(हालांकि मैं स्वयं को एक लेखक के रूप में पहचाना जाना ज्यादा पसंद करता हूं। पर सत्य यह है कि मैंने अपने लेखन के शुरूआती दौर में ढ़ेर सारी कव...
(हालांकि मैं स्वयं को एक लेखक के रूप में पहचाना जाना ज्यादा पसंद करता हूं। पर सत्य यह है कि मैंने अपने लेखन के शुरूआती दौर में ढ़ेर सारी कविताएं भी लिखी हैं। यह भी उन्हीं में से एक है। शायद आपको पसंद आए।
वैसे मैं आपको बताना चाहूंगा कि मेरी कुछ कविताएं आडियो एल्बम में भी शामिल हुई हैं। अगर आपको बाल कविताओं के आडियो एल्बम में रूचि हो, तो आप इस लिंक का उपयोग करके उसके बारे में जान सकते हैं।)
keywords: bal kavita, bal kavita in hindi, bal kavita in hindi on school bag, bal kavitayen, balgeet hindi kavita, balgeet rhymes in hindi, balgeet hindi lyrics, balgeet hindi kavitayein,
वैसे मैं आपको बताना चाहूंगा कि मेरी कुछ कविताएं आडियो एल्बम में भी शामिल हुई हैं। अगर आपको बाल कविताओं के आडियो एल्बम में रूचि हो, तो आप इस लिंक का उपयोग करके उसके बारे में जान सकते हैं।)
मन करता है तितली के पीछे मैं दौड़ लगाऊं।
चिडियों वाले पंख लगाकर अम्बर में उड़ जाऊं।
साईकिल लेकर जा पहुंचूं मैं परी–लोक के द्वार।
कब तक मैं ढ़ोऊंगा मम्मी, यह बस्ते का भार?
कर लेने दो मुझको भी थोड़ी सी शैतानी।
मार लगाकर मुझको, मत याद दिलाओ नानी।
बिस्किट टॉफी के संग दे दो, बस थोड़ा सा प्यार।
कब तक मैं ढ़ोऊंगा मम्मी, यह बस्ते का भार?
-X-
-X-
हिन्दी के अन्य चर्चित बालगीत पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें। |
---|
COMMENTS