ब्लॉग जगत में पिछले कुछ समय से इतनी उठा पटक और गाली-गलौज का दौर चल रहा है, जिसे देखकर कभी-कभी लगता है कि हम क्योंकर इस क्षेत्र में आए। ऐस...
ब्लॉग जगत में पिछले कुछ समय से इतनी उठा पटक और गाली-गलौज का दौर चल रहा है, जिसे देखकर कभी-कभी लगता है कि हम क्योंकर इस क्षेत्र में आए। ऐसे में वे लोग, जो इस क्षेत्र में गम्भीरता से जुड़े हुए हैं, और पूरी निष्ठा के साथ कार्य रहे हैं, कभी-कभी निराश से हो जाते हैं। यही कारण है कि अक्सर सुनने में भी आता रहता है कि कल फलां ब्लॉगर ने अलविदा कहा और आज फलाँ ने। ऐसे समय में हम बस निरूपाय खडे़ से रह जाते हैं। हम ब्लॉग जगत की बेहतरी के लिए कुछ करना चाहते हैं, पर हमारे हाथ में कुछ होता ही नहीं। लिहाजा हम बस तमाशाई बने रहते हैं।
ऐसे ही किसी क्षण में मेरे मन में यह ख्याल आया कि अगर हम बुरी प्रवृत्तियों को मिटा नहीं सकते हैं, तो अच्छे विचारों और अच्छे लोगों के प्रोत्साहन के लिए तो कुछ कर सकते हैं। इसी विचार के फलस्वरूप सोचा कि ब्लॉग जगत में जो लोग कुछ अच्छा और सार्थक कर रहे हैं, क्यों न उन्हें प्रोत्साहित किया जाए एक छोटा सा सम्मानचिन्ह देकर। इसी सोच को विस्तार देते हुए मैंने अलग अलग विधाओं के ब्लॉग लेखकों को 'श्रेष्ठ चिट्ठाकार' सम्मान देने की योजना बनाई है।
फिलहाल इस सम्मान के अन्तर्गत चुने गये ब्लॉगर को एक वर्चुअल प्रमाण पत्र देने की योजना है। यदि आप सबका सुझाव होगा, तो इसे मुद्रित कराकर भी दिया जा सकता है। यह सम्मान "संवाद डॉट कॉम' की ओर से दिया जाएगा। यदि भविष्य में कुछ फण्ड की व्यवस्था हो सके, या कोई भामाशाह मिल जाए, तो इस हेतु एक सम्मान राशि (फिलहाल रचना जी ने पुस्तकों का प्रस्ताव दिया है) का भी प्राविधान किया जा सकता है।
उक्त सम्मान के निर्धारण हेतु फिलहाल ब्लॉग जगत में सक्रिय 25 समर्पित ब्लॉगर्स से नामांकन मांगे गये हैं। (गोपनीयता की दृष्टि से उनके नाम यहाँ नहीं खोले जा रहे हैं।) उन लोगों से एक सप्ताह में सभी श्रेणियों के लिए नामांकन देने का आग्रह किया गया है, जिसे ज्यादातर लोगों ने सराहा है। नामित व्यक्ति को प्रत्येक श्रेणी के लिए ब्लॉगर का नाम एवं उसके ब्लॉग का यू0आर0एल0 सुझाना है। नियम एवं शर्तें सिर्फ इतनी हैं कि किसी भी श्रेणी के लिए वे स्वयं को नामित नहीं कर सकते। फिलहाल सम्मान हेतु भेजी गयी श्रेणियाँ निम्नवत हैं-
1- सामाजिक लेख
2- व्यंग्य लेख
3- संस्मरण
4- यात्रा वृत्तांत
5- चिट्ठा चर्चा
6- नारी सशक्तिकरण
7- अपनी कविताओं का काव्य पाठ
8- कहानी
9- हिन्दी कविता/गीत
10- हिन्दी ग़ज़ल
11- उर्दू ग़ज़ल/नज्म
12- कार्टून
13- नवोदित ब्लॉगर
14- वैज्ञानिक दृष्टिकोण
15- साहित्य सेवा
16- तकनीकी मददगार
17- सर्वश्रेष्ठ ब्लॉगर
18- ब्लॉग संरक्षक
कुछ लोगों का सुझाव है कि इन सम्मानों को ज्यादा विश्वनीयता दिलाने के लिए अलग से भी ऑनलाइन वोटिंग कराया जाना चाहिए तथा कुछ लोगों का सुझाव है कि इसके लिए मेल से भी लोगों से नॉमिनेशन मांगे जाने चाहिए।
इस सम्बंध में आप सबका क्या मत है, कृपया बताने का कष्ट करें, जिसे इस प्रक्रिया को पारदर्शी एवं विवादरहित बनाया जा सके। हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि स्वस्थ ब्लॉगिंग को प्रोत्साहित करने के लिए आप अपने कीमती समय में से थोड़ा सा वक्त निकाल कर हमारा मार्गदर्शन अवश्य करेंगे। इस हेतु हम आपके हृदय से आभारी होंगे।
-------------------
हमारा प्रयास है कि इन सम्मानों को यादगार बनाया जाए। इसके लिए प्रायोजकों की तलाश है। यदि आप इच्छुक हों, तो कृपया (ईमेल-zakirlko@gmail.com और मोबाईल-9935923334 पर) सम्पर्क करें।
Keywords:
blog awards, blog awards india, indian blog awards, first hindi blog award,
hindi blog awards, award winning blogs, award winning blogger, awarded hindi
bloggers, awarded hindi blogs, samwaad samman
अग्रीम शुभकामनाएं.
जवाब देंहटाएंआपका प्रयास बेहद सराहनिय है , बहुत-बहुत शुभकामनायें ।
जवाब देंहटाएंइस श्रेणी में शायद भारतीय संस्कृति के बचाव , उनके विस्तार के लिए प्रयास रत रहने वालो के लिए भी पुरस्कार होने चाहिए ।
जवाब देंहटाएंमिथिलेश जी, सुझाव के लिए आभार। इसे भी शामिल करने का प्रयास किया जाएगा।
जवाब देंहटाएंवाह जी वाह।
जवाब देंहटाएंएक सम्मान उनके लिए भी जिन्होंने ब्लॉग तो बनाया पर पोस्ट नहीं लगाई। शायद इससे उन्हें प्रेरणा प्राप्त हो सके।
अग्रिम शुभकामनाएं !!
जवाब देंहटाएंसुन्दर एवं सराहनीय प्रयास!
जवाब देंहटाएंसराहनीय प्रयास है.
जवाब देंहटाएंफोटो ब्लाग,लाईफ टाईम एचीवमेन्ट भी रखा जाये तो बेहतर हो :)
जवाब देंहटाएंतमाशाई बने रहना ही ठीक है..... हमें कौन सा किसी कि भैंस का दूध बेचना है जो ...इतना फिक्रमंद हो रहे हैं..... जाने वाले नौटंकी बाज़ होते हैं..... गाहे बगाहे लौट के ही आते हैं..... तो ऐसे लोगों का कोई भरोसा नहीं होता ..... आप अपना काम करिए .... काहे फिक्रमंद हो रहे हैं.....इनका काम ही होता है.... नोटिस देना....
जवाब देंहटाएंवैसे .... आपका मेल मिल गया है.... सुझाव भेज रहा हूँ.....
सर्वश्रेष्ठ ब्लॉगर
जवाब देंहटाएंiski kyaa jarurat hae yaa to aap most popular ki baat kar rahey haen to wo sarvsheth nahin hogaa
aap ne jitni bhi category likhi haen usmae jo bhi nomination aatey haen wo sab sarvsheth hi hua
vichchar karey
इसमें पूछने की क्या बात है मै बता देता हूँ
जवाब देंहटाएंताऊ
उड़न तश्तरी
अरविन्द मिश्रा जी
सुशीला पूरी जी
अलबेला खत्री जी
नियम एवं शर्तें सिर्फ इतनी हैं कि किसी भी श्रेणी के लिए वे स्वयं को नामित कर सकते।
जवाब देंहटाएंIs this sentence correct Zakir?
शुभकामनाएँ...
जवाब देंहटाएंपर सोच रहा हूँ आदित्य का ब्लॉग इन १८ श्रेणियों में कहा फिट होगा? शायद कहीं नहीं... :(
अरविंद जी, त्रुटि की ओर ध्यान दिलाने के लिए शुक्रिया।
जवाब देंहटाएं-जाकिर अली रजनीश
--------------
मानवता के नाम सलीम खान का पत्र।
इतनी आसान पहेली है, इसे तो आप बूझ ही लेंगे।
Aapka sadprayaas saraahneey hai...
जवाब देंहटाएंVibhajan sameecheen hai....ispar jab pratyek varg me naam aa jayen..to bataiyega..ham apna abhimat de denge...
रचना जी से सहमत हूँ.. सर्वश्रेष्ठ ब्लॉगरठीक नहीं रहेगा..
जवाब देंहटाएंबाकी अभी ज्यादा कहना तो ठीक नहीं रहेगा..
अच्छा लगा आपका यह प्रयास ..
जवाब देंहटाएंएक प्रशंसनीय प्रयास आपका। निर्णायकों के निर्णय और साथ साथ आन लाइन वोटिंग को मिलाकर यदि निर्णय लिया जाय तो आपके इस प्रयास की विश्वसनीयता और बढ़ेगी, ऐसा मेरा मानना है।
जवाब देंहटाएंसादर
श्यामल सुमन
09955373288
www.manoramsuman.blogspot.com
बहुत बढ़िया, इंतज़ार रहेगा
जवाब देंहटाएंविवाद तो इस पर भी होगा, हो रहा
जवाब देंहटाएंकिन्तु
सराहनीय प्रयास
परिणामों की प्रतीक्षा
बी एस पाबला
जाकरि अली जी कृपया ये भी बताने कि कृपा करें कि किस आधार पर इनका चयन होगा १- क्या उन्हे जो सबसे ज्यादा चिट्ठा प्रकाशित करते है ? २- क्या उन्हे जिनकी उम्र ज्यादा है ?? ३- क्या उन्हे जो जिनके सबके साथ अच्छे सम्बन्ध है ?? ४- क्या उन्हे जो हमेशा चर्चित रहते है ?? या उन्हे जो बढ़िया लिखते हैं । उम्मिद है कि आप मेरे सवालो को अन्यथा नही लेगे , क्योकि जहाँ तक मुझे लगता ब्लोगजगत में ऐसे पुरस्कारो के लिए या उम्र देखी जाती है या ये कि कोन कितना ज्यादा लिखता है ।
जवाब देंहटाएंसराहनीय कदम । ऑनलाइन वोटिंग का विकल्प भी एक सुन्दर विकल्प है । यह प्रयोग किया जाना चाहिये । आभार ।
जवाब देंहटाएंपरिणामों की प्रतीक्षा हमें भी रहेगी. साथ ही पुरस्कार प्राप्त ब्लागों की समीक्षा भी यदि उन पच्चीस में से कोई एक लिखेंगें तो ब्लाग लेखन और शैली को दिशा मिलेगी.
जवाब देंहटाएंसराहनीय कदम...बहुत शुभकामनाएँ.
जवाब देंहटाएंतो यहां भी वोटिंग वोटिंग
जवाब देंहटाएंपर लाईनें तो नहीं लगेंगी
ऑनलाईन ही होगा सब
जमाना ही इनका है अब
ब्लॉगर का मालिक है रब
रब या हब पर कब तक
यहां भाषण तो होंगे नहीं
पोस्टें और टिप्पणियां होंगी
दे दनादन दे दनादन।
मेरी तरफ से एक नामिनेशन सबसे ज्यादा पकाऊ और सर खाऊ तथा झिलाऊ ब्लाग का श्री अलबेला खत्री जी का ।
जवाब देंहटाएंटिप्पणी शिरोमणी जैसा भी कोई पुरुसकार हो
जवाब देंहटाएंवैसे रचना जी भी सही कह रहीं हैं.....
जवाब देंहटाएंऑनलाइन वोटिंग से पारदर्शिता तो बनती है .. पर चुनाव का आधार लोकप्रियता बन जाता है .. जबकि पुरस्कार आलेखों की उत्कृष्टता और उद्देश्य पर आधारित होने चाहिए .. लेकिन एक एक श्रेणी के लिए इतने ब्लोगों के पोस्टों की जांच जो समय लेगा .. व्यवहारिक दृष्टि से उसमें भी मुश्किलें दिखती है .. लेकिन जज्बा हो तो सबसे निबटा जा सकता है .. शुभकामनाएं !!
जवाब देंहटाएंमिथिलेश जी, पुरस्कार का आधार उम्र नहीं, उनकी निरंतरता, उनकी लेखन दृष्टि और उनकी पोस्टों की गुणवत्ता के आधार पर किया जाएगा। जहाँ तक विजेताओं के चयन का सवाल है, इस हेतु अभी तो 25 प्रतिष्ठित ब्लॉगर्स ने नाम मांगे गये हैं। लेकिन जैसा कि रूझान दिख रहा है, उसके अनुसार ऑलाइन वोटिंग का भी विकल्प सामने आ रहा है। उसपर भी विचार किया जा रहा है। मेरी समझ से इन दोनों प्रक्रियाओं और लेखन की गुणवत्ता के आधार पर विजेताओं का चयन किया जाना समीचीन होगा।
जवाब देंहटाएंवैसे सर्वश्रेष्ठ टिप्पणीकार की श्रेणी का सुझाव भी उचित है। इस पर भी विचार किया जा रहा है।
बड़ा मुश्किल काम करने जा रहे हो भाई. शुभकामनाएं.
जवाब देंहटाएंराहनीय कदम
जवाब देंहटाएंबहुत शुभकामनाएँ.
priy zakir, yah achchhi pahal hai. lekin dukh isee baat ka hai ki blog jagat me aise-aise log bhi dikhate hai, jinake nimn stareey vicharo par bhi prayojit-si tippaniyaa aa jati hai. shreshth rachnaon par koi dhyan nahi deta. aise me achchhe-vaicharik blogar tak kaise pahucha jay. koi achchha blogar khud saamne aakar aavedan bhi nahi karega. chayan to aayojak hi karen to behatar ho. jaise ravindr prabhat ji ne apne dam par saal bhar ka vishleshan kiya aur jo stariy the, unhe saamane lane ki koshish ki. khair, ek shuruaat hui hai. isaka swagat hai. bhavishy to aur behatar hoga hi.meri bhi shbhkamanaye.
जवाब देंहटाएंअच्छी पहल है. आयोजकों, प्रायोजकों और सभी विजेताओं को अग्रिम शुभकामनाएं!
जवाब देंहटाएंपुरस्कार में एक श्रेणी उन ब्लोगरों की भी हो सकती है क्या जो खुद को नामांकित करके अपने मुंह मियाँ मिट्ठू नहीं बन्ना चाहते हैं. अगर नहीं हुई तो यकीन रखिये की पुरस्कार के असली हक़दार आपकी किसी भी सूची में कहीं नहीं होंगे,
मेरी तरफ से दो नामांकन:
१. श्री ज्ञानदत्त पाण्डेय की मानसिक हलचल
२. श्रीमती लावण्या शाह का अंतर्मन
सराहनीय प्रयास .... शुभकामनाएँ ......
जवाब देंहटाएंअत्यंत सराहनीय प्रयास।
जवाब देंहटाएंबस इतना ध्यान रखें की कोई विवाद खड़ा न हो, जोकि इस तरह के कामों में अक्सर हो जाता है।
शुभकामनाएं।
अच्छा प्रयास यदि विवाद में नहीं उलझा तो ...!!
जवाब देंहटाएंसुन्दर एवं सराहनीय प्रयास
जवाब देंहटाएंबहुत -२ आभार
बहुत अच्छा प्रयास धन्यवाद्
जवाब देंहटाएंसराहनीय कदम,शुभकामनाएं।
जवाब देंहटाएंभई ज्योतिषियों के लिए कोई श्रेणी नहीं है ?
जवाब देंहटाएंअगर होगी भी तो भी क्या फायदा :)
एक अच्छे कार्य के शुभारम्भ के लिए शुभकामनायें !
जवाब देंहटाएंयार जाकिर भाई ,
जवाब देंहटाएंआप ठहरे विज्ञानवादी . काहे आफत , मुसीबत मोल ले रहे हो . सिद्धार्थ जी के इलाहाबादी सम्मलेन का हश्र नहीं देखा ? या ब्लोग्वानी की रेटिंग ? मैं तो कह रहा हूँ की समीर जी की तरह सबका मनोबल ऊँचा रखने के लिए सभी को एक एक झुनझुना पकड़ा दो की भैय्ये लगे रहो ! दे दनादन दे दनादन :)
@ अनोंय्मोउस
भाई , सबसे उबाऊ ,झेलाऊ वगैरह के साथ ही साथ भड़काऊ के लिए मेरा दावा है . ये अलबेला खत्री का नाम कहाँ से आ गया ?
वैसे ब्लॉग पुरातन भ............. से शुरू होने वाले ब्लॉग पर शायद सभी एकमत सहमत हो जाएँ की ' सबसे बड़े उत्तान्पादीय , अपान्वायुवीय , दुर्गन्धमय और दुर्गन्ध विभोर कर देने वाला ' ब्लॉग सम्मान किसे दिया जाये . बस ये भर देख लीजियेगा की दिन होली का हो . ज्यादा दूर भी नहीं है .बस एकाध दो महीना .तब तक आपकी असली वोटिंग भी पूरी हो जायेगी . विश्वास करिए की सिर्फ चंद प्रोफेसनल लोग ही इतनी तालियों की गडगडाहट कर देंगे की ब्लॉग जगत को लगेगा की आज शनिवार है . दिन कोई भी हो . वैसे यह सम्मान भी मुझे ही दे देंगे तो मैं भी खुद ही ताली बजा लूँगा . बहरहाल चलिए कुछ तो माहौल बने वर्ना इतना नीरस लगने लगा है ब्लॉग जगत कि मैं भी आजकल सीरीयसली ब्लॉग जगत छोड़ कर भाग जाने की धमकी देने का मूड बना लेता हूँ कभी कभी .हाँ अगर कभी ' परम आलसी ' या ' निठल्ले ' की कटागरी बने तो गिरिजेश जी तथा अमरजी को पहले ही आऊट कर दीजियेगा :) . ये दोनों ही अपने ब्लोगों के लिए गलत नाम दे सब को गुमराह कर रहे हैं ,लेखन में चाहे कितना ही तत्व हो .और भाई अरविन्द मिश्र जी के बारे में उनके पैसे की गोदौलिया में फ़ोकट की छान ' तरंग ' में आने पर ही लिखूंगा .क्योंकि प्रकांड वनस्पति शास्त्री होने के बावजूद वे सर्वोत्तम ' वनस्पति ' पर होली में भी ' चंद लाईना ' अभी तक नहीं लिखे कभी . और न जाने कितना पशु पक्छी पौधों पुष्पों के बारे में पहेलियाँ बुझवाते रहे जिनको इस जनम में मैं शायद ही बता पाऊँ .
रजनीश जी
जवाब देंहटाएंमैं यह कहना चाहूँगा की आपका यह प्रयास निश्चित ही ब्लोगेर्स में संवेदनशीलता और गंभीरता को बढ़ावा देगा........! बहुत ही सुन्दर आह्वान ईश्वर आपको सफल करे..... !
Rajnish Ji apka ye prayaas bhuat hi kabile tariff hai lekin iska result bina nishpakshtapoorvak hano chahiye.Apka ye prayaas jaroor hi safal hoga.
जवाब देंहटाएंRajnish ji wo mai galti se apne comment me "BHI NISHPAKSHPTAPOORVAK" ki jagha "Bina NishPakshtapoorvak" type kar baitha galti ke liye maafi chata hoo
जवाब देंहटाएंSangeet yani Music par adharit blogs ki aapne koyi sreni nahin banayi hai. Uske liye bhi alag sreni honi chahiye.
जवाब देंहटाएंअच्छा लगा आपका यह प्रयास
जवाब देंहटाएंआपका प्रयास बेहद सराहनिय है , बहुत-बहुत शुभकामनायें
जवाब देंहटाएंregards
कुछ ऐसे ही उत्तम प्रयासों की वर्तमान में जरुरत है. आपने पहल की. इसके लिखे आप बधाई के पात्र हैं.
जवाब देंहटाएंप्रायाजकों की बात कही है तो मैं - भी अंशदान कर सकता हूँ. किसी एक विजेता को .इन डोमेन और होस्टिंग कम से कम तीन साल के लिए देना चाहूँगा.
धन्यवाद!
उत्तम विचार है ।
जवाब देंहटाएंअच्छा प्रयास यदि विवाद में नहीं उलझा तो. नववर्ष आपके और आपके समस्त परिवार के लिए मंगलमय हो ..
जवाब देंहटाएंनव वर्ष की हार्दिक शुभ कामनाए!!!
जवाब देंहटाएंआपका प्रयास सराहनीय है ज़ाकिर भाई।
जवाब देंहटाएं