हिन्दी वेब - हिंदी की उत्कृष्ट सामग्री को एक जगह प्रदर्शित करने वाली गूगल डायरेक्ट्री।
ऑनलाइन हिन्दी कंटेंट को बढ़ावा देने के लिए गूगल काफी समय से प्रयासरत है। इसके लिए वह काफी समय से गम्भीर ब्लॉगर्स से सम्पर्क करके उनकी समस्याओं को जानने का प्रयत्न कर रहा है। इसमें एक ओर निजी भेंट के साथ-साथ, टेलीफोनिक संपर्क भी किये जा रहे हैं, तो दूसरी ओर 'Hindi Enthusiasts' जैसे समूह बनाकर उनकी समस्याओं के बारे में जानने और उनके निवारण के प्रयास भी हो रहे हैं। निजी भेंटों में जहां गूगल के प्रतिनिधि लखनऊ सहित अनेक शहरों में जाकर ब्लॉगर्स से मिल रहे हैं, वहीं उसके बाद भी वे लगातार ईमेल एवं टेलीफोनिक सम्पर्क के द्वारा भी सुझाव प्राप्त कर रहे हैं।
इन्हीं मुलाकातों और बातों का नतीजा था कि गूगल ने पिछले दिनों 'Hindi Enthusiasts' ग्रुप की शुरूआत की। इस समूह के द्वारा गूगल टीम ने हिन्दी सम्बंधी एसईओ के लि 'हैंगआउट ऑन एयर' का भी आयोजन किया था, जो काफी सराहा गया है।
ब्लॉगर्स से मिले फीडबैक के आधार पर गूगल ने हिन्दी कंटेंट को बढ़ावा देने के लिए एक अन्य कदम 'हिन्दी वैब' के रूप में बढ़ाया है, जो एक डायरेक्ट्री के रूप में है। यहां पर हिन्दी में उपलब्ध स्तरीय कंटेंट को एक जगह पर लिंकित किया जाएगा। यह प्रयास अभी आरंभिक अवस्था में है। इस डायरेक्ट्री में निम्नांकित श्रेणियां बनाई गयी हैं, जिसके अन्तर्गत ब्लॉग और वेबसाईट को संजोया जाएगा:
2. संगीत और मनोरंजन
3. शिक्षा और ज्ञान
4. व्यंजन
5. फैशन और सौन्दर्य
6. यात्रा
7. टेक्नोलॉजी
8. स्वास्थ्य
9. शायरी कविता और चुटकुले
10. नौकरी और करियर
11. भक्ति
12. पुस्तकें और पत्रिकाएं
जैसा कि मैंने ऊपर बताया यह परियोजना अभी शुरूआती अवस्था में है, इसलिए इसमें ज्यादातर अभी समाचार पत्रों के लिंक ही लगाए गये हैं। इस डायरेक्ट्री में 'शिक्षा और ज्ञान' श्रेणी में 'साइंटिफिक वर्ल्ड' (http://me.scientificworld.in/) के साथ-साथ 'सामान्य ज्ञान क्विज' (http://agoodplace4all.com/), 'अच्छी खबर' (http://www.achhikhabar.com/) और 'सामान्य ज्ञान' (http://generalknowindia.blogspot.com/) ब्लॉग जोड़े गये हैं तथा 'शायरी कविता और चुटकुले' श्रेणी में 'हिन्दी साहित्य मार्गदर्शन' (http://www.hindisahityadarpan.in/), ब्लाॅग सम्मिलित ब्लॉग है। इन ब्लॉगों में 'साइंटिफिक वर्ल्ड' को छोड़कर अन्य सभी ब्लाॅग में सामान्य ज्ञान से सम्बंधित जानकारियों/प्राचीन साहित्य की चर्चित रचनाओं अथवा प्रेरक घटनाओं को प्रकाशित किया जाता है। इस तरह से देखा जाए तो मौलिक ब्लॉगिंग के नज़रिए से 'साइंटिफिक वर्ल्ड' हिन्दी का पहला ब्लॉग बन गया है, जिसे 'हिन्दी वैब' में जगह प्राप्त हुई है। :)
'हिन्दी वैब' को लेकर ब्लॉग जगत में काफी खलबली मची हुई है। क्योंकि सभी लोगों की यही हार्दिक इच्छा है कि उनका ब्लॉग भी इस डायरेक्ट्री में जगह पाए। यह एक तरह का विशिष्ट सम्मान है। क्योंकि इससे एक तो लोगों को गर्व के साथ बताया जा सकेगा कि देखो मेरे ब्लॉग को गूगल ने अपनी साइट में जगह दी है। और दूसरा उस डायरेक्ट्री के द्वारा ब्लॉग को बेशुमार ट्राफिक (जो वाकई शानदार है), भी प्राप्त होगा, जो ब्लॉग की जिंदगी में चार चांद लगा देगा।
'हिन्दी वैब' निश्चय ही गूगल का एक सराहनीय प्रयास है, जो हिन्दी ब्लॉगिंग के लिए संजीवनी का काम कर सकता है। इसके लिए सर्म्पूण गूगल टीम बधाई की पात्र है।
आशा है जल्द ही गूगल का यह प्रोजेक्ट अपनी सम्पूर्णता को प्राप्त कर लेगा और इसमें हिन्दी के समस्त उपयोगी ब्लॉग्स को जगह प्रदान की जाएगी।
keywords: hindi website directory, hindi blog directory, hindi web directory, google directory, google hindi directory, best hindi websites
बधाई हो..
हटाएंआपने सही कहा कि हर लेखक की इच्छा होती है कि उसका कार्य सराहा जाए और उसे एक अच्छा प्लेटफार्म मिले। एक बार पुनः बधाई..
वाह बढिया कार्य है तो हमारा ब्लोग कैसे शामिल होगा ये भी बताइये
हटाएंवंदना जी, गूगल टीम लगातार उन ब्लॉगों को देखती रहती है, जो उपयोगी सामग्री का प्रकाशन करते हैं, नियमित हैं और जिन पर अच्छा ट्राफिक है। उनकी टीम इस बारे में काफी समय से सक्रिय है। सम्भवत: उसी टीम की रिपोर्ट के आधार पर ब्लॉगों का चयन किया जाएगा। वैसे हिन्दी वेब में फूटर में 'प्रकाशको के लिए जानकारी' टैब दिया गया है, जिसमें अपना ब्लाॅग जमा करने की प्रक्रिया भी बताई गयी है।
हटाएंआपकी यह उत्कृष्ट प्रस्तुति कल शुक्रवार (07.11.2014) को "पैगाम सद्भाव का" (चर्चा अंक-1790)" पर लिंक की गयी है, कृपया पधारें और अपने विचारों से अवगत करायें, चर्चा मंच पर आपका स्वागत है।
हटाएंबहुत ही स्वागतयोग्य पहल , गूगल को हिंदी भाषियों का शुक्रिया और आपको बहुत बहुत धन्यवाद इस अनमोल जानकारी को साझा करने के लिए, ज़ाकिर भाई
हटाएंWakai bahut badhiya kadam badhaya hai google ne..badhai
हटाएंबहुत ही अच्छा धन्यवाद हमारी भी एक साईट है हिंदी में http://templesinindia.in/
हटाएंjinake hothon pe hansi paanv me chhale honge ,han vahi log tere chahane vale honge .
हटाएंसराहनिय प्रयास...
हटाएंgreat !
हटाएंIt is applaudable decision which has taken by the google. It is helpful for all the hindi users.
हटाएंThanks for this great post. Its super helpful for the noobs like me
हटाएं