ज़िन्दगी को 'जंग' भी कहा गया है और 'जुआ' भी, लेकिन कभी-कभी ऐसे हालात आ जाते हैं कि सब कुछ आपके खिलाफ़ होता चला जाता है। ...
ज़िन्दगी को 'जंग' भी कहा गया है और 'जुआ' भी, लेकिन कभी-कभी ऐसे हालात आ जाते हैं कि सब कुछ आपके खिलाफ़ होता चला जाता है। आप लाख सही हों, लाख प्रयत्न करें, पर स्थितियाँ विपरीत होती चली जाती हैं। ऐसे में आप अपने आपको एक भयानक तूफान में खड़ा पाते हैं। आप लाख कोशिश करें, पर उससे निकल नहीं पाते, आप कितने भी हाथ-पैर मार लें, लेकिन कुछ भी अच्छा नहीं होता।
लेकिन फिर अचानक कोई फरिश्ता सा आपकी ज़िन्दगी में आता है और अपकी ज़िन्दगी बदलती चली जाती है। आपकी ज़िन्दगी में भी ज़रूर ऐसा हुआ होगा?
हाँ, मेरी ज़िन्दगी में ज़रूर ऐसा हुआ है। आज से तीन साल पहले मेरी भी ज़िन्दगी में एक ऐसा तूफान आया था, जिसने सब कुछ हिला कर रख दिया। आर्थिक, सामाजिक ही नहीं पारिवारिक भूचाल में मैं ऐसा घिरा कि लगा अब कुछ भी हाथ नहीं आएगा। सब कुछ मुट्ठी में कैद रेत की मानिन्द बिखरता चला जाएगा।
लेकिन तभी एक चमत्कार जैसा हुआ और मेरी ज़िन्दगी में मेरा दूसरा बेटा आया। उसके आते ही जैसे हालात खुद-बखुद बदलते चले गये। तमाम प्रतिकूल परिस्थितयों में, जबकि मेरे हाथ में लगभग एक लाख रूपये थे, मैंने मकान बनवाने की शुरूआत कर दी। मैंने सोचा था कि जितना काम होगा, हो जाएगा, बाकी बाद में देखा जाएगा। लेकिन पता नहीं क्या हुआ, कैसे हुआ और मकान बनता चला गया। बिना किसी लोन, बिना किसी उधारी के बावजूद मेरा टू-रूम सेट बनकर तैयार हो गया। मेरे लिए यह वास्तव में एक चमत्कार जैसा था। क्योंकि जब हिसाब-किताब लगाया गया, तो पता चला कि लगभग साढ़े तीन लाख रूपये खर्च हो चुके थे। हम पिछले डेढ़ साल से अपने नए मकान में उस फरिश्ते के साथ ही रह रहे हैं।
अरे, मैंने उस फरिश्ते का नाम तो आपको बताया ही नहीं। उसका नाम है रामिश। रामिश, यानी मेरा छोटा बेटा। रामिश, अरबी/फारसी भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ होता है खुशी। रामिश, जब से मेरी ज़िन्दगी में आया है, खुशियां ही खुशियां बिखेर रहा है। इसीलिए उसका नाम रामिश अर्थात खुशी रखा गया है। आज उसका जन्मदिन है। आज वह पूरे दो साल का हो गया है।
aapke bete ko janmdin ki hardik shubhkaamnaye .....Aaj bahut hi pavitra din hai Basant Panchmi....Is din aapke bete ka duniye mein aana hi shubh hai.....to fir sabkuch shubh kyo na hoga
जवाब देंहटाएंHappy Birthday Ramish...bahut khubsurat naam hai..
जवाब देंहटाएंbilkul thik kaha aapne vakai chamatkaar hote hain or farishte ese hi hote hain.
लोग कहते है इसी का नाम जिन्दगी है
जवाब देंहटाएंखुशियों की सौगात रामिश के जन्मदिन की हार्दिक बधाई !
जवाब देंहटाएंप्यारे रामिश को जन्म दिन पर ढेर सारा आशीष और प्यार! बहुत सुन्दर लग रहे है भाई जान !
जवाब देंहटाएंरामिश को जन्म दिन पर ढेर सारा आशीष और प्यार
जवाब देंहटाएंपर भैया जाकिर जी जरा हिशाब किताब देख लिया करो यार आपको कुछ याद नहीं रहता तीन साल पहले ढाई लाख रुपये लिए थे अब तो लौटा दो देखो अब तो रामिश भी तीन साल का हो गया
रामिश के जानम दिन की ढेरों बधाई .......... आप ऐसे ही उन्नति करें .........
जवाब देंहटाएंप्यारे रामिश को जन्म दिन पर ढेर सारा आशीष और प्यार!
जवाब देंहटाएं.
जवाब देंहटाएं.
.
जाकिर जी,
रामिश को जन्मदिन की बधाई,
पर यह जरूर कहूंगा कि केवल रामिश ही नहीं, आपके दोनों बच्चे ही नन्हे फरिश्ते हैं।
शुभकामनाये !
जवाब देंहटाएंबहुत ही सुंदर नाम है बच्चे का रामिश ..उसे हमारा भी स्नेह और आशीष दें ,जन्मदिन की बधाई और शुभकामना
जवाब देंहटाएंअजय कुमार झा
अल्लाह आपकि खुशियो को बनाऎ रखे.
जवाब देंहटाएंरामिश को जन्मदिन की मुबारक और प्यार
sim786.blogspot.com
रामिश को जन्मदिन की बधाई और शुभकामना
जवाब देंहटाएंjiyo hajaron sal
जवाब देंहटाएंsal ke din hon pachas hajar ....
happy birth day ramish
badhiyan rajnish ji
रामिश बेटा ,मेरी तरफ से जन्म -दिन की ढेर सारी बधाई ,एवम आशीर्वाद ,,
जवाब देंहटाएंयह खुशी सदा आपके साथ रहे । आमीन ।
जवाब देंहटाएंअरे इनके बारे में तो मुझे मालूम ही नहीं था. खैर देर ही से सही, बहुत बहुत बधाई.
जवाब देंहटाएंयह मनोविज्ञान की बात है. आप ऐसी अवैज्ञानिक चीज़ों पर कब से यकीन करने लगे.
जवाब देंहटाएं