रूप तुम्हारा देखूं मन में केवल इतनी इच्छा। टूट रहे हैं बांध असह्य होती जा रही प्रतीक्षा। नयन राह पर लगे हुए हैं हटती नहीं निगाहें। क...
रूप तुम्हारा देखूं मन में केवल इतनी इच्छा।
टूट रहे हैं बांध असह्य होती जा रही प्रतीक्षा।
नयन राह पर लगे हुए हैं हटती नहीं निगाहें।
कब तुमसे मिलवाएंगी मुझको ये सूनी राहें।
और अभी कब तक देनी है मुझको कठिन परीक्षा।
टूट रहे हैं बांध असह्य होती जा रही प्रतीक्षा।
मन मछली सा तड़प रहा कब पाएगा ये राहत।
कानों में रस घोलेगी कब तेरे स्वर की आहट।
दीन हुआ जाता मैं प्रतिपल भाती कोई न शिक्षा।
टूट रहे हैं बांध असह्य होती जा रही प्रतीक्षा।
आओ प्रिय कैसे भी टूटे न ये मेरी आशा।
मन की प्यास बुझाओ पूरी कर दो हर अभिलाषा।
मांग रहा हूं तुमसे मैं सानिध्य लाभ की भिक्षा।
टूट रहे हैं बांध असह्य होती जा रही प्रतीक्षा।
टूट रहे हैं बांध असह्य होती जा रही प्रतीक्षा।
नयन राह पर लगे हुए हैं हटती नहीं निगाहें।
कब तुमसे मिलवाएंगी मुझको ये सूनी राहें।
और अभी कब तक देनी है मुझको कठिन परीक्षा।
टूट रहे हैं बांध असह्य होती जा रही प्रतीक्षा।
मन मछली सा तड़प रहा कब पाएगा ये राहत।
कानों में रस घोलेगी कब तेरे स्वर की आहट।
दीन हुआ जाता मैं प्रतिपल भाती कोई न शिक्षा।
टूट रहे हैं बांध असह्य होती जा रही प्रतीक्षा।
आओ प्रिय कैसे भी टूटे न ये मेरी आशा।
मन की प्यास बुझाओ पूरी कर दो हर अभिलाषा।
मांग रहा हूं तुमसे मैं सानिध्य लाभ की भिक्षा।
टूट रहे हैं बांध असह्य होती जा रही प्रतीक्षा।
A Hindi Poem (Geet) by Zakir Ali 'Rajneesh'
keywords: love poems in hindi, love poems in hindi for her, love poems in hindi for him, love poems in hindi for girlfriend, love poems in hindi for wife
COMMENTS