नन्हें मुन्नों के लिए रची गयी एक प्रेरक बाल कविता।
खुद को घोड़ों संग देख गदहे ने मुँह को खोला।
भड़क उठे घोड़े जब उसने ढ़ेचूँ - ढ़ेचूँ बोला।
घोड़ों के सरदार ने कहा- सुनिए ओ श्रीमान।
गधा हमारे साथ रहे, ये हम सबका अपमान।
पीला-लाल किए मुँह घोड़े गये रेस से बाहर।
गदहे भैया बड़ी शान से दौड़े पूँछ उठाकर।
हिम्मत हारे नहीं गधे जी मेडल लेकर आए।
झूठी शान दिखाकर घोड़े बेमतलब पछताए।
हिन्दी के अन्य चर्चित बालगीत पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें। |
---|
keywords: hindi poems for kids, hindi poems for children, hindi poems for small children, hindi poems, hindi short poems for kids, hindi poems for school kids, funny hindi poems for kids, hindi kavita for kids,
बहुत सुंदर
जवाब देंहटाएं