(यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि मैंने अपने लेखन की शुरूआत कविता से की थी, किन्तु बाद में मुझे कहानियों में ज्यादा मजा आने लगा और फिर मैं ...
(यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि मैंने अपने लेखन की शुरूआत कविता से की थी, किन्तु बाद में मुझे कहानियों में ज्यादा मजा आने लगा और फिर मैं उन्हीं में खोता चला गया। यह कविता भी मेरी शुरूआती दौर में लिखी गयी कविता है, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है।
वैसे मैं आपको बताना चाहूंगा कि मेरी कई कविताएं अफेक्सन म्यूजिक कम्पनी द्वारा जारी आडियो एल्बम में भी शामिल हुई हैं। अगर आपको आडियो एल्बम में रूचि है, तो आप उन्हें यहां पर सुन सकते हैं।)
नहीं चाहिए लड्डू – बर्फी, रसगुल्ला रसदार।
मांग रहा हूं मम्मी तुमसे, सिर्फ ज़रा सा प्यार।
क्रिकेट, गेम वीडियो, कैरम माना बहुत हैं अच्छे।
किन्तु हर समय उनसे ही न घिरे रह सकें बच्चे।
परिवर्तन की चाह लिये मन मेरा रहा निहार।
मांग रहा हूं मम्मी तुमसे, सिर्फ ज़रा सा प्यार।
बहुत पी चुके कोल्ड–ड्रिंक हम, दूध, चाय व कॉफी।
ऊब चुका मन इन चीज़ों से, अब तो दे दो माफी।
प्यासा है मन ज़रा पिला दो तुम स्नेह की धार।
मांग रहा हूं मम्मी तुमसे, सिर्फ ज़रा सा प्यार।
माना तुमको भी घर आफिस में है दिन भर खटना।
लेकिन मेरे कोमल मन का है अब मुश्किल बचना।
चीख रहा बचपन, बस्ते का बढ़ता जाता भार।
मांग रहा हूं मम्मी तुमसे, सिर्फ ज़रा सा प्यार।
मांग रहा हूं मम्मी तुमसे, सिर्फ ज़रा सा प्यार।
क्रिकेट, गेम वीडियो, कैरम माना बहुत हैं अच्छे।
किन्तु हर समय उनसे ही न घिरे रह सकें बच्चे।
परिवर्तन की चाह लिये मन मेरा रहा निहार।
मांग रहा हूं मम्मी तुमसे, सिर्फ ज़रा सा प्यार।
बहुत पी चुके कोल्ड–ड्रिंक हम, दूध, चाय व कॉफी।
ऊब चुका मन इन चीज़ों से, अब तो दे दो माफी।
प्यासा है मन ज़रा पिला दो तुम स्नेह की धार।
मांग रहा हूं मम्मी तुमसे, सिर्फ ज़रा सा प्यार।
माना तुमको भी घर आफिस में है दिन भर खटना।
लेकिन मेरे कोमल मन का है अब मुश्किल बचना।
चीख रहा बचपन, बस्ते का बढ़ता जाता भार।
मांग रहा हूं मम्मी तुमसे, सिर्फ ज़रा सा प्यार।
हिन्दी के अन्य चर्चित बालगीत पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें। |
---|
Dear Zakir
जवाब देंहटाएंHow are you. Anything special happening there? I am fine. Please do write to me.
Shamim
New Delhi
चीख रहा बचपन, बस्ते का बढ़ता जाता भार।
जवाब देंहटाएंमांग रहा हूं मम्मी तुमसे, सिर्फ ज़रा सा प्यार।
बढ़िया है ...बधाई