न-न, कन्फ्यूजियाइए नहीं। ई महफूज़ भाई इस्टाइल भिड़ण्त नहीं, सिम्पल ब्लॉगर मीट है, जो ल खनऊ ब्लॉगर्स एसोसिएशन और साइंस ब्लॉगर्स असोसिएश...

अब आप ये भी पूछेंगे ही कि इस भिड़ण्त का उद्देश्य क्या है भाई? आखिर कौन सी खुशी में ई प्रोग्राम रखा जा रहा है? हाँ, तो ई जानना आपका नैतिक और जन्मसिद्ध अधिकार है, इस नाते हम भी आपको बताने में पीछे नहीं हटेंगे।
दरअसल मुआमला ये है कि लखनऊ में इन दिनों मोती महल लॉन में मत्स्य मेला-2010 का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले की आयोजन कमेटी में डा0 अरविंद मिश्र जी भी शामिल हैं। तो वे उस आयोजन को सफल बनाने के लिए 27 तारीख से लखनऊ में पधारे हुए हैं। तो उनके स्वागत में और लखनऊ के ब्लॉगरॉन को एक जगह एकत्रित करने के लिए ये बैठका जुटाया जा रहा है।
अब आते हैं मुद्दे की बात, यानी कि ये बैठका कब हो रहा है और कहां हो रहा है। तो आप इसे नोट कर लीजिए कि ये बैठका गोखले मार्ग स्थित एन0बी0आर0आई0 के गेस्ट हाउस में प्रस्तावित है और उसकी तारीख है 30 जनवरी। समय रखा गया है, शाम के 06 बजे का। हाँ, तो आपको कोई दिक्कत तो नहीं होगी न? इसीलिए हम आपका इंतजार करेंगे।
बैठका में पूर्व में अनुमति देने वालों में जीशान भाई, गिरिजेश भाई, महफूज भाई, रवीन्द्र भाई अरे वही परिकल्पना वाले और यह नाचीज शामिल हैं। लगे हाथ आपको बताते चलें कि अपने सलीम भाई भी वहाँ आ रहे हैं। न-न, आप उसकी चिंता न करें, वहाँ किसी प्रकार की भिड़ण्त नहीं होगी, इसका जिम्मा मेरा है। तो अगर आप लखनऊ में हैं, ब्लॉग लिखने के कीड़े पाल रखे हैं और दूसरों के कीड़ों से अपनों की तुलना करना चाहते हैं, तो आप इस भिड़ण्त सॉरी चिट्ठाकार बैठका में सादर आमंत्रित हैं। और हाँ, अगर आप आ रहे हों, तो मेरे फोन नं0 9935923334 पर पूर्व सूचना अवश्य दे दें। अरे भई, आपके स्वागत का इंतजाम भी तो करना रहेगा न। हाँ, तो फिर देर किस बात की? मैं आपके फोन का इंतजार कर रहा हूँ।
-----------------------------------------
साथियो, खेद के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि अपरिहार्य कारणवश यह बैठक स्थगित करनी पड़ी है। इस निर्णय के लिए हमें खेद है। आशा है जल्दी ही यह बैठक बुलाई जाएगी, तब लखनवी ब्लॉगर्स की सार्थक बैठक का आनन्द लिया जाएगा।
असली भिडण्त होगी क्या?
जवाब देंहटाएंआप सभी लखनऊ के चिट्ठाकारों से निवेदन है कि ज़ाकिर भाई के इस आमंत्रण में ज़रूर शरीक़ हो!!! इंशा अल्लाह मैं ज़रूर पहुंचूंगा !!!
जवाब देंहटाएंमुक्कालात के लिए शुभकामनाएं...अरे सॉरी-सॉरी मुलाकात के लिए...
जवाब देंहटाएंजय हिंद...
आयोजन सफल हो , सार्थक हो इसके लिये अग्रिम शुभकामनायें
जवाब देंहटाएंआयोजन के लिए शुभकामनाएं...
जवाब देंहटाएंये तो सुन्दर बात है। मिल बैठ कर बातचीत होती रहनी चाहिए, नई राहें, नए विचार जन्म लेते हैं।
जवाब देंहटाएंहम इस ब्लोगर मीट की सफलता के लिये कामना करते हैं!
जवाब देंहटाएंमूल्यपरक चर्चा की अपेक्षा ।
जवाब देंहटाएंआभार ।
all the best
जवाब देंहटाएंइतने धुरंधर मिल बैठेंगे तो कुछ तो होगा ही अनोखा ।
जवाब देंहटाएंप्रतीक्षा !!
nice
जवाब देंहटाएंशुभकामनाएँ
जवाब देंहटाएंबैठक के लिए अग्रिम शुभ कामनाएँ
जवाब देंहटाएंशुभ कामनाएँ..
जवाब देंहटाएंइसके लिए शुभ कामनाएँ.
जवाब देंहटाएंमेरी शुभकामनाएँ.
जवाब देंहटाएंअफ़सोस यह मीटिंग नहीं हो सकी .......
जवाब देंहटाएं