.
हटाएंरामराम.
समीर जी बधाई स्वीकार करें...इस सम्मान पर किसी को संशय नहीं होना चाहिए...सिर्फ सिर्फ और सिर्फ समीर जी ही इस के हकदार हैं लेकिन एक ब्लोगर और हैं जिनका हास्य लेखन में जवाब नहीं वे हैं मेरे छोटे भाई शिव कुमार मिश्र...आज नहीं तो कल ये सम्मान उन्हें भी मिलेगा...देख लेना.
हटाएंनीरज
समीर जी और अविनाश जी को बहुत बहुत बधाई । आपका धन्यवाद ।
हटाएंसमीर जी एवं अविनाश जी को बहुत बहुत बधाई .
हटाएंसमीर लाल जी और अविनाश वाचस्पति जी को बहुत बहुत बधाई
हटाएंसमीर लाल जी और अविनाश वाचस्पति जी को बधाई एवं शुभकामना.
हटाएं@ नीरज गोस्वामी
हटाएंसादर प्रणाम
श्री शिव कुमार मिश्र के लिए यह सम्मान अभी भी प्राप्त किया जा सकता है। श्री अविनाश जी को इस बात के लिए मनाया जा सकता है कि वो इसे अस्वीकार कर दें, और वो मान भी जाएंगे मुझे पूरा विश्वास है। जो आदमी योग्य है उसे नकारना ठीक नहीं है।
अग्रिम बधाई शिवकुमार मिश्रजी को.
हटाएंहमारी भी शुभकामनाएं
हटाएं@ पी.के.शर्मा जी/ नीरज गोस्वामी जी
हटाएंसमीर लाल को भी मनवाने के लिए ट्राई करने में तो कोई बुराई नहीं है, शायद शिव कुमार मिश्रा के नाम पर छोड़ दें.
dono mahamoortiyon ko mera naman aur unhe samman milne par main khud sammanit mahsoos kar raha hoon..
हटाएंbadhaaii har kisi kaa vikalp haen lekin puruskaar vikalp ko nahin diyaa jaa rahaa haen aur pasad apni apni sameer aur shiv mishra dono hi pasand haen lekin avinash nominated haen so jantaa ki pasand sae upar koi nahin
हटाएंnominted kaa mahaatam sabsey ahem haen
होली का आनन्द दुगना हो गया!
हटाएंशुभकामनाएँ!
समीर लाल जी और वाचस्पति जी को हार्दिक बधाई और होली की शुभकामनाये
हटाएंसमीर लाल जी और वाचस्पति जी को हार्दिक बधाई और होली की शुभकामनाये
हटाएंसमीर लाल जी और अविनाश वाचस्पति जी को बहुत बहुत बधाई........sahi chuhaan aur yogya umeedwaar
हटाएंसम्मान से और आप सबके प्रेम से होलीमय हो गया हूं। आपने सम्मान देकर जिम्मेदारी बढ़ा दी मेरी। अब तो और सतर्क होकर लिखना होगा। सबका आभारी हूं। आप सबको होली की रंगकामनाएं।
हटाएंचलो उड़न तश्तरी में तेल भरवाने का इंतजाम तो हो गया.
हटाएंदोनों दिग्गजों को बधाई और शुभकामनाएं
हटाएंBahut,bahut badhayee !
हटाएंसमीर लाल जी और वाचस्पति जी बधाई!
हटाएंबधाई! और होली की शुभकामनाएं.!!
हटाएंYe dono personalities mere inspirtion hain... badhai aur holi ki hardik shubkaamnaayen !
हटाएंसमीर जी और अविनाश वाचस्पति जी दोनों को मेरी ओर से बहुत बहुत बधाई ! होली की शुभकामनाएं भी !
हटाएंदोनों साथियों को खूब खूब बधाई
हटाएंसमीर लाल जी और वाचस्पति जी बधाई!
हटाएंबधाई एवं होली की शुभकामनाएं।
हटाएंCongratulations to all winners! It is a great honour to see you all.
हटाएं-- Shastri
समीर लाल जी और अविनाश जी को बधाई ।
हटाएंbhut bhut hardik shubhkamnayen aap ko smmanit hone pr bhut prsnnta anubhv ho rhi hai
हटाएंdr.ved vyathit
सेंवई -गुजिया से भर - भर कर अविनाश जी -उडनतश्तरी उफ़ समीर भाई को को बधाई .
हटाएंक्या बात है!
हटाएंसमीरजी और अविनाशजी, आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई....
आलोक साहिल
दोनों शिखर पुरुषों को बधाईयाँ । होली की शुभकामनायें । आभार ।
हटाएंसमीर लाल जी इस सम्मान के प्रथम अधिकारी है. बहुत बहुत बधाई. और अविनाश वाचस्पति जी को भी बहुत बधाई..
हटाएंरंग बरसे......
समीर जी और अविनाश जी को हार्दिक बधाई। नीरज जी की बात से सहमत हूं शिवजी भी इस सम्मान के हकदार हैं।
हटाएंआपको और आपके परिवार को होली पर्व की हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनायें!
हटाएंहोली की बहुत-बहुत शुभकामनायें.
हटाएंसमीर भाई और अविनाश भाई को इस सम्मान के लिये हार्दिक बधाई ।
हटाएंholi ki bahut bahut shubhkaamnaaye
हटाएंआप सभी के स्नेह का हृदय से आभारी हूँ.
हटाएंशुभकामनाएं एवं हार्दिक बधाइयाँ ....
हटाएं