बाएं से दांए- जाकिर अली रजनीश, डा0 सुधाकर अदीब, श्री अनिल मिश्र 14 सितम्बर 2009, हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित उत्तर प्रदेश ह...
![]() |
बाएं से दांए- जाकिर अली रजनीश, डा0 सुधाकर अदीब, श्री अनिल मिश्र |
14 सितम्बर 2009, हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान, लखनऊ में जाकिर अली "रजनीश" की पुस्तक "हिन्दी में पटकथा लेखन" का लोकापर्ण समारोह भलीभांति सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम संस्थान के निदेशक डा0 सुधाकर अदीब के कर कमलों के द्वारा सम्पन्न हुआ। समारोह में लखनऊ के ब्लॉगर्स की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
"हिन्दी में पटकथा लेखन" फिल्म एवं टेलीविजन लेखन पर केन्द्रित एक शोधपरक पुस्तक है, जिसमें पटकथा लेखन (Script Writing) की बारीकियों को उदाहरण के साथ बताया गया है। 200 पृष्ठों की यह पुस्तक रू० 150.00 में उपलब्ध है, जिसे इच्छुक व्यक्ति विक्रय अधिकारी, उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान, महात्मा गांधी मार्ग, लखनऊ-226002, फोन 0522-2616465 से (अथवा मुझसे 099359-23334 पर) सम्पर्क करके मंगा सकते हैं।
बाएं से दांए- पहली पंक्ति- श्री सर्वत जमाल, सुश्री अलका मिश्रा, श्री महफूज अली
दूसरी पंक्ति-श्री विनय प्रजापति, श्री जीशान हैदर जैदी, श्री सलीम खान
तीसरी पंक्ति- श्री यदुनाथ मुरारी, श्री जाकिर अली रजनीश, श्री गिरेजेश राव
लोकार्पण समारोह के बहाने यशपाल सभागार में लखनऊ के सक्रिय ब्लॉगर्स भी एकत्रित हुए। लखनऊ के ब्लॉगर्स की इतने बडे पैमाने पर यह पहली मुलाकात थी। इस अवसर पर उपस्थित रहने वाले ब्लॉगर्स के नाम हैं- श्री सर्वत एम0 जमाल, श्री गिरिजेश राव, श्री महफूज अली, श्री अमित ओम, श्री जीशान हैदर जैदी, श्री सलीम खान श्री विनय प्रजापति, सुश्री अलका मिश्रा तथा इन पंक्तियों का लेखक जाकिर अली "रजनीश"। हिन्दी दिवस समारोहों की व्यस्तता के चलते लखनऊ के दो अन्य ब्लॉगर सुश्री मीनू खरे एवं सुश्री कंचन सिंह चौहान जी नहीं उपस्थित हो सकीं, पर उन्होंने फोन के द्वारा अपनी शुभकामनाएं पहुंचाईं और अन्य साथी ब्लॉगर्स से न मिल पाने का अफसोस जताया।
इस बैठक के दौरान सर्वत जी ने इस तरह की बैठकों का सिलसिला बढाने का सुझाव रखा, जबकि महफूज का सुझाव था कि साइंस ब्लॉगर्स असोसिएशन की तरह लखनऊ ब्लॉगर्स असोसिएशन का गठन किया जाए। हम लोगों का प्लान था कि कार्यक्रम के बाद कॉफी हाउस में बैठकर थोडी गपशप की जाएगी, पर अचानक मौसम बिगड जाने एवं कार्यक्रम विलम्ब से शुरू होने के कारण ऐसा न हो सका। हाँ, सभी ब्लॉगर्स की यह दिली इच्छा रही कि आगे भी इस तरह के मेल मिलाप के कार्यक्रम होते रहने चाहिए।
![]() |
बाएं से दांए- श्री जीशान हैदर जैदी, श्री सलीम खान, श्री यदुनाथ मुरारी, श्री विनय प्रजापति, श्री जाकिर अली रजनीश, सर्वत जमाल, सुश्री अलका मिश्रा, श्री महफूज अली |
इस कार्यक्रम के कुछ फोटोग्राफ ओम भाई के सौजन्य से यहां पर उपलब्ध हैं।
पुस्तक के विस्तृत विवरण के लिए कृपया यहां पर क्लिक करें।
COMMENTS